लालसोट: जागा बस्ती टोडा ठेकला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण व मां सरस्वती मूर्ति की स्थापना का आयोजन लालसोट के टोडा ठेकला स्थित जागा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य व मां सरस्वती मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने सहभागिता की । इस अवसर पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने नरेगा का नाम जी राम जी रख दिया इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को जवाब भी दिया और उन्होंने कहा कि श्री राम जी के नाम से कांग्रेस को परेशानी हो रही है। पहले नरेगा में 100 दिन का काम मिलता था जिसको बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। वहीं पहले काम करने का पैसा की समय सीमा निर्धारित नहीं थी, हमने एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की है। ग्राम पंचायत टोडा ठेकला में 2 साल में 2 करोड़ 23 लाख रुपए का रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं।
लालसोट: जागा बस्ती टोडा ठेकला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण व मां सरस्वती मूर्ति की स्थापना का आयोजन लालसोट के टोडा ठेकला स्थित जागा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य व मां सरस्वती मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने सहभागिता की । इस अवसर पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने नरेगा का नाम जी राम जी रख दिया इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को जवाब भी दिया और उन्होंने कहा कि श्री राम जी के नाम से कांग्रेस को परेशानी हो रही है। पहले नरेगा में 100 दिन का काम मिलता था जिसको बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। वहीं पहले काम करने का पैसा की समय सीमा निर्धारित नहीं थी, हमने एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की है। ग्राम पंचायत टोडा ठेकला में 2 साल में 2 करोड़ 23 लाख रुपए का रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं।
- लालसोट : लालसोट उपखंड में भगवान श्री देवनारायण जी के 1114 जन्मोत्सव पर श्री देवनारायण सेवा समिति लालसोट द्वारा देवनारायण भगवान की भव्य शोभायात्रा झण्डे व डीजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे देवनारायण भगवान मंदिर चांदसेन से रवाना हुई। जो शहर से प्रमुख मार्गो जिसमें कर्नल बैंसला सर्किल, अशोक सर्किल, ज्योतिबा फूले सर्किल होते हुए देवनारायण मंदिर चांदसेन पहुंची। शोभायात्रा में घोड़ी पर सवार घुड़सवारों द्वारा कई कलाओं का प्रदर्शन किया । वही शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भविष्य स्वागत सत्कार किया गया। शोभा यात्रा का समाजसेवी शिव शंकर बलया जोशी द्वारा भी पुष्प वर्षा कर देवनारायण भगवान की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें समस्त गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं महिलाओं ने भी इस शोभायात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। लोग शोभायात्रा में डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए रवाना हुए। इस दौरान समाज के अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। जिसमें राजेश गुर्जर चांदसेन, राय सिंह गुर्जर टौरडा़, शिवपाल गुर्जर उपाध्यक्ष प्यार सिंह बीड़, मानसिंह गुर्जर टौरडा़, रामजीलाल डोई पक्का धौरा, पुखराज गुर्जर शाहपुरा, बाबूलाल छावडी लालसोट, नाथूलाल आंधी शील, लल्लू कंसाना टोरडा़, मुकेश गुर्जर घाटा, लोकेश गुर्जर खोहरापाड़ा, सुमेर सिंह कसाना, मुन्ना गुर्जर, मुकेश चायवाला, रामनारायण गुर्जर शहीद कई गण्या मान्य नागरिक रहे मौजूद ।4
- नगर के थलोज चांदसैन स्थित 9 दिवसीय 11 कुंडीय भैरव महाराज महायज्ञ मे कथा वाचक ने गोवर्धन पर्वत की महिमा का गुणगान किया व कथा में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव में नाच कर कथा का आनंद लिया।1
- ग्राम पंचायत बिछोछ किरो की ढाणी मैं 1 महीने से ज्यादा टाइम हो गया है और आम जनता पानी के लिए बहुत परेशान है और ग्राम पंचायत प्रशासन को बताने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ देखा जा रहा है बहुत पीने के पानी की समस्या है3
- अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन, बांदीकुई में विधायक भागचंद टांकड़ा ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और किन्नर समाज की गुरु मां से चर्चा की।1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554490@hkit jaipur Rajasthan #ac repairing course1
- Post by Suresh Chopra1
- वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर, सनातन की शक्ति और भक्ति का एक रूप1
- लालसोट उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। ईएलसी प्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि मतदाताओं को निडर, निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। छात्र -छात्राओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर बीएलओ धर्मेंद्र तिवाड़ी ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक युवतियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भगवान सहाय बैरवा ने निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया और निरोगी और स्वस्थ रहने पर बल दिया। सूर्यसप्तमी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने सूर्य नमस्कार किया।निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज सोलहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बाबूलाल मीणा, जितेंद्र जांगिड़,हरि प्रकाश जांगिड़, रामफूल बैरवा, पप्पू सिंह बंजारा,आशा मीणा, माया मीणा, सुनीता मीणा सहित ने ग्रामीण लोग मौजूद रहे।3