Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ganesh nirmalkar
More news from Mandla and nearby areas
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1
- 🔴 जबलपुर में सराफा कारोबारी से बड़ी लूट दुकान बंद कर बेटे के साथ घर जाते वक्त हमला, जेवरात से भरे 3 बैग लूटे 📍 जबलपुर | पनागर थाना क्षेत्र जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ सराफा कारोबारी और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर जेवरात से भरे तीन बैग लूट लिए गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? पनागर मेन रोड स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी मंगलवार रात करीब 8 से 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से बेटे संभव सोनी के साथ घर जयप्रकाश नगर जा रहे थे। जैसे ही दोनों सड़क किनारे एक गली में मुड़े, तभी तीन बिना नंबर की बाइकों पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। --- 🔫 कट्टा अड़ाकर किया हमला बदमाशों ने पहले कट्टा तानकर पिता-पुत्र को रोका। व्यापारी द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे की बट से सुनील सोनी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद चाकू से पिता और बेटे दोनों पर हमला किया गया। लहूलुहान हालत में दोनों को सड़क पर छोड़कर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात से भरे तीन बैग लेकर फरार हो गए। --- 🚑 हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। --- 👀 प्रत्यक्षदर्शी का बयान एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना से पहले 4 से 5 लोग तीन बाइकों के साथ करीब आधे घंटे तक सड़क पर खड़े थे। उन्हें अंदेशा नहीं हुआ कि वे किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। अचानक व्यापारी की “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनाई दी, और बदमाश कट्टे की बट से हमला करते नजर आए। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह और टीआई विपिन ताम्रकार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए लूटे गए जेवरात की कीमत का आकलन अभी नहीं हो सका है। --- ❓ उठते सवाल क्या सराफा कारोबारियों की सुरक्षा पर्याप्त है? बदमाशों को पहले से व्यापारी की जानकारी कैसे मिली? बिना नंबर की बाइक से आए आरोपी कब तक पकड़ में आएंगे? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1
- दिनांक 16.12.25 थाना बिरसा क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार पशु तस्करी मे संलिप्त आरोपी अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को लूट कारित करने पर कडी कार्यवाही कर भेजा जेल , गौवंश का अपराध पूर्व से है पंजीबद्द थाना बिरसा, जिला बालाघाट अंतर्गत दिनांक 13.11.2025 को ग्राम सालेटेकरी लांजी रोड पर घटित लूट की घटना में बिरसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । प्रार्थी दीनू वासुदेव पिता भरत वासुदेव, निवासी वार्ड क्रमांक 19, चौरेंगा, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 308(4),309 (4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो वाहन से आए आरोपियों ने चाकू दिखाकर डरा-धमकाते हुए नकद राशि एवं मोबाइल फोन की लूट की तथा प्रार्थी द्वारा क्रय की गई 02 कीमती भैसों को जंगल क्षेत्र में जबरन छोड़ दिया । विवेचना के दौरान आरोपी मनोज जंघेल एवं अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को गिरफ्तार किया गया । विवेचना में यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं, आरोपी मनोज के विरूद्ध जानकारी के मुताबिक 05 एवं आऱोपी अनिल के विरूद्ध 09 पूर्व के अपराध जिनमे लूट, मारपीट, बलवा, अवैध वसूली एवं गौवंश संबंधी अपराध सहित कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं । आरोपियों से पूछताछ में घटना में छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र के आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जो वर्तमान में फरार हैं, जिनकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी – • मनोज पिता संतोष जंघेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी रामनगर, थाना गुडियारी, जिला रायपुर • अनिल उर्फ अनेक पिता नागेश्वर, उम्र 47 वर्ष, निवासी चिचटोला लॉजी, थाना लॉजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गये नगदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं अपराध के विषय मे कडी पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी बिरसा रेवल सिंह बरडे , उप निरी धनसिंह धुर्वे, आर विकाश श्रीवास , आर संपत उइके , आर राम सिंह अहाके , आर भरत परते एवं आर विनोद भलावी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।1
- कलेक्टर की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक , भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री मंत्री से रखी मांग।।1
- // *थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – 1 आरोपी गिरफ्तार* // //आरोपी के कब्जे से लगभग 1.3 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग ₹ 25,000/- का किया गया जप्त// पुलिस अधीक्षक श्री श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। *घटना का विवरण:-.* दिनांक 16.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन हाईवे रोड, ग्राम साकादेही यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की नीयत से बैठा है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछताछ में उसने अपना नाम भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग, का होना बताया । भीम यादव के कब्जे में रखा प्लास्टिक का थैला की तलाशी लेने पर उसमें से करीबन 1.308 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत लगभग ₹25,000/- है, बरामद किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1123/2025, धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी:- 1. भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग *जप्त सामग्री* :- अवैध मादक पदार्थ गांजा – लगभग 1.308 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹25,000/- *कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस बल:-* निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक बसंत अहके, उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार , सउनि अरूण यादव , प्र.आर. 64 तरूण पटेल , प्र.आर. 369 शिव कुमार, आर. 56 नितिन चौहान, आरक्षक 83 अनिल वेलवंशी , आरक्षक चालक 361 अनिल डेहरिया, आर. 650 उज्जवल दुबे , थाना कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक अहम कड़ी है, जिससे जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।1
- प्रथम भव्य श्याम संकीर्तन कार्यक्रम हुआ संपन्न1
- यूपी :एटा में ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे, लेकिन महिला ने कहा- मुझे प्रेमी के साथ ही रहना है, बच्चे नहीं ले जाऊंगी। विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ था,महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। #Etah #exclusive #watch #LatestNews #NbharatMedia1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1