Shuru
Apke Nagar Ki App…
डिंडोरी न्यूज़ , वार्ड नंबर 12 में एक जो छोटा तालाब है उसमें एक अज्ञात शव पाया गया पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान था पर बार-बार एंबुलेंस के लिए जिला चिकित्सालय संपर्क किया गया नगर परिषद में संपर्क किया गया पर उनका एक ही सवाल था की शव वाहन नहीं है पार्षद महोदय से भी संपर्क किया गया बस एक ही सवाल पुलिस प्रशासन का काम है तो आम जनता क्या होग
Vinod Namdeo
डिंडोरी न्यूज़ , वार्ड नंबर 12 में एक जो छोटा तालाब है उसमें एक अज्ञात शव पाया गया पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान था पर बार-बार एंबुलेंस के लिए जिला चिकित्सालय संपर्क किया गया नगर परिषद में संपर्क किया गया पर उनका एक ही सवाल था की शव वाहन नहीं है पार्षद महोदय से भी संपर्क किया गया बस एक ही सवाल पुलिस प्रशासन का काम है तो आम जनता क्या होग
More news from Mungeli and nearby areas
- Post by Pramod Yadav1
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक आज मंगलवार की शाम 7:45 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने आज मंगलवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनहितकारी प्रशासन को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों के साथ साझा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी स्थानीय समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा शासन स्तर पर उनके समाधान हेतु हरसंभव पहल का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुँचाने, शासन एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करने तथा सेवा-भाव को प्राथमिकता देने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। उन्होंने कहा सरकार "जनहितैषी" और "नागरिक-प्रथम" दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित सुशासन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुचारू शासन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है ताकि विकास सर्वांगीण और समावेशी हो सके। इस मौके पर पंच, सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता साहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।1
- Post by Lala Lala1
- जी दोस्त राम-राम अच्छे-अच्छे वीडियो2
- Post by भगवत सिंह लोधी पत्रकार7
- आपरेशन मुस्कान में थाना हिर्री पुलिस द्वारा दीगर राज्य से नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब और आरोपी को भेजा गया जेल। आज मंगलवार के शाम 7:00 बजे हिर्री पुलिस द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी :- लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. विवरणः मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हिर्री थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर अपहृता को महुआ कारखाना पोखरभीड़ा थाना सकिया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश आरोपी लखन कुमार निषाद के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपी लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. को आज मंगलवार को अपराध क्रमाक 279/2025 थारा 137 (2), 87,64(2) (ड) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दोपहर 3 बजे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।1
- आपने कहा: Bijali fitting ka kam description number sahit banaaiye ChatGPT ने कहा: ज़रूर 👍 नीचे बिजली फिटिंग (Electrical Fitting) काम का रेडी-टू-यूज़ डिस्क्रिप्शन दिया है, जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल है। आप इसे व्हाट्सऐप, पोस्टर, विज़िटिंग कार्ड, जस्टडायल, गूगल प्रोफाइल, इंस्टाग्राम बायो कहीं भी लगा सकते हैं। ⚡ बिजली फिटिंग एवं रिपेयरिंग का कार्य ⚡ हमारे यहाँ सभी प्रकार के घरेलू व व्यावसायिक बिजली फिटिंग के कार्य ईमानदारी और गारंटी के साथ किए जाते हैं। ✅ घर की नई वायरिंग व पुरानी वायरिंग रिपेयर ✅ स्विच, सॉकेट, एमसीबी, डीबी बॉक्स फिटिंग ✅ फैन, लाइट, ट्यूबलाइट, LED फिटिंग ✅ कूलर, फैन व मोटर वाइंडिंग ✅ शॉर्ट सर्किट, अर्थिंग व फॉल्ट सुधार ✅ दुकान, मकान, ऑफिस व फैक्ट्री का कार्य ✅ होम सर्विस उपलब्ध अनुभव: 8+ वर्ष सर्विस एरिया: सीओनी जिला एवं आसपास 📞 संपर्क करें: सुरेन्द्र सनौडिया 📱 मोबाइल: 7898430579 एक कॉल पर समाधान – भरोसेमंद बिजली मिस्त्री1
- Post by S k s1