Shuru
Apke Nagar Ki App…
चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर राम दीन पुत्र धनुधारी का पूरा घर जलकर खाक हो गया। हादसे में घरेलू सामान, कपड़े, अनाज और सोना-चांदी के आभूषण समेत करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। राम दीन व उनके परिजनों ने प्रशासन और सरकार से आर्थिक सहायता व राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। #प्रयागराज #करैली #गैससिलेंडरब्लास्ट #भीषणआग
संदेश आज
चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर राम दीन पुत्र धनुधारी का पूरा घर जलकर खाक हो गया। हादसे में घरेलू सामान, कपड़े, अनाज और सोना-चांदी के आभूषण समेत करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। राम दीन व उनके परिजनों ने प्रशासन और सरकार से आर्थिक सहायता व राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। #प्रयागराज #करैली #गैससिलेंडरब्लास्ट #भीषणआग
More news from Prayagraj and nearby areas
- Post by Raju Yadav1
- ➡️ *थाना मण्डी पुलिस को मिली सफलता मुठभेड़ के दौरान, लूट के मुकदमे का वांछित 01 हिस्ट्रीशीटर शातिर लूटेरा अभियुक्त घायलवस्था में गिरफ्तार, जिसके कब्ज़े से 01 तमंचा .315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस .315 बोर , 01 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल एवं थाना बेहट पर पंजीकृत लूट के मकुदमें से संबंधित 6,900/- रुपये नगद बरामद ।* ➡️ *जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम,सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट।*1
- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में छोटे साहिबजादे जी की मीठी याद को मनाते हुए आज जरूरतमंदों को साइकिल रजाई कंबलों का वितरण किया गया।1
- पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह जी का संकल्प सेवा ही है उनके जीवन का मात्र एक लक्ष्य2
- 😱(*ब्रेकिंग न्यूज़ खखरेरु*) अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मार डालने का लगाया आरोप पुलिस से न्याय की लगाई गुहार खखरेरू फतेहपुर (*संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट*)👈। TS news ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पिता ने पुत्री को मारने का आरोप लगाते हुए में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर चिरईगांव निवासी सजीवन पुत्र पहारु ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी पुत्री लक्ष्मी का विवाह 18 अप्रैल 2025 को नगर पंचायत खखरेरू के वार्ड नंबर 4 जोधासिंह नगर सलवन के मनीष पुत्र कैलाश के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था दहेज में अपनी हैसियत के अनुसार सारा सामान कूलर, वाशिंग मशीन, अलमारी, फ्रिज, डबल बेड , अपाचे मोटर साइकिल एवं दो सोने की अंगूठियां दिया था किन्तु शादी के कुछ दिन बाद ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज सोने की चैन, झुमका व आटा चक्की की मांग की जाने लगी मांग न पूरी होने पर मनीष पुत्र कैलाश सास भगिया ससुर कैलाश देवर राजेश द्वारा मेरी पुत्री को गाली गलौज करते हुए मार पीट कर मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा मेरी पुत्री हर समय आप बीती हम लोगों से बताती रही किंतु हम लोग उसका घर गृहस्थी बचाने के उद्देश्य से समझा बुझा देते थे 21 दिसंबर की रात्रि मेरी पुत्री फोन करके बताई कि मेरे ससुराली जन मेरे साथ गाली गलौज व मार पीट कर जान से मारने की धमकीं दे रहे हैं उसके बाद मेरी पुत्री का बात करते हुए देख फोन छीन लिए और उसी रात घर वाले सारे लोग मिलकर उसको दबाकर पट्टे से गला घोट दिया और वही बेड पर लिटा दिया मौके पर वहां किसी प्रकार का फंदा नहीं था न किसी के सामने खोला गया था।1
- Post by Vinod Shrivastava1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- हाईवे के एक तरफ नहीं स्ट्रीट लाइट रात में वाहन चलाना खतरों से भरा..? कोहरे की स्थिति में वाहन चलाते समय कृपया हैज़र्ड लाइट अवश्य चालू रखें। सुरक्षित दूरी बनाए रखें,अचानक ब्रेक व ओवरटेक से बचें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। आपकी सावधानी, सबकी सुरक्षा। रिपोर्ट - @विकास गुप्ता बोले प्रयागराज यमुनानगर : हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद, रखरखाव वाली एजेंसी बेखबर..? हाईवे और जारी बजट में स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति के कारण नागरिक परेशान हैं। एनएचएआई और स्थानीय एजेंसियों की लापरवाही के चलते कई जगह लाइटें बंद हैं, जिससे दुर्घटनाएं और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं।... स्ट्रीट लाइट खराब:रोड लाइट बंद, ग्रामीण व वाहन चालक परेशान.?1
- कम्बल वितरण कार्यक्रम और वार्षिक उत्सव जैसे आयोजनों में जब कोई जननेता जनता के बीच पहुँचता है, तो असली पहचान जनता के प्यार से होती है। डिडौली गाँव पहुँचे भूतपूर्व विधायक राकेश सिंह का जो स्वागत देखने को मिला, वह साधारण नहीं बल्कि अभूतपूर्व था। ऐसा स्नेह, ऐसा अपनापन बहुत कम लोगों के हिस्से आता है।1