37 श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में किया रक्तदान पंचकूला 10.8.2025- अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, निफा चंडीगढ़ एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के प्रधान अमित जैन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल लगभग सभी अस्पतालों रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर रक्त कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 37 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया और 7 को सेहत सम्बंधित कारणों से रक्तदान करने से मना किया। इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, गुलशन कुमार, विनीत जगोता, एन एन पुरी, मक्खन लाल, शिवांजलि व महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।
37 श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में किया रक्तदान पंचकूला 10.8.2025- अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, निफा चंडीगढ़ एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के प्रधान अमित जैन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल लगभग सभी अस्पतालों रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर रक्त कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 37 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया और 7 को सेहत सम्बंधित कारणों से रक्तदान करने से मना किया। इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, गुलशन कुमार, विनीत जगोता, एन एन पुरी, मक्खन लाल, शिवांजलि व महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।
- My friend 😎1
- शामली तहसीलदार कार्यालय में अचानक निकला सबसे जहरीला सांप1
- मुजफ्फरनगर थाना पुरकाज़ी पुलिस ने मुठभेड़ में 01 घायल सहित 04 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का किया खुलासा1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- श्री राम चरित मानस1
- * *नरवाना में अपराधियों के हौंसले बुलंद, दिन दहाड़े बाजार में जैन गारमेंट्स की दुकान पर गोली चलाई* जिसमे दुकानदार व ग्राहक बाल बाल बचे गोली चलाने से पहले नरेश जैन को खुद पर्ची देकर 50 लाख की फ़िरोती मांगी फिरौती नही दी तो 3 दिन में जान से मार देंगे इससे पहले भी व्यपारी नरेश जैन से फिरौती मांगी गई हैगोली चलाने के बाद बदमाश डॉ सिंगला वाली गली की तरफ से मॉडल टाउन की तरफ भाग गयाकल रात से कर रहा था रेकी सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद1
- नरवाना में दिनदहाड़े फिरौती की सनसनीखेज वारदात, जैन की दुकान पर फायरिंग नरवाना : शहर में उस समय दहशत फैल गई जब दिनदहाड़े फिरौती की मांग को लेकर बदमाशों ने जैन समाज के एक व्यापारी की दुकान पर गोली चला दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिला। घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।1
- *हिसार : पहली धुंध बनी हादसे का कारण नेशनल हाईवे 52 पर कई वाहन टकराये*1
- 8384064306 Full Video Link https://youtu.be/W3gVyyzWktc?si=mBL9DA819kdYOGgm1