Shuru
Apke Nagar Ki App…
SK
Santosh kumar Yadav
More news from Jharkhand and nearby areas
- Post by Abhay Ahir kumar Yadav1
- सिसई : *सिसई प्रखण्ड के पोटरो गांव में योग शिविर के पांचवे और अंतिम दिन; ध्यान व योग साधना के साथ हुआ समापन, साधकों के बीच कई प्रकार के औषधीय पौधों का किया गया वितरण* सिसई (गुमला)। भदौली पंचायत अंतर्गत पोटरो भंडार टोली में पांच दिनी योग शिविर के अंतिम दिन विभिन्न आसनों द्वारा कराया गया योगाभ्यास। पतंजलि योग समिति के प्रखण्ड योग प्रचारक सह योग गुरु गजराज महतो के सानिध्य में सभी ग्रामीणों ने योग किया। वहीं ग्रामीणों ने प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर सपरिवार योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास करने की बातें कही। शिविर के अंतिम सत्र में प्रतिदिन की तरह ध्यान मुद्रा में बैठने की विधि बताई गई और कहा गया कि सुबह दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर इस मुद्रा में बैठने से मन संयमित व एकाग्रचित होता है ध्यान शक्ति का विकास होता है। नकारात्मक विचार दूर होते हैं और स्मरण शक्ति का विकास होता है। योग गुरु जी ने पुनः सभी जीवनदायिनी प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए सभी योग साधकों से कहा कि आपके अंदर के प्राण शक्ति को विकसित करने का उत्तम व सरल माध्यम है, ये प्राणायाम इनके निरंतर अभ्यास से तन मन की शुद्धि होती है तन के सभी नस- नाड़ियां सक्रिय रहती हैं जिससे कभी भी ब्रेन स्ट्रोक, पैरालाइसिस (लकवा) जैसे असाध्य रोग नहीं होते हैं साथ ही शरीर से वात, पित्त, कफ का नाश होता है जिसके कारण हमें कोई भी रोग जल्दी नहीं होते हैं हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है आगे बैठकर करने वाले आसनों में मुख्यतः वज्रासन, मंडुकासन,शशकासन, वक्रासन, अर्द्धमक्षिंद्रासन का अभ्यास कराया गया जिससे सुगर, बीपी जैसी असाध्य बीमारी से निजात मिलता है। मन की शुद्धि एवं प्रभु शरणागति के लिए योग भजन कराया गया और फिर पीठ के बल लेटकर श्वासन का अभ्यास कराया गया और बताया गया कि इस आसान को हमें सप्ताह या फिर 15 दिनों के अंतराल में अवश्य करना चाहिए ताकि इस अभ्यास से शरीर के सभी अंगों में सक्रियता बनी रहे। संयमित मन के साथ गहरी नींद भी आती है और अपने आप से साक्षात्कार हो जाती है। शिविर के समापन पर सभी योग साधकों के बीच औषधीय गुणों से युक्त पौधों का वितरण किया गया। साथ ही इनके सेवन विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इनमें गिलोय, जिसे गुडुची व अमृता के नाम से भी जाना जाता है,पुनर्नवा जिसे स्थानीय भाषा में (खपड़ा साग) कहा जाता है, तुलसी एवं पत्थर चटा पौधा शामिल हैं तुलसी पौधा का वितरण करते हुए पूजनीय एवं इसके औषधीय गुणों को बताया और सभी साधकों से कहा कि तुलसी के पवित्र पौधे को अपने अपने आंगन में जरूर लगाएं। योग शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों ने योग को अपनाकर निरोगी व आनंदमय जीवन जीने का संकल्प को दोहराया। शिविर में कृष्णा कुमार साहु, ओमप्रकाश साहु, शिवपूजन साहु, संदीप साहु, सत्यम साहु कमलेश साहु, अर्जुन उरांव, रीता देवी, दीपा अनुराधा कुमारी, मालती कुमारी, छोटी कुमारी, लालधर साहु, महावीर साहु, रामेश्वर साहु, राजू साहु सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।4
- आदिवासी बच्चे रो रो के परेशान1
- धान मंडी की खुली राज किसान रोने लगे/ किसान बर्बाद हो गया जाने पूरी सच 🙄🙄#news #jashpur Hamar jasjpurधान मंडी की खुली राज किसान रोने लगे/ किसान आत्महत्या करने पर मजबूर 🙄🙄#news #jashpur Hamar jasjpur1
- जशपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने लंबे समय से लंबित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा कराया। शनिवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की गई। विभिन्न मामलों में पक्षकारों के बीच समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान किया गया, जिससे लोगों को न्यायालयी प्रक्रिया से राहत मिली। लोक अदालत के माध्यम से समय और खर्च दोनों की बचत हुई।1
- #जहां_चाह_वहां_राह ... इस कामयाब एवं होनहार बेटी की नसीहत को सुने और अपनाएं। PVM आज सचमुच इस बेटी आलिया परवीन को सम्मानित करके गौरांवित हुआ। ❤️ #ProudMoment #AirForce #AirForceSelection #Hazaribagh #jharkhand #hazaribaghnews #JharkhandNews1
- hero king2
- जशपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों ने सर्वर फेल होने से दिनभर किसान होते रहे परेशान, धान खरीदी ठप—किसान रहे परेशान। जशपुर जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में पूरे दिन सर्वर फेल रहने से धान खरीदी व्यवस्था प्रभावित रही। सुबह से शाम तक सर्वर में बार-बार तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण किसान खरीदी केंद्रों पर भटकते रहे। शनिवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार मनोरा धान खरीदी केंद्रों पर सर्वर डाउन रहने से न तो पंजीयन संबंधी कार्य हो सका और न ही धान खरीदी की प्रक्रिया आगे बढ़ पाई। इससे किसानों के साथ-साथ समिति प्रबंधक और कर्मचारी भी परेशान नजर आए। धान खरीदी समितियों ने बताया कि लगातार तकनीकी समस्याओं के चलते खरीदी कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए शीघ्र तकनीकी हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके।1
- बेड़े थाना क्षेत्र के कैसा गांव निवासी सादिक राय का एक्सीडेंट हो गया है जो कुकर ताला चाबी बनाने वाला मिस्त्री है जिसका लमकाना मोड़ के पास एकलव्य विद्यालय के पास घटना घटी है ट्रक के चपेट में आने से स्पॉट डेथ हो गया है ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है यह घटना रांची गुमला हाईवे पर एकलव्य विद्यालय हाठु के पास में हुआ है1