अफवाह फैलाने के उद्देश्य से उड़ाया जा रहा खिलौना ड्रोन पुलिस के कब्जे में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्रतिदिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 17.09.2025 को थाना करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज द्वारा पुलिस बल के साथ सकरौरा पश्चिम में पैदल गश्त की जा रही थी, तभी पुलिस बल ने देखा कि वहां एक संदिग्ध ड्रोन उड़ा रहा है । पुलिस बल जब मौके पर पहुंची तो ड्रोन उड़ा रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गया । रिमोट की रेंज से बाहर होने पर ड्रोन नीचे गिर गया । जिसकी जांच करने पर पाया गया कि यह खिलौना ड्रोन था, जिसे अफवाह फैलाने के उद्देश्य से उड़ाया जा रहा था । पुलिस द्वारा ड्रोन को कब्जे में ले लिया गया है तथा इस प्रकार माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है । प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अफवाह फैलाने के उद्देश्य से उड़ाया जा रहा खिलौना ड्रोन पुलिस के कब्जे में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्रतिदिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 17.09.2025 को थाना करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज द्वारा पुलिस बल के साथ सकरौरा पश्चिम में पैदल गश्त की जा रही थी, तभी पुलिस बल ने देखा कि वहां एक संदिग्ध ड्रोन उड़ा रहा है । पुलिस बल जब मौके पर पहुंची तो ड्रोन उड़ा रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गया । रिमोट की रेंज से बाहर होने पर ड्रोन नीचे गिर गया । जिसकी जांच करने पर पाया गया कि यह खिलौना ड्रोन था, जिसे अफवाह फैलाने के उद्देश्य से उड़ाया जा रहा था । पुलिस द्वारा ड्रोन को कब्जे में ले लिया गया है तथा इस प्रकार माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है । प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
- लखनऊ की जनता ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मोदी मोदी नारे से गूंज पूरा राष्ट्र प्रेरणा स्थल1
- प्रयागराज के थाना करेली अंतर्गत चली गोली महिला की गोली मारकर हत्या दामाद ने मारी गोली! *------- गया दर्पण हिंदी दैनिक पत्रिका --------- दिनांक 26 दिसंबर 2025---------* प्रयागराज में शाम 4:00 की घटना गोली दामाद ने सड़क पर दौड़ा का मारी गोली महिला के सिर पर लगी गोली मौके पर ही मौत बता दे करैली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला अकबरपुर पुरानी #मस्जिद के पास मुस्ताक अपनी पत्नी आयशा खातून 50 के साथ रहते थे आशिया खातून की बेटी चांद बीबी 10 साल पहले मोहम्मद इरफान से लव मैरिज की थी इसके बाद एक बेटी एक बेटा है इरफान और चांद बीबी में विवाद हुआ जिसके बाद पति आरोपी #इरफान की पत्नी मायके रहने लगी इरफान ससुराल पर पहुंच गया झगड़ा होने लगा विवाद के बाद इरफान अपनी सास को घसीटते हुए घर से बाहर सड़क पर ले गया और उसके सिर में गोली मार दी घटना के बाद इलाके में खलबली और सनसनी मच गई मौके पर पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया घटना में चांद बीबी का कहना है मुझसे सेक्स रैकेट का काम करवाना चाहता था इसी वजह से झगड़ा होता था जिसके कारण मैं अपने मायके चली आई थीआरोपी अभी फरार चल रहा है जल्द गिरफ्तारी होगी और पूरे मामले पर खुलासा होगा2
- उन्नाव (हसनगंज) हसनगंज क्षेत्र के मौलाबकीपुर गांव के पास रहमलीनगर में आज सुबह से दिनदहाड़े अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर जारी है। आरोप है कि खनन से निकाली गई मिट्टी को टाली के माध्यम से रहमलीनगर में डाला जा रहा है। वहीं पर बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है1
- New Hindustan Elevator — Your Safety is Our Responsibility1
- पति और बच्चे की जिम्मेदारी पति की, पैसे नहीं दिए तो पति को होगी जेल परिवार न्यायालय ने एक अहम फैसले में साफ किया है कि पत्नी और बच्चे का भरण-पोषण करना पति की कानूनी जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि यदि पति भरण-पोषण की तय राशि समय पर नहीं देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल भेजे जाने का प्रावधान भी शामिल है। मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि पति अलग रहने के बावजूद न तो पत्नी का खर्च उठा रहा है और न ही बच्चे की पढ़ाई व पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभा रहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पति की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि आर्थिक जिम्मेदारी से बचना कानूनन अपराध है। न्यायालय ने आदेश दिया कि पति हर महीने तय राशि पत्नी और बच्चे को दे। साथ ही चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है और जेल भी भेजा जा सकता है। इस फैसले को महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कानूनी जानकारों का कहना है कि यह निर्णय ऐसे मामलों में नजीर बनेगा, जहां पति अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं।1
- सर्वजन आम पार्टी1
- भारत रत्न श्रद्धय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन कछौना (हरदोई)भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी अवसर पर कुकुही के राघव मैरिज लान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बालामऊ से भाजपा विधायक रामपाल वर्मा रहे।समृद्ध फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी रणजीत सिंह के साथ उग्रसेन सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद रहे।कार्यकम्र का आयोजन शिवम् सिंह गोलू ने किया।ओज के कवि गौरव गौरवान्वित ने अपनी कविता राम की धरा पर खड़े और राम का नाम न लें,ऐसे रामद्रोहियो को मार देना चाहिए पढ़कर खूब तालियां बटोरी।विधायक रामपाल वर्मा ने कहाकि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।2
- सीतापुर : PRV में तैनात आरक्षियों ने की शराब पार्टी ➡वायरल वीडियो का SP ने लिया संज्ञान ➡CO बिसवां को जांच करने के दिये निर्देश ➡सकरन थाना इलाके का मामला ... कैसे लोग पार्टी देकर चुपके चाल चल देते। सतर्क रहकर पार्टी में शामिल हो।1