Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hari Sharma Sharma
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- मानव शरीर का नर्वस सिस्टम एक अदृश्य लेकिन सबसे शक्तिशाली कंट्रोल नेटवर्क है। अरबों न्यूरॉन्स और नसें बिजली जैसे संकेतों से शरीर को चलाती हैं। सांस लेना, चलना, सोचना या महसूस करना,हर क्रिया इसी सिस्टम के आदेश पर होती है। दिमाग इसका कमांड सेंटर है, जबकि नसें हर संदेश को पूरे शरीर तक पहुँचाती हैं। यही सिस्टम जीवन को संतुलन और नियंत्रण देता है। #viral #explore #science #biology #nervoussystem #brain #neurons #neurobiology #bodycontrol #knowledge #trending1
- लोकेशन देवरी खुर्द स्टेट ब्यूरो चीफ रितेश कारे देवरी खुर्द वार्ड नंबर 42 में सतबहिनिया मंदिर जाने वाले रोड पर सीवरेज का गंदा पानी रोड में बहने की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों और पार्षद लक्ष्मी यादव को सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना या होगा कब तक इस पर ध्यान देते हैं ्1
- ग्राम कडार एन एच सडक पर दुर्घटना मे घायल की इलाज के दौरान मौत चकरभाठा थाना मे मामला दर्ज मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थी प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर की ओर से मंगलवार की साम 19.57 मिनट पर थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है की थाना चकरभाठा के मंर्ग क्रमांक 01/2026 धारा 194 BNSS के मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर का मंर्ग डायरी थाना प्रभारी महोदय से जांच हेतु प्राप्त होने पर मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई बाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के गवाह जयराम सुर्यवंशी, कबल राम लहरे, बलराम सुर्यवंशी एवं मोगराबाई सुर्यवंशी का कथन लिया गया जो कथनो मे बताये की दिनांक 09/08/2025 के शाम करीबन 05.00 बजे मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EE 6234 से ग्राम किरारी जाते समय ग्राम कडार नेशनल हाईवे मेन रोड थाना चकरभाठा के पास पहुंचा था तभी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेट करने से मृतक को उपचार हेतू CHC बिल्हा से प्राथमिक उपचार कराकर सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराकर उपचार कराना ठिक नहीं होने पर वंदना अस्पताल बिलासपुर एवं DKS अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराना जो उपचार के दौरान दिनांक 28/08/2025 के शाम करीबन 04.00 बजे मृतक का मृत्यु होना बताये एवं चालक के विरूद्ध मंर्ग जांच दौरान अपराध पंजीबद्ध करने संबंधी मृतक के परिजन द्वारा लिखित आवेदन पत्र भी पेश किया है संपूर्ण जांच पर परिजनों व गवाहो का कथन घटना स्थल निरीक्षण, अस्पताली मेमो नक्शा पंचायतनामा, PM रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक को एक्सीडेट करने से मृत्यु होना पाये जाने एवं आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध घटित कराना पाये जाने से बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया1
- Post by Gautam karsh1
- Post by Anju dhruv1
- https://youtu.be/dCNFUd4tuF0?si=SKjMExX84k330sRa1
- Post by Pramod Yadav1
- बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर 45 करोड़ से अधिक कि लागत से निर्मित होने वाले सल्फा मोतीमपुर धूमा अमलडीहा मार्ग को मिली स्वीकृति आज मंगलवार की शाम 6:40 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर जिला मुंगेली के सल्फा- मोतीमपुर, धुमा अमलडीहा में 45 करोड़ 25 लाख रु के अधिक कि लागत में निर्मित होने वाले सड़क कि स्वीकृति साय सरकार ने दे दी है जिसकी लम्बाई लगभग 22.50 किमी होगी। श्री कौशिक ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय दूरस्थ और संपर्क-विहीन बसावटों को बारहमासी सड़क सुविधा प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।उन्होंने बताया कि लम्बे समय से जर्जर सड़कों के कारण जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए इनका निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल था। कौशिक ने जोर देकर कहा कि सड़कें विकास की धुरी होती हैं और इनके निर्माण से क्षेत्र में प्रगति आएगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृतियां मिलने से न केवल ग्रामीण मार्ग बेहतर और आवागमन में सुगमता आएगी बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं तक पहुंच भी तेजी से होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि साय सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम तक सुरक्षित, सुदृढ़ और सर्व मौसम सड़क संपर्क सुनिश्चित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और जन-कल्याण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। हम बिल्हा विधानसभा के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं । हमारा लक्ष्य हर गांव को मुख्यधारा से जोड़ना और वहां शहरों जैसी सुविधाएं पहुंचाना है। हमारी सरकार हर स्तर पर हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. प्रदेश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहाँ पर विकास की किरणे न पहुँची हों। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।1