महकुचवा स्थित लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर किया, इसके बाद संस्थान अध्यक्ष समाजसेवी श्री अमृतलाल मौर्य जी के हाथों द्वारा झंडारोहण कराया गया। विद्यालय के अध्यापकों ने छात्रों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों ने प्रभात फेरी में भाग लिया। इसके बाद अपने-अपने कलाकृतियों से देशभक्ति पर झांकियां लगाईं साथ ही साथ स्कूल में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने भारत माता की झांकी भी प्रस्तुत की।संस्था प्रबंधक इंजीनियर के सी मौर्या ने बताया की हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस, सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं।पंद्रह अगस्त की तारीख, हमारी सामूहिक स्मृति में गहराई से अंकित है। औपनिवेशिक शासन की लंबी अवधि के दौरान, देशवासियों की अनेक पीढ़ियों ने, यह सपना देखा था कि एक दिन देश स्वाधीन होगा। देश के हर हिस्से में रहने वाले - पुरुष और महिलाएं, बूढ़े और जवान - विदेशी शासन की बेड़ियों को तोड़ फेंकने के लिए व्याकुल थे। उनके संघर्ष में निराशा नहीं अपितु बलवती आशा का भाव था। आशा का वही भाव, स्वतंत्रता के बाद हमारी प्रगति को ऊर्जा देता रहा है। कल, जब हम अपने तिरंगे को सलामी दे रहे होंगे, तब हम उन सभी स्वाधीनता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिनके बलिदान के बल पर, 78 साल पहले, पंद्रह अगस्त के दिन, भारत ने स्वाधीनता हासिल की थी। चुनौतियों के बावजूद, भारत के लोगों ने लोकतन्त्र को अपनाना हमारे प्राचीन लोकतांत्रिक मूल्यों की सहज अभिव्यक्ति थी। भारत-भूमि, विश्व के प्राचीनतम गणराज्यों की धरती रही है। इसे लोकतंत्र की जननी कहना सर्वथा उचित है। हमारे द्वारा अपनाए गए संविधान की आधारशिला पर, हमारे लोकतन्त्र का भवन निर्मित हुआ है। हमने लोकतन्त्र पर आधारित ऐसी संस्थाओं का निर्माण किया जिनसे लोकतान्त्रिक कार्यशैली को मजबूती मिली। हमारे लिए, हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र सर्वोपरि हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अंकित मालवीय, अजय यादव, इस्मत अंसारी,पूनम विश्वकर्मा, स्मिता पाल, साधना पारीख, अंशी यादव, सतीश चंद्र द्विवेदी,श्रद्धा प्रजापति आफरीन बानो, आयशा नूर, सैफा अली, आंचल यादव, मोनू यादव, बाबी, संगीता, पूजा ,अनुज, अमन सहित स्कूल के सभी छात्र-छात्राए कार्यक्रम में शामिल रहें।
महकुचवा स्थित लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर किया, इसके बाद संस्थान अध्यक्ष समाजसेवी श्री अमृतलाल मौर्य जी के हाथों द्वारा झंडारोहण कराया गया। विद्यालय के अध्यापकों ने छात्रों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों ने प्रभात फेरी में भाग लिया। इसके बाद अपने-अपने कलाकृतियों से देशभक्ति पर झांकियां लगाईं साथ ही साथ स्कूल में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने भारत माता की झांकी
भी प्रस्तुत की।संस्था प्रबंधक इंजीनियर के सी मौर्या ने बताया की हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस, सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं।पंद्रह अगस्त की तारीख, हमारी सामूहिक स्मृति में गहराई से अंकित है। औपनिवेशिक शासन की लंबी अवधि के दौरान, देशवासियों की अनेक पीढ़ियों ने, यह सपना देखा था कि एक दिन देश स्वाधीन होगा। देश के हर हिस्से में रहने वाले - पुरुष और महिलाएं, बूढ़े और जवान - विदेशी शासन
की बेड़ियों को तोड़ फेंकने के लिए व्याकुल थे। उनके संघर्ष में निराशा नहीं अपितु बलवती आशा का भाव था। आशा का वही भाव, स्वतंत्रता के बाद हमारी प्रगति को ऊर्जा देता रहा है। कल, जब हम अपने तिरंगे को सलामी दे रहे होंगे, तब हम उन सभी स्वाधीनता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिनके बलिदान के बल पर, 78 साल पहले, पंद्रह अगस्त के दिन, भारत ने स्वाधीनता हासिल की थी। चुनौतियों के बावजूद, भारत के लोगों ने लोकतन्त्र को अपनाना हमारे प्राचीन लोकतांत्रिक मूल्यों की सहज अभिव्यक्ति थी। भारत-भूमि, विश्व के प्राचीनतम गणराज्यों की
धरती रही है। इसे लोकतंत्र की जननी कहना सर्वथा उचित है। हमारे द्वारा अपनाए गए संविधान की आधारशिला पर, हमारे लोकतन्त्र का भवन निर्मित हुआ है। हमने लोकतन्त्र पर आधारित ऐसी संस्थाओं का निर्माण किया जिनसे लोकतान्त्रिक कार्यशैली को मजबूती मिली। हमारे लिए, हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र सर्वोपरि हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अंकित मालवीय, अजय यादव, इस्मत अंसारी,पूनम विश्वकर्मा, स्मिता पाल, साधना पारीख, अंशी यादव, सतीश चंद्र द्विवेदी,श्रद्धा प्रजापति आफरीन बानो, आयशा नूर, सैफा अली, आंचल यादव, मोनू यादव, बाबी, संगीता, पूजा ,अनुज, अमन सहित स्कूल के सभी छात्र-छात्राए कार्यक्रम में शामिल रहें।
- लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश की दिखी दरियादिली2
- Post by Sarvar Ali2
- भदोही के मदर हलीमा पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रन डे के अवसर पर एनुअल फेट का भव्य आयोजन किया गया। इस खास कार्यक्रम में बच्चों1
- मिर्ज़ापुर में दुबई के मेला1
- ऑस्ट्रेलिया में हुए जिहादी हमले का पूरा वीडियो।1
- नमस्ते आपका दिन शुभ हो! वाराणसी में एक आदर्श आवासीय या निवेश प्लॉट की तलाश में हैं? शहर के सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे इलाकों में से एक, रोहनिया-गंगापुर रोड पर विशेष प्लॉट उपलब्ध हैं! ✅ गंजारी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से केवल 3 किमी दूर ✅ रोहनिया पुलिस स्टेशन से केवल 2 किमी दूर ✅ सनबीम स्कूल से 1.5 किमी दूर उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, शांत वातावरण और तेज़ी से विकसित हो रहे बुनियादी ढाँचे का आनंद लें - आपके सपनों के घर या स्मार्ट निवेश के लिए आदर्श स्थान। सीमित प्लॉट उपलब्ध हैं! साइट विज़िट और बुकिंग विवरण के लिए अभी 8004125382 शिवम पाण्डेय पर कॉल करें। https://youtube.com/shorts/REQHZw2WU1M?feature=share1
- आजम खान जी की पत्नी को सुने आजम खान जी पहले से बीमार थे, इसके बावजूद उन्हें जेल में धरती पर लिटाया गया। हैरानी की बात यह है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद उन्हें समुचित चिकित्सीय सुविधा नहीं दी गई।1
- राष्ट्रीय लोक अदालत में 73735 मुकदमे निस्तारित1