निर्मल मन फाउण्डेशन एवं ब्रह्मा कुमारिज राजयोग मेटिडेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में हैप्पी लिविंग कार्यक्रम मनाया सुखमय जीवन के सूत्र बताकर बांधी राखियां जयपुर। निर्मल मन फाउण्डेशन एवं ब्रह्मा कुमारिज राजयोग मेटिडेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मेडिटेशन एवं हैप्पी लिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्मल मन फाउण्डेशन की ओर से आए कार्यकर्ताओं को सुखमय जीवन के सूत्र बताये गए। ब्रह्मा कुमारिज के द्वारा बताया गया कि सकारात्मक सोच से ही जीवन को बदला जा सकता है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे मन में अनेक तरह के विचार उत्पन्न होते है जिनमें नकारात्मक विचार भी होते है, जिन्हें हमें अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए इससे हमें निराशा ही मिलती है। सकारात्मक विचार ही हमें जीवन पथ पर असीम ऊर्जा प्रदान करती है जिससे हमारे जीवन में अनेक चौकाने वाले परिणाम मिलते है। अत: हमें हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य के बाद सभी को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का कार्यक्रम भी मनाया। इस अवसर पर निर्मल मन फाउण्डेशन के अध्यक्ष कैलाश ओझा, उपाध्यक्ष राहुल सैनी, सचिव कविता झा, महामंत्री अभिरल राजपूत, रोशन झा, नूतन झा, कल्याणी चौधरी, अमन चौधरी, अंजली चौधरी, माधुरी मिश्रा, मृत्युजंय मिश्रा, नूतन झा, कैलाश झा, अभिषेक, यश्वनी, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
निर्मल मन फाउण्डेशन एवं ब्रह्मा कुमारिज राजयोग मेटिडेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में हैप्पी लिविंग कार्यक्रम मनाया सुखमय जीवन के सूत्र बताकर बांधी राखियां जयपुर। निर्मल मन फाउण्डेशन एवं ब्रह्मा कुमारिज राजयोग मेटिडेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मेडिटेशन एवं हैप्पी लिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्मल मन
फाउण्डेशन की ओर से आए कार्यकर्ताओं को सुखमय जीवन के सूत्र बताये गए। ब्रह्मा कुमारिज के द्वारा बताया गया कि सकारात्मक सोच से ही जीवन को बदला जा सकता है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे मन में अनेक तरह के विचार उत्पन्न होते है जिनमें नकारात्मक विचार भी होते है,
जिन्हें हमें अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए इससे हमें निराशा ही मिलती है। सकारात्मक विचार ही हमें जीवन पथ पर असीम ऊर्जा प्रदान करती है जिससे हमारे जीवन में अनेक चौकाने वाले परिणाम मिलते है। अत: हमें हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य के बाद सभी को रक्षा
सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का कार्यक्रम भी मनाया। इस अवसर पर निर्मल मन फाउण्डेशन के अध्यक्ष कैलाश ओझा, उपाध्यक्ष राहुल सैनी, सचिव कविता झा, महामंत्री अभिरल राजपूत, रोशन झा, नूतन झा, कल्याणी चौधरी, अमन चौधरी, अंजली चौधरी, माधुरी मिश्रा, मृत्युजंय मिश्रा, नूतन झा, कैलाश झा, अभिषेक, यश्वनी, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
- राजगढ़ कस्बे का बाजार तीसरे दिन भी रहा बंद शेखा की बगीची वह एक इंडस्ट्री एरिया में धरना प्रदर्शन नारेबाजी और अगर केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में नहीं स्थापित होता है तो ऐसे ही धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। राजगढ़ आवाज मंच के बैनर तले राजगढ़ के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को कस्बे से बाहर खोलने के विरोध में आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। तीसरे दिन भी आज शुक्रवार को राजगढ़ कस्बे का संपूर्ण बाजार शांतिपूर्ण ढंग से पूर्णतया बंद रहा। इस दौरान न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान बल्कि मेडिकल स्टोर व सब्जी मंडी भी पूरी तरह बंद रहे। बंद के साथ-साथ कस्बे में विशाल महारैली निकालकर प्रशासन व सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। शुक्रवार सुबह व्यापारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन पंडित भवानी सहाय चौक पर एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। राजगढ़ आवाज मंच के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारी व नागरिक नारेबाजी करते हुए पंडित भवानी सहाय चौक से मुख्य मार्गों से गुजरते हुए महारैली के रूप में रवाना हुए। साथ ही मेडिकल एसोसिएशन ने भी समर्थन देते हुए अपनी मेडिकल की दुकानें बंद रखी।4
- अरावली की लड़ाई अब सड़कों#सचिन पायलट#मनीष यादव विधायक#NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ पहुंचे#जयपुर#breakingnews#खाटू#kotputlinews#1
- *कोटा देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने सांगोद उपखण्ड कार्यालय पर अधिकारियों को SIR के बाद गलत मेंपिंग से हो रही समस्याओं से करवाया अवगत*1
- Post by शालिम खान1
- नदबई गायत्री महायज्ञ प्रांगण में आचार्य श्री राम जी के जीवन पर आधारित लगी प्रदर्शनी।1
- #गंगापुरसिटी के नौगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल वर्कशॉप में ऑन जॉब ट्रेनिंग का दिया प्रशिक्षण महेश सर्वेयर!1
- सरपंच चुनाव से संबंधित वार्तालाप करते हुए राकेश जी चौधरी चाय की चुस्कियां के साथ आज1
- NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के साथ अरावली बचाओ अभियान में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट#मनीष यादव विधायक शाहपुरा# पहुंचे1