*तिरंगे को सैल्यूट जरुर करना सैनिक की शहादत का सम्मान है- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा* *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पहले बिलासपुर शहीद स्मारक चंगर सैक्टर में शहीदों को पुष्प अर्पित कर रिथ लेईंग व 2 मिन्ट का शांतिमौन रखा* *79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में चीफ गैस्ट बने प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा और भराड़ी लडयाणी में फहराया तिरंगा और उसके बाद सभी ने राष्ट्रीय गीत गाया लीग सचिव सुबेदार राज कुमार पटियाल भी साथ रहे* *एक्स सर्विसमैन सैनिक वैलफेयर व विकास समिति व समिति अध्यक्ष वैटरन संजीव कुमार और चैयरमैन वैटरन कैप्टन सुभाष चंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वायोवृद्ध वेटरन्स व स्वतंत्रता सेनानी और वीर नारियों को किया सम्मानित* *महिला मंडल ने देश भक्ति के गीत से मंत्र मुग्ध कर दिया वैटरन सैनिकों और वीर नारियों सहित सबकी आंखे झलक ऊठी* *आज 15 अगस्त 2025 इस आज़ादी के महोत्सव पर आप सभी को परिवार सहित देश प्रदेश वासियों व सैनिकों व वीर नारियों सहित सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनायें* बिलासपुर 15 अगस्त *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति व अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर ने पत्रकार वार्ता में कि आज 15 अगस्त 2025 है और 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ था जो देश की आज़ादी एक वीर सर्वोच्च बलिदानियों की यादगार को दोहराता है उनके सर्वोच्च बलिदान की जीत है आज हम अपने अपने परिवार रिस्तेदार व गांव समाज सहित आजादी का जश्न मना रहे इस जश्न का श्रेया उनको जाता है आज हम पहले उन सर्वोच्च बलिदानियों को अश्रुपुर्ण हार्दिक श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली अर्पित करना हमारा कर्तव्य ही नहीं एक दायित्व है ताकि हम सर्वोच्च बलिदानियों के बलिदान को तिरंगे के सामने सैल्यूट करें यही हमारी तरफ से सम्मान है* आज हमारे सामने तिरंगा लैहरा रहा है इस तिरंगे को देखकर सैल्यूट जरुर करें ये देश का ताज है इस तिरंगे को फहराना के लिए बड़े बड़े लोग सभी ललाईत होते हैं परन्तु इस तिरंगे को ओढना सिर्फ़ व सिर्फ़ एक देश प्रदेश का सैनिक ही पसंद करता है यह तिरंगा किसी पोल पर लैहराता है या जब कोई सैनिक देश के लिए तिरंगे की आन-बान-शान और मातृभुंमी के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर शहादत पाता है अपना कर्ज व फ़र्ज लौटाने के लिए दुश्मन से लोहा लेकर अपने प्राणों की परवाह किए बिना शहादत पा लेता और तिरंगा ओढ कर घर आता है यह देश का सैनिक ही कर सकता है नेताओं और धन्नासेठों के बच्चे कभी सेना में ही नहीं जाते तो सर्वोच्च बलिदान तो बहुत दूर की बात है इसलिए एक वर्दीधारी सैनिक को और तिरंगे को सैल्यूट जरुर करें और सर्वोच्च बलिदानियों के परिवारों व वीर नारियों को भी सैल्यूट करें उनका सम्मान करें और अगर कोई समस्य हो तो सहयोग के साथ मदद सहायता करें। सदस्य प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा सचिव सुबेदार राज कुमार पटियाल, भराड़ इकाई अध्यक्ष सुबेदार मेजर संजीव कुमार चैयरमैन वैटरन कैप्टन सुभाष चंद बहुत से वैटरन सैनिक वीर नारियों वीर नारी मीरा देवी वीर नारी अरुणा शर्मा वीर नारी निशा कुमारी शहीद बलदेव कुमार का बेटा विवेक कुमार शर्मा और महिला मंडल प्रधान सहित इलाका वासियों न बढ़चढ़कर भाग लिया। *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन शर्मा ने आगे कहा की तिरंगे को सैल्यूट जरुर करें तिरंगे का मान सम्मान जरुर करें। जयहिंद*
*तिरंगे को सैल्यूट जरुर करना सैनिक की शहादत का सम्मान है- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा* *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पहले बिलासपुर शहीद स्मारक चंगर सैक्टर में शहीदों को पुष्प अर्पित कर रिथ लेईंग व 2 मिन्ट का शांतिमौन रखा* *79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में चीफ गैस्ट बने प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा और भराड़ी लडयाणी में फहराया तिरंगा और उसके बाद सभी ने राष्ट्रीय गीत गाया लीग सचिव सुबेदार राज कुमार पटियाल भी साथ रहे* *एक्स सर्विसमैन सैनिक वैलफेयर व विकास समिति व समिति अध्यक्ष वैटरन संजीव कुमार और चैयरमैन वैटरन कैप्टन सुभाष चंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वायोवृद्ध वेटरन्स व स्वतंत्रता सेनानी और वीर नारियों को किया सम्मानित* *महिला मंडल ने देश भक्ति के गीत से मंत्र मुग्ध कर दिया वैटरन सैनिकों और वीर नारियों सहित सबकी आंखे झलक
ऊठी* *आज 15 अगस्त 2025 इस आज़ादी के महोत्सव पर आप सभी को परिवार सहित देश प्रदेश वासियों व सैनिकों व वीर नारियों सहित सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनायें* बिलासपुर 15 अगस्त *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति व अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर ने पत्रकार वार्ता में कि आज 15 अगस्त 2025 है और 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ था जो देश की आज़ादी एक वीर सर्वोच्च बलिदानियों की यादगार को दोहराता है उनके सर्वोच्च बलिदान की जीत है आज हम अपने अपने परिवार रिस्तेदार व गांव समाज सहित आजादी का जश्न मना रहे इस जश्न का श्रेया उनको जाता है आज हम पहले उन सर्वोच्च बलिदानियों को अश्रुपुर्ण हार्दिक श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली अर्पित करना हमारा कर्तव्य ही नहीं एक दायित्व है ताकि
हम सर्वोच्च बलिदानियों के बलिदान को तिरंगे के सामने सैल्यूट करें यही हमारी तरफ से सम्मान है* आज हमारे सामने तिरंगा लैहरा रहा है इस तिरंगे को देखकर सैल्यूट जरुर करें ये देश का ताज है इस तिरंगे को फहराना के लिए बड़े बड़े लोग सभी ललाईत होते हैं परन्तु इस तिरंगे को ओढना सिर्फ़ व सिर्फ़ एक देश प्रदेश का सैनिक ही पसंद करता है यह तिरंगा किसी पोल पर लैहराता है या जब कोई सैनिक देश के लिए तिरंगे की आन-बान-शान और मातृभुंमी के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर शहादत पाता है अपना कर्ज व फ़र्ज लौटाने के लिए दुश्मन से लोहा लेकर अपने प्राणों की परवाह किए बिना शहादत पा लेता और तिरंगा ओढ कर घर आता है यह देश का सैनिक ही कर सकता है नेताओं और धन्नासेठों के बच्चे कभी
सेना में ही नहीं जाते तो सर्वोच्च बलिदान तो बहुत दूर की बात है इसलिए एक वर्दीधारी सैनिक को और तिरंगे को सैल्यूट जरुर करें और सर्वोच्च बलिदानियों के परिवारों व वीर नारियों को भी सैल्यूट करें उनका सम्मान करें और अगर कोई समस्य हो तो सहयोग के साथ मदद सहायता करें। सदस्य प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा सचिव सुबेदार राज कुमार पटियाल, भराड़ इकाई अध्यक्ष सुबेदार मेजर संजीव कुमार चैयरमैन वैटरन कैप्टन सुभाष चंद बहुत से वैटरन सैनिक वीर नारियों वीर नारी मीरा देवी वीर नारी अरुणा शर्मा वीर नारी निशा कुमारी शहीद बलदेव कुमार का बेटा विवेक कुमार शर्मा और महिला मंडल प्रधान सहित इलाका वासियों न बढ़चढ़कर भाग लिया। *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन शर्मा ने आगे कहा की तिरंगे को सैल्यूट जरुर करें तिरंगे का मान सम्मान जरुर करें। जयहिंद*
- शिमला : मरीज के साथ मारपीट करने का आरोपी डॉक्टर सस्पेंड.. गिरफ्तारी और टर्मिनेशन की मांग को लेकर चौपाल के लोग कल करेंगे शिमला के एसपी से मुलाकात..1
- ❣️❣️❣️Brahman vlogs 🫣 🥹Shubham Sharma 🎧1
- पंचकूला में एक किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोप, पुलिस ने भेजा जेल1
- Where natural wood meets modern metal—this round table design adds warmth, strength, and timeless style to any space. For interior design ideas and customized solutions, contact Decoory Interiors 📩 DM for inquiries 📞 Contact us: 9821545511 🌐 www.decoory.com 📍Location: GF -71, Gaur City Center, Greater Noida West, Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh 2013181
- राजकीय उच्च विद्यालय जाघोरी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राजेश मुखिया ( सहायक अभियंता विद्युत विभाग रामपुर बुशैहर ) #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- उपायुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद भी नगली 32 मे अवैध खनन जारी। जिम्मेदार अधिकारियों को नजर नही आता दीनदहाड़े नगली 32 की पंचायती भूमि पर होता हुआ अवैध खनन।4
- कालका के टीपरा के एक व्यक्ति के पास देसी कट्टा, 2 ज़िंदा कारतूस बरामद, पकड़ा गया आरोपी1
- IGMC शिमला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ हुई मारपीट के बाद भड़के लोग और हुआ बड़ा हंगामा #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- Post by Anoopshukla1