पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी *किसी ने नहीं सुना उसका दर्द, फांसी के फंदे ने तोड़ दिया पूरा परिवार* बाराबंकी। ग्राम मंजीठा क्षेत्रअंतर्गत गांव देवकाह एक २० वर्षी लड़का जिसका नाम शिवम रावत स्वर्गीय विलास रावत आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला शव गांव वालों ने देखा तो गांव के बाहर आम के पेड़ लटकता परिवार के साथ जिंदगी गुज़ार रहा एक 20 वर्षीय युवक रात के सन्नाटे में ज़िंदगी से हार गया। किसी को कुछ कहे बिना, किसी से दर्द बांटे बिना, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह हुई तो घर से बाहर सोच के लिए निकले लोग नहीं, पूरा गांव सदमे में था। सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मंजीठा पास देवकाह निवासी शिवम रावत स्वर्गीय विलास रावत गांव मैं रहता था माता भाई के साथ। बीती रात अज्ञात कारणों से उसने घर के बाहर आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। भोर होते ही जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो घर में चीख-पुकार मच गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां का और बहन का रो-रो कर बुरा हाल था छोटा भाई अंकित रावत चाचा मनोज रावत की बिलखती आवाज़ ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। कुछ ही देर में गांव के लोग जुट गए, हर चेहरा गम और सवालों से भरा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन पीछे छूट गया है एक उजड़ा हुआ परिवार, और कई ऐसे सवाल जिनका जवाब शायद कभी न मिले।
पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी *किसी ने नहीं सुना उसका दर्द, फांसी के फंदे ने तोड़ दिया पूरा परिवार* बाराबंकी। ग्राम मंजीठा क्षेत्रअंतर्गत गांव देवकाह एक २० वर्षी लड़का जिसका नाम शिवम रावत स्वर्गीय विलास रावत आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला शव गांव वालों ने देखा तो गांव के बाहर आम के पेड़ लटकता परिवार के साथ जिंदगी गुज़ार रहा एक 20 वर्षीय युवक रात के सन्नाटे में ज़िंदगी से हार गया। किसी को कुछ कहे बिना, किसी से दर्द बांटे बिना, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह हुई तो घर से बाहर सोच के लिए निकले लोग नहीं, पूरा गांव सदमे में था। सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मंजीठा पास देवकाह निवासी शिवम रावत स्वर्गीय विलास रावत गांव मैं रहता था माता भाई के साथ। बीती रात अज्ञात कारणों से उसने घर के बाहर आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। भोर होते ही जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो घर में चीख-पुकार मच गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां का और बहन का रो-रो कर बुरा हाल था छोटा भाई अंकित रावत चाचा मनोज रावत की बिलखती आवाज़ ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। कुछ ही देर में गांव के लोग जुट गए, हर चेहरा गम और सवालों से भरा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन पीछे छूट गया है एक उजड़ा हुआ परिवार, और कई ऐसे सवाल जिनका जवाब शायद कभी न मिले।
- साधु संतों के अपमान पर उग्र सांसद ने भाजपा सरकार को भारतीय इतिहास में सबसे भ्रष्ट कहा #up140035575 #mohitkumarbababbk #janwartanews241
- *ब्रेकिंग न्यूज* *रात के अंधेरे में चल रहा प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा* *वन रेंज मलिहाबाद के अंतर्गत जिम्मेदारों की सह पर चल रहा प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा।* *रात होते ही वन रेंज मलिहाबाद के अंतर्गत गरजने लगती है पेड़ काटने वाली इलेक्ट्रिक मशीन।* *सूत्र में मंदिर के पास चल रहा अवैध कटान* *गौंदा के खड़वा गांव में चल रहा अवैध कटान* *ताजा मामला वन रेंज मलिहाबाद में गौशाला रोड पर कहा से आ रही अवैध लकड़ी* *रात के अंधेरे में चल रहा प्रतिबंधित पेड़ों का कटान।* *इस संबंध में वन दरोगा तहरीर ने वही रटा रटाया जवाब दिया कि पता कर रहे हैं।*1
- संयुक्त जनादेश पार्टी को मिली नई मजबूती संयुक्त जनादेश पार्टी द्वारा जलीस अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उत्साह का माहौल है। पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया कि जलीस अहमद के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी तथा अल्पसंख्यक समाज की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और रोजगार से जुड़ी आवाज़ को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जलीस अहमद को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वे समतावादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए संगठन को प्रदेशभर में सशक्त करेंगे।1
- आज व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल से किया खास बात1
- एंटी करप्शन टीम ने थाना बदोसराय के दरोगा को 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार1
- लखनऊ: LDA जोन-4 में अवैध निर्माण को मिल रहा संरक्षण? जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह पर लगे गंभीर आरोप लखनऊ, 19 जनवरी 2026: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अभियान के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। LDA प्रवर्तन जोन-4 के अंतर्गत बी-56, कपूरथला रोड, सेक्टर बी, अलीगंज में नियम-विरुद्ध निर्माण कार्य खुलेआम जारी है। आरोप है कि जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह के संरक्षण में यह अवैध निर्माण हो रहा है, जबकि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सूत्रों के मुताबिक, इस निर्माण में LDA के नियमों और कानूनों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह से कई बार शिकायत की, लेकिन निर्माण कार्य रुकने के बजाय और तेजी से जारी है। यह मामला LDA उपाध्यक्ष के अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सीधी चुनौती देता नजर आ रहा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रभाकर सिंह खुद इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं। कपूरथला रोड पर पहले से ही दर्जनों अवैध निर्माण मौजूद हैं, जिन्हें सील किया जा चुका है और ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित हो चुके हैं। लेकिन इन पर कोई अमल नहीं हो रहा। अब एक और अवैध निर्माण को संरक्षण दिए जाने से सवाल उठ रहे हैं कि जोन-4 की प्रवर्तन टीम और प्रभाकर सिंह LDA उपाध्यक्ष को खुली चुनौती क्यों दे रहे हैं? क्या इसकी वजह कोई विशेष मेहरबानी है? स्थानीय लोगों का कहना है कि बी-56, कपूरथला रोड पर हो रहा यह निर्माण न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि शहर की योजनाबद्ध विकास को भी प्रभावित कर रहा है। स्थानीय निवासी राजेश सिंह ने बताया, “हमने कई बार LDA अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार बहाने बनाए जाते हैं। प्रभाकर सिंह और उनकी टीम इस निर्माण पर क्यों मेहरबान हैं, यह समझ से परे है।” LDA के हालिया अभियानों को देखें तो प्राधिकरण अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में जोन-4 की टीम ने विभिन्न इलाकों में दर्जनों अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की हैं। लेकिन इस विशेष मामले में चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। क्या मंडलायुक्त और LDA उपाध्यक्ष इस पर संज्ञान लेंगे या अवैध निर्माणों को यूं ही फलते-फूलते देखते रहेंगे?1
- लखनऊ बीकेटी तहसील क्षेत्र महिगवां थाना क्षेत्र में सरकारी तालाब 3 दिन खोदा गया, जिसमें लगभग 70 डंपर मिट्टी निकाल कर बेच दी गई,वहीं इसमें क्षेत्रीय लेखपाल जो वहां पर तैनात है उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की, स्थानीय पुलिस ने भी ध्यान नहीं दिया, तीन दिनों तक रात भर कर डंपर से मिट्टी ढोते रहे,आखिर राजस्व को चुना क्यों लगाया जा रहा है , तहसीलदार शरद सिंह व एसडीएम इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं , बीकेटी क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी खनन दिन रात किया जा रहा है। पीयूष द्विवेदी1
- लखनऊ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर 3 जनवरी की रात 9 बजे पति के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंची थीं नेहा रात होने के चलते कागज़ात और सुरक्षा कारणों से पुलिस ने लौटाया था 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी पर रोक पहलगाम आतंकी हमले के बाद कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट का मामला हजरतगंज थाने में FIR दर्ज, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द प्रभावित करने का आरोप1
- भाजपा की कार्यशैली व रणनीति को लेकर आज व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल से किया खास बात1