Shuru
Apke Nagar Ki App…
#bhul to nhi gye
R B Chaudhary
#bhul to nhi gye
More news from Katni and nearby areas
- Post by User50841
- mauganj Jile ki 💜🅐🅡🅜🅨⁷⟬⟭💜 physical Academy Mauganj ki Railee 16 12 2025 Tuesday1
- मुंगेली, 150 परिवार मौत के मुहाने पर, डर डर के जी रहे जिंदगी1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- मेसी सिर्फ नाम नहीं, भावना है भारत में मेसी का क्रेज समझना है? 30 सेकंड में पूरी कहानी 👇 #Messi #Football #Emotion #PublicNews1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- कटनी। नगरी सीमा में बड़े पैमाने में हो रहा अवैध प्लाटिंग1
- 🔴 जबलपुर: भेड़ाघाट में सेल्फी लेते वक्त महिला नर्मदा में गिरी, मौत 》 पति और 10 साल की बेटी के सामने हुआ हादसा, शादी की सालगिरह मनाने गया था परिवार 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल न्यू भेड़ाघाट से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ मोबाइल से सेल्फी लेते वक्त एक महिला नर्मदा नदी में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा महिला के पति और 10 वर्षीय बेटी के सामने हुआ। --- 🕊️ मृतका की पहचान मृतका की पहचान विजय नगर निवासी स्वाति गर्ग (36 वर्ष) के रूप में हुई है। स्वाति गर्ग अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने के लिए भेड़ाघाट आई थीं, लेकिन यह खुशी का दिन परिवार के लिए जीवन भर का दर्द बन गया। --- 🎉 सालगिरह मनाने आया था परिवार जानकारी के अनुसार, स्वाति के पति आशीष गर्ग, जो कि ओएफके फैक्ट्री में जूनियर वर्क मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं, शनिवार दोपहर फैक्ट्री से लौटने के बाद परिवार के साथ बाहर निकले थे। परिवार ने पहले त्रिपुरी माता के दर्शन किए, इसके बाद आशीष अपनी पत्नी स्वाति, 10 साल की बेटी आद्गिका और मां के साथ न्यू भेड़ाघाट पहुँचे। --- 📱 सेल्फी बनी मौत की वजह शाम के समय स्वाति नदी किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं। इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और वे तेज बहाव वाली नर्मदा नदी में गिर गईं। पति और बेटी ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत नदी में छलांग लगाई, लेकिन तेज धार के कारण स्वाति कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गईं। --- 🚨 घंटों चला रेस्क्यू, दूसरे दिन मिला शव घटना के बाद देर शाम तक स्वाति का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पति आशीष ने तिलवारा थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। शाम को घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी क्षेत्र में स्वाति का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। --- 😢 परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ हादसे से कुछ देर पहले ही स्वाति ने मोबाइल से फोटो ली थी, जिसे पति आशीष ने पुलिस को दिखाया। स्वाति की मौत के बाद 10 वर्षीय बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पति सदमे में हैं। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। --- 👀 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दर्दनाक आपबीती प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय भेड़ाघाट में काफी भीड़ थी। स्वाति पत्थरों पर खड़ी थीं। उन्होंने पति से बेटी को पास लाने को कहा। जैसे ही आशीष बेटी को लेकर मुड़े, तभी अचानक शोर मचा। पलटकर देखा तो स्वाति नदी में गिर चुकी थीं और कुछ ही पलों में बहाव में समा गईं। --- ⚠️ फिर उठे सवाल इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं— क्या पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं? नदी किनारे सेल्फी ज़ोन को लेकर सख्त नियम क्यों नहीं बनाए जाते? चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग क्यों नाकाफी हैं? आखिर कब तक लापरवाही लोगों की जान लेती रहेगी? --- 📌 यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी, पुलिस रिकॉर्ड और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर आधारित है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- भारत का दम 🔥 SA ढेर | धर्मशाला T20 117 पर ऑल आउट भारत 7 विकेट से विजेता 🇮🇳 #INDvsSA #BharatJeetGaya #CricketNews #TeamIndia1