समाज सेवक ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर बढ़ाया मनोबल घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के नवेडी गांव में ऊंची कूद व लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना अपना प्रदर्शन किया जिसमें विजयी होने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जीतू यादव समाज सेवक ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के उपलब्ध में चौबेपुर जिला पंचायत क्षेत्र में किया गया पहुंचे समाज सेवक जीतू यादव ने फीता काटकर विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार दिया। प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पुरस्कार वितरित किए। जिसमे प्रथम विजेता सनी यादव (अयोध्यापुर) दूसरा विजेता आलोक चौबेपुर तीसरा विजेता मिल्खा सिंह (न्योहरा पारा) रहे इस मौके पर उनकी पूरी टीम भी उपस्थित रही जिसके मुख्य रूप से नाना बल्लाहन.द्रवीन पाल. पंकज पाल. शुभम पाल. नीशू पाल. हर्षित अवस्थी अनुपम सचान. नवल यादव.आर्यन यादव. संदीप अभिषेक. अमोल. रेहान. साथ ही क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
समाज सेवक ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर बढ़ाया मनोबल घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के नवेडी गांव में ऊंची कूद व लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना अपना प्रदर्शन किया जिसमें विजयी होने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जीतू यादव समाज सेवक ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के उपलब्ध में चौबेपुर जिला पंचायत क्षेत्र में
किया गया पहुंचे समाज सेवक जीतू यादव ने फीता काटकर विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार दिया। प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पुरस्कार वितरित किए। जिसमे प्रथम विजेता सनी यादव (अयोध्यापुर) दूसरा विजेता आलोक चौबेपुर तीसरा विजेता मिल्खा सिंह (न्योहरा पारा) रहे इस मौके पर उनकी पूरी टीम भी उपस्थित रही जिसके मुख्य रूप से नाना बल्लाहन.द्रवीन पाल. पंकज पाल. शुभम पाल. नीशू पाल. हर्षित अवस्थी अनुपम सचान. नवल यादव.आर्यन यादव. संदीप अभिषेक. अमोल. रेहान. साथ ही क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
- गुरुत्वाकर्षण का अनुभव1
- कानपुर देहात के शिवली थाना अंतर्गत अरुणा देवी 85 वर्ष की वृद्ध महिला है उनकी कुछ जमीन का विवाद था जिसके बाद उन्होंने माती कलेक्ट्रेट मे वाद दाखिल किया था इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मुझे सुने एकपक्षीय आदेश दे दिया गया। उस आदेश के बाद 12-12-2025 को फिर से उस आदेश के खिलाफ उन्होंने अर्जी दाली लेकिन इस बीच पुलिस को मिलाकर दूसरा पक्ष कब्जा करने पर तुला है। दूसरा पक्ष उपद्रवी है हम उनसे लड़ नहीं सकते इसका फायदा उठा रहे। बुजुर्ग महिला और परिवार का कहना है कि इस मामले पर एक विधायक उनके खिलाफ पैरवी कर रहे है इसलिए कोई सुनने को तैयार नही है नोट - बच्चे इस वीडियो सेदूर रहे। #viral #public #uppolice #breaking1
- प्रदूषण को लेकर एयर प्यूरीफायर का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।https://www.facebook.com/share/r/17heZJDiaF/ वहीं दिल्ली मे AQI 400 के पार पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP के सबसे सख्त चरण-4 को लागू कर दिया है। #Delhi #NCR #pollution #AQI #AirPollution #airpollutioncontrol #AirPollutionCrisis #AirPollutionAlert #airpollutionnews @topfans1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड घाटमपुर, 9235546395,87074333291
- रील बनाने और रौब झाड़ने के चक्कर में क्या यूपी पुलिस अपनी जिम्मेदारियां भूलती जा रही है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वर्दी की गरिमा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कानून व्यवस्था संभालने की जगह कुछ पुलिसकर्मी कैमरे के सामने रील और दबदबे का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे मामलों ने आम लोगों के मन में पुलिस की गंभीरता और कार्यशैली को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सवाल यही है—क्या वर्दी अब सेवा के लिए है या सोशल मीडिया शो के लिए?1
- UP, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर #RPF सोमवार को 12311 कालका मेल में चेकिंग कर रही थी, तभी जनरल कोच में एक युवक के झोले से ₹38 लाख मिले। फतेहपुर के किराना व्यापारी का यह रुपया कानपुर में डिलिवर किया जाना था।1
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक आज तीसरा दिन हो गया है आशाओं की अनशन का पल्स पोलियो का कार्य भी रुका हुआ पड़ा है1
- 🙏🚩श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग🙏🚩1