Shuru
Apke Nagar Ki App…
WCL में सुरक्षा प्रहरी के रुप में कार्यरत अनुकंपा नियुक्ति अनिता पाटील ने मां गोरोती बाई को 6 माह से वेतन नहीं दिया गया
Namdev gujre Khabar bhart news
WCL में सुरक्षा प्रहरी के रुप में कार्यरत अनुकंपा नियुक्ति अनिता पाटील ने मां गोरोती बाई को 6 माह से वेतन नहीं दिया गया
- Namdev gujre Khabar bhart newsBetul, Madhya Pradesh👏on 31 October
- Namdev gujre Khabar bhart newsBetul, Madhya Pradesh👏on 30 October
More news from Betul and nearby areas
- विधायक योगेश पंडाग्रे ने वार्डो में की जनसभा नल जल कनेक्शन की राशि को कम करने महिलाओं से कर रहें चर्चा1
- // *थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – 1 आरोपी गिरफ्तार* // //आरोपी के कब्जे से लगभग 1.3 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग ₹ 25,000/- का किया गया जप्त// पुलिस अधीक्षक श्री श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। *घटना का विवरण:-.* दिनांक 16.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन हाईवे रोड, ग्राम साकादेही यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की नीयत से बैठा है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछताछ में उसने अपना नाम भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग, का होना बताया । भीम यादव के कब्जे में रखा प्लास्टिक का थैला की तलाशी लेने पर उसमें से करीबन 1.308 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत लगभग ₹25,000/- है, बरामद किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1123/2025, धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी:- 1. भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग *जप्त सामग्री* :- अवैध मादक पदार्थ गांजा – लगभग 1.308 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹25,000/- *कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस बल:-* निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक बसंत अहके, उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार , सउनि अरूण यादव , प्र.आर. 64 तरूण पटेल , प्र.आर. 369 शिव कुमार, आर. 56 नितिन चौहान, आरक्षक 83 अनिल वेलवंशी , आरक्षक चालक 361 अनिल डेहरिया, आर. 650 उज्जवल दुबे , थाना कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक अहम कड़ी है, जिससे जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।1
- मोहम्मद पैगंबर के वंशज ने ड्राइव की गाड़ी मोदी जी के लिए, ऐसा देश है मेरा गाने की धूम, मनरेगा की जगह नया बिल इंट्रोड्यूस किया शिवराज सिंह ने, प्रियंका बोली महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं, प्रदूषण के खिलाफ रेखा गुप्ता को जगाया आपने थाली चम्मच से और सांसद इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर खुद ड्राइव करके पहुंचे संसद... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- थोड़ी सावधानी अब बहुत जरूरी है1
- Post by Dvarka tumram1
- बोरगांव का मंगेश यादव का आईपीएल में चयनित होने पर बधाई शुभकामनाएं देने पहुंचे शुभचिंतक1
- Post by Manish3
- ऑपरेशन प्रहार के तहत कन्नौद पुलिस की बड़ी कार्यवाही युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध कन्नौद पुलिस की कार्यवाही,02 थानों की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर किया अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा* । • *मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग करता था सप्लाई*। • *55 ग्राम MD ड्रग्स कीमत लगभग 11 लाख रूपये,02 मोबाईल फोन,01 मोटरसाईकल कुल कीमत लगभग 11.70 लाख रूपये का जप्त* । • *01 आरोपी गिरफ्तार,01 अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लिया गया* । कन्नौद, पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है । बुधवार दोपहर 2 बजे जिला पुलिस अधिक्षक पुनित गेहलोत ने देवास मे मामलि का खुलासा किया इसी क्रम में दिनांक 14.12.2025 को देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी एवं उनि राहुल रावत द्वारा तीन विशेष पुलिस टीमें गठित कर योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी की गई । मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आते देखा जिनका कुछ दूरी तक पीछा कर रोका गया। पूछताछ एवं विधिसम्मत तलाशी के दौरान उनके पास 55 ग्राम एम-डी ड्रग कीमत लगभग 11 लाख रुपये,एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन जप्त किये गये । आरोपी नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा के पास एम-डी ड्रग से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया तथा एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 918/2025 धारा 8/22 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग सप्लाई करने की जानकारी दी गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जिसमें अन्य गिरोह सदस्यों एवं एम-डी ड्रग के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है । *जप्तशुदा सामग्री :*- अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स 55 ग्राम कीमत 11 लाख रूपये,01 मोटरसाईकल कीमत 50 हजार रुपये,02 मोबाईल फोन कीमत 20 हजार रूपये कुल 11,70,000/- रूपये का मश्रुका जप्त । *गिरफ्तार आरोपी के नाम :*- 01.नारायणसिंह पिता बोमेरसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा । 02.अपचारी बालक *सराहनीय कार्य :*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी,उनि राहुल रावत,प्रआर दीपक अग्निहोत्री,आर योगेन्द्रसिंह राजपूत,थाना सतवास से प्रआर गणेश रावत,आर लोकेन्द्र शर्मा,राजेन्द्रसिंह राजपूत,संदीप मेवाड़ा का सराहनीय योगदान रहा ।2