Shuru
Apke Nagar Ki App…
अपने-अपने सवांग को फोन कर दीजिए की नवंबर के बाद उन सभी को मजबूरी में बिहार से बाहर मजदूरी करने के लिए वापस नहीं जाना पड़ेगा..! #Bihar #PrashantKishor #jansuraajparty #bby #shorts #majduri #rojgar #viralreels #reels #viral #kamod
कामोद कुमार (जन सुराज "वाहिनी")
अपने-अपने सवांग को फोन कर दीजिए की नवंबर के बाद उन सभी को मजबूरी में बिहार से बाहर मजदूरी करने के लिए वापस नहीं जाना पड़ेगा..! #Bihar #PrashantKishor #jansuraajparty #bby #shorts #majduri #rojgar #viralreels #reels #viral #kamod
More news from Muzaffarpur and nearby areas
- सोना ♥️♥️💔💔😅😅😅😆😆😂1
- Post by Vijay studio sarai4
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Samastipur Bihar1
- *आपकी पूंजी, आपका अधिकार" जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEAF) जागरूकता एवं निपटान कार्यक्रम।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) किशनगंज 19 दिसंबर 2025 किशनगंज:-जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEAF) के अंतर्गत आपकी पूंजी, आपका अधिकार-जागरूकता एवं निपटान कार्यक्रम आज दिनांक 19 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे, महानंदा सभागार, जिला समाहरणालय परिसर, किशनगंजमें सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम लीड डिस्ट्रिक्ट बैंक- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) श्री अभिषेक के माध्यम से जिलाधिकारी, किशनगंज श्री विशाल राज के समग्र मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।उद्घाटन एवं शुभारंभ-कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन उप विकास आयुक्त, किशनगंज श्री प्रदीप कुमार झा द्वारा, एलडीएम श्री अभिषेक, श्री विवेक रंजन, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक तभा वरिष्ठ उप समाहर्ता श्रीमती श्रीती कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में एलडीएम श्री अभिषेक द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा उन्होंने DEAF अभियान के उद्देश्य, दायरे एवं महत्व पर विस्तार में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य निष्क्रिय एवं दावा-रहित जमा राशियों की पहचान कर उन्हें उनके वास्तविक हकदारों तक पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप में पहुंचाना है।इसके पश्चात कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ वित्त मंत्रालय के अधीन वित्तीय सेवा विभाग के माध्यम से प्रसारित माननीय प्रधानमंत्री जी के वीडियो संदेश के साथ किया गया।DEAF जागरूकता पुस्तिका का विमोचन-DEAF जागरूकता पुस्तिका का संयुक्त रूप से विमोचन उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा, एलडीएम श्री अभिषेक, एवं वरीय उप समाहर्ता श्रीमती श्रीती कुमारी द्वारा किया गया, जो प्रशासन एवं बैंकिंग तंत्र की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।जिलाधिकारी का संदेश- अपने संदेश में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि आपकी पूंजी, मेरा अधिकार" DEAF अभियान नागरिकों के वित्तीय अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सरकारी एवं जमाकर्ताओं की धनराशि निष्क्रिय न रहकर उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी बैंकों एवं विभागों को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।माननीय उप विकास आयुक्त का संबोधन-अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा ने माननीय प्रधानमंत्री के संदेश को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकारी एवं सार्वजनिक धन का अनावश्यक रूप में संचित रहना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बैंकों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए अधिकतम DEAF निपटान सुनिश्चित करने का आहवान किया।मुख्य निपटान एवं उपलब्धियों-कार्यक्रम के दौरान-54,53,516/-की राशि का चेक, जो परियोजना पदाधिकारी, जिला डेयरी, विहार सरकार से संबंधित था, एलडीएम श्री अभिषेक द्वारा माननीय जिलाधिकारी श्री विशाल राज को सौंपा गया।माननीय उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित चेक जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रदान किया गया।इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ₹1.5 करोड़ से अधिक की DEAF राशि का सफल निपटान किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी, संस्थागत एवं विभागीय खाते सम्मिलित रहे। बैंक-वार सहभागिता-भारतीय स्टेट बैंक की ओर से श्री विवेक रंजन, मुख्य प्रबंधक, तथा श्री सौरभ शेखर, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, कटिहार उपस्थित रहे।श्री अनिकेत आनंद, शाखा प्रबंधक, पश्चिम पल्ली शाखा, ने सर्वाधिक मूल्य वाले सरकारी खाते के निपटान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भारतीय स्टेट बैंक, ठाकुरगंज शाखा ने प्रखंड विकास कार्यालय, ठाकुरगंज से संबंधित DEAF निधि का सफल निपटान किया।ऑफ बड़ौदा, किशनगंज- 14 खाते, कुल राशि ₹ ।। लाख, शाखा प्रमुख श्री विशाल कुमार के प्रयास से।बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक खाते, कुल राशि ₹ 41,713/-, शाखा प्रबंधक श्री आनंद कुमार सिन्हा द्वारा।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2 खाते, कुल राशि ₹ 3,65,000/-, शाखा प्रबंधक श्री सुधांशु कुमार द्वारा।इंडियन बैंक - 7 खाते, कुल राशि ₹ 39,70,003/-, शाखा प्रबंधक श्री महमूद आलम द्वारा।उपस्थिति एवं सहभागिता-इस कार्यक्रम में जिले के सभी वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, लाभार्थी नागरिक, तथा सामान्य जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सभी चेकों का वितरण उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा, एलडीएम श्री अभिषेक, तथा वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती श्रीती कुमारी (बैंकिंग) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उपस्थित लाभार्थियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों ने अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए।समापन-कार्यक्रम के अंत में एलडीएम श्री अभिषेक ने जिला प्रशासन, सभी वित्तीय संस्थानों, विभागों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए DEAF अभियान को जन-आंदोलन के रूप में सफल बनाने का आह्वान किया तथा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।1
- दरभंगा में भागपा (माले) खेमस का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गरीबों पर बुलडोजर राज बंद करें प्रशासन। Darbhanga Tak1
- बांग्लादेश में अशांति और भारत विरोधी हिंसा — भारतीय मिशनों को निशाना, सुरक्षा अलर्ट और सवालों का तूफ़ान” #IndiaBangladeshTension #IndianMissionThreat #DhakaProtests #BangladeshViolence #IndianAssistantHighCommission #SecurityAlert #MEA #DiplomaticTension #IndiaForeignPolicy #IndoBangladeshRelations #ProtestViolence #IndianEmbassySafety #AntiIndiaProtest #SheikhHasinaTension #IndianDiplomacy #InternationalSecurity1
- Post by Vijay studio sarai4