Shuru
Apke Nagar Ki App…
महाशय भूपेन्द्र गौरौला
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मथुरा जनपद की कोसीकला के कोटवन बॉर्डर पर अज्ञात कारण से कंटेनर में लग गई आग मची आसपास अफरा तफरी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान1
- Post by मुकेश1
- जमीनी विवाद को लेकर थाना चंदपा क्षेत्र के नगला दना गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। पुलिस ने 16 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है।1
- सफेद पानी लिकोरिया के लक्षण- लिकोरिया या सफेद पानी आना, महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। इसमें योनि से निकला हुआ पदार्थ, चिपचिपा पदार्थ, या चिपचिपा पदार्थ शामिल होता है। आयुर्वेद में इसे श्वेत प्रदर कहा जाता है। लिकोरिया के कुछ लक्षण ये हैं: 1 योनि में खुजली और जलन होना 2 शरीर में भारीपन महसूस होना 3 भूख न लगना और चक्कर आना 4 हाथ, पैर, कमर और पेडू में दर्द होना 5 पिंडली वैल्ज़ काल्व्स में बैले होना 6 जी मिचलाना और कभी-कभी उल्टी होना 7 बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता होती है 8 शौच साफ़ नहीं होना और पेट में भारीपन होना 9 मन उदास होना और चिड़चिड़ापन महसूस होना 10 कमज़ोरी महसूस करना और आँखों के सामने अँधेरा छाना लिकोरिया की समस्या के कई कारण हो सकते हैं, जैसे: पोषण की कमी, योनि के अंदर रक्त की कमी, योनि में रक्त की कमी, ट्राइकोमोनिज्ड योनि में रक्त की कमी, योनि में रक्त की कमी। इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए सही शोधकर्ताओं के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली और अच्छे हाईजीन का पालन करना चाहिए। भारतीय जड़ी बूटी परिवार GSTN 09NSJPS7026E1Z4 रजि नं. UDYAM-UP-54-0055643 कृष्णा बैद्य जी मो. 9084213215 ( लिकोरिया, सफेद पानी, लाल पानी) हमारे यहाँ पर 20 साल पुरानी लिकोरिया, सफेद पानी, लाल, पानी इलाज किया जाता है भारतीय जड़ी बूटियां के द्वारा 90 दिन की कोर्स में आप की बीमारी बिल्कुल ठीक हो जाती है परमानेंट के लिए ऑर्डर करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें 1 महीने का मेडिसिन ₹ 999 पता - ऐंठपुरा, मावली रोड, वृन्दावन, मथुरा, उ. प्र., 2812041
- Post by Subhash Chand1
- जय गंगे मैय्या2
- मथुरा जनपद के कोसीकलां में वाराणसी में सरकार द्वारा अहिल्याबाई की मूर्ति गिराने को लेकर बघेल समाज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा और आंदोलन की दी चेतावनी1
- Post by Subhash Chand1
- सनातन संस्कृति के प्रचार हेतु, सोशल मीडिया इंफलोंसरों को किया गया सम्मानित सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर प्रियाकान्तजु मंदिर में एक भव्य आयोजन किया गया, जहां देशभर के सनातनी सोशल मीडिया इंफ्लुअंसरों को सम्मानित किया गया। वृन्दावन के छटीकरा मार्ग स्थित ठा० श्री प्रियाकान्तजु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से सनातन धर्म, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक जागरूकता से जुड़े विषयों पर कार्य कर रहे 100 इंफ्लुअंसरों को ‘भारतीय सनातनी इंफ्लुअंसर अवार्ड 2026’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज, अभिरामाचार्य, पंडित देवरथ महेश रेखे, प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। आयोजन की शुरुआत शहीदों को नमन और वीर नारियों के सम्मान से हुई। मथुरा के शहीद हेमराज सिंह की वीरनारी धर्मवती एवं उनकी पुत्री, साथ ही शहीद बबलू सिंह की धर्मपत्नी रविता और उनके परिवार को सम्मानित किया गया। सनातन न्यास फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक वीरनारी को 51-51 हजार रुपये की धनराशि का चेक भेंट किया गया। इसके साथ ही पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी को सम्मानित करते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई। सभा को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि सैनिकों की वीरता के कारण ही देश की सीमाएं और नागरिक सुरक्षित हैं। उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की मांग दोहराते हुए कहा कि हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समाज सचेत नहीं हुआ तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात बन सकते हैं। वहीं प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने युवाओं से सोशल मीडिया को सनातन संस्कृति के प्रचार का माध्यम बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूक और दृढ़ संकल्पित युवाओं के प्रयासों से ही समाज में फैल रही कुरीतियों और लव जिहाद जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। कार्यक्रम में सनातन का सबसे बड़ा विक्रम रचने वाले विक्रमादित्य पंडित देवरथ महेश रेखे, अयोध्या के युवा लव-कुश और गायक आर्यन बाबू ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर पार्थ गौतम, मयंक कुशवाह, एस्ट्रो अरुण पंडित, पंकज जोशी, दिव्या उपाध्याय, राहुल पाटीदार, सौरभ ब्रजवासी, ऐश्वर्या कोशिक, गोल्डमैन, रवि चौधरी, राजा यादव, बिहारी टार्जन सहित अनेक सनातनी सोशल मीडिया इंफ्लुअंसरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना रहा। बाइट अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज1