Shuru
Apke Nagar Ki App…
AA
Aalm Aamna Khan
- HHHar har MahadevManpur, Umaria🙏on 8 September
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- *देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने धर दबोचा* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अवैध रुप से हथियार रखन वालो एवं हथियारों से डराने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में ग्राम देवरी हटाई में एक व्यक्ति को देसी कट्टा लहराते हुए पकड़कर कार्यवाही की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 12.12.2025 को दौरान जुर्म जरायम पता साजी के सउनि विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी हटाई बछौली मोड़ में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर लहरा-लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर मय हमराह स्टाफ के जाकर तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना उर्फ इंद्रजीत यादव पिता भोजू यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम केवलारी थाना एनकेजे जिला कटनी का एक देशी कट्टा लिये मोटरसायकल में बैठा मिला जिससे देशी कट्टा के संबंध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया है । देशी कट्टा चेक करने पर गरारी में 02 नग जिंदा कारतूस लगे पाये गये । मौके पर मय देशी कट्टा, जिदा कारतूस एवं मोटरसायकल के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वारा लाया गया । यदि पुलिस द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही नही जाती तो कोई गंभीर घटना घटित कर शांति व्यवस्था भंग कर सकता था । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *विशेष भूमिका* - सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही ।2
- मासूम पर दरिंदगी! 💔 6 साल की बच्ची के साथ जो हुआ, वो सुनकर रूह काँप जाएगी। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। #ChildSafety #InsaafChahiye #CrimeAlert #RajkotNews1
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- *देवी जी धाम में अवैध शराब बिक्री माफिया बना संतोष सिंह,* *जिले का प्रशासन बना दर्शक ।*1
- फूल से सुजवार गुढ़वा मार्ग पर टर्निंग पॉइंट में गाजर घास से यात्रियों को खतरा अतिशीघ्र गाजर घास हटवाने की मांग।1
- संविदा का कलंक मिटाने उठी सुरों की आवाज़: नईगढ़ी सीएससी के प्रवर्तक का गीत वायरल, सीएम मोहन यादव से रेगुलर करने की भावुक अपील1
- Post by रवि Shank1
- *धार्मिक नगरी की आस्था को चोट पहुंचाने का काम कर रहे एक विशेष वर्ग के युवा* चित्रकूट* - धार्मिक नगरी चित्रकूट में शराब की पैकारी का मुद्दा लंबे समय से सुर्खियों में है, आरोप लगते आ रहे हैं कि प्रतिबंध के बावजूद तीर्थ क्षेत्र में पुलिस- प्रशासन, आबकारी विभाग, नेता और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से मझगवां के शराब माफिया द्वारा तीर्थ क्षेत्र में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक कीमत की शराब पेटियां पहुंचाई जाती हैं,1
- शिक्षा के मंदिर के दरवाज़े पर नशे और गंदगी का कब्ज़ा! मऊगंज के खटखरी कन्या हाई स्कूल की भयावह हकीकत—मेन गेट पर पेशाब, शराब की बोतलें और कोरेक्स की शीशियाँ, डरी-सहमी बच्चियाँ पूछ रही हैं: क्या यही है “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” और स्वच्छ भारत की ज़मीनी सच्चाई? रिपोर्ट—दीपक सिंह गहरवार मो.8965074130 विस्तार न्यूज़ मऊगंज1