कुरई कॉलेज में जेंडर संवेदीकरण विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित - मिशन शक्ति के तहत जिला हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत महिला एवम् बाल विकास विभाग के द्वारा 2/09/2025 से 12/09/2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में वन स्टॉप सेंटर महिला एवम बाल विकास विभाग सिवनी के द्वारा दिनांक 4/09/2025 को शासकीय महाविद्यालय कुरई में उपस्थित होकर जेंडर संवेदीकरण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की शुरुआत में श्रीमती वर्षा बैस केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर और श्रीमती नारायनी सक्सेना सेंटर एडमिन का विद्यार्थियों द्वारा करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया । तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि जेंडर संवेदीकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को लैंगिक समानता का महत्व और लैंगिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। जेंडर संवेदीकरण के द्वारा ऐसा समाज बनाना हैं, जहां सभी व्यक्तियों के साथ उनके जेंडर के आधार पर भेदभाव न हो और सभी को समान अवसर मिल सके । श्रीमती वर्षा बैस ने विद्यार्थियों को वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताते हुए कहा कि घर से लेकर दफ्तर तक महिलाओं को लिंग के आधार पर कई बार भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ता हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने और महिलाओं को मजबूती से खड़ा करने के मकसद से ही वन स्टॉप सेंटर शुरू किए गए हैं। वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के सम्मान की रक्षा का स्थान हैं। सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर सहायता एवं संरक्षण हेतु अस्थाई आश्रय,चिकित्सा, काउंसलिंग, विधि सहायता,पुलिस डेस्क उपलब्ध कराई जाती हैं। सेंटर एडमिन श्रीमती नारायनी सक्सेना ने पॉक्सो अधिनियम 2012 के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों को यौन अपराधों से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कानून हैं। यह 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ यौन गतिविधि को अपराध मानता है और ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करता है। इस कानून का उद्देश्य बच्चों के प्रति यौन शोषण को रोकना हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को महिला बाल विकास विभाग की पहल मिशन शक्ति से अवगत कराते हुए कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाया जा जा रहा हैं। यह मिशन महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण जीवन जीने में ,स्वावलंबी बनने और समाज में एक मजबूत स्थान प्राप्त करने में मदद करने के लिए बनाया गया हैं। जागरूकता सत्र में आगे जेंडर संवेदीकरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में वंदना दर्शनिया, माही श्रीवास, आशीष,करीना बंशकार, पायल वैद्य, नीरज करमकर, आलिया खान, प्रतिमा ने बारी-बारी से जेंडर संवेदीकरण पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना दर्शनिया, द्वितीय स्थान माही श्रीवास और तृतीय स्थान पर नीरज करमकर चयनित हुए। चयनित प्रतिभागियों को वन स्टॉप सेंटर द्वारा पुरुस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को सांत्वना प्राइज दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने किया । आयोजन के दौरान प्रभारी प्राचार्य पवन सोनिक, प्रो जयप्रकाश मरावी, डॉ तीजेश्वरी पारधी, योगेश तिवारी, डॉ राजेंद्र कटरे, अल्का नागले, नागेश पंद्रे, निहाल गेडाम, रामप्रसाद डहरिया इत्यादि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाने में आरती डहरवाल,पवन जैतवार, अंकित गाढ़ेकर, स्नेहा बरमैया इत्यादि का योगदान रहा। जरूरी नहीं की रोशनी चिरागों से हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।
कुरई कॉलेज में जेंडर संवेदीकरण विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित - मिशन शक्ति के तहत जिला हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत महिला एवम् बाल विकास विभाग के द्वारा 2/09/2025 से 12/09/2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में वन स्टॉप सेंटर महिला एवम बाल विकास विभाग सिवनी के द्वारा दिनांक 4/09/2025 को शासकीय महाविद्यालय कुरई में उपस्थित होकर जेंडर संवेदीकरण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की शुरुआत में श्रीमती वर्षा बैस केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर और श्रीमती नारायनी सक्सेना सेंटर एडमिन का विद्यार्थियों द्वारा करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया । तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि जेंडर संवेदीकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को लैंगिक समानता का महत्व और लैंगिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। जेंडर संवेदीकरण के द्वारा ऐसा समाज बनाना हैं, जहां सभी व्यक्तियों के साथ उनके जेंडर के आधार पर भेदभाव न हो और सभी को समान अवसर मिल सके । श्रीमती वर्षा बैस ने विद्यार्थियों को वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताते हुए कहा कि घर से लेकर दफ्तर तक महिलाओं को लिंग के आधार पर कई बार भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ता हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने और महिलाओं को मजबूती से खड़ा करने के मकसद से ही वन स्टॉप सेंटर शुरू किए गए हैं। वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के सम्मान की रक्षा का स्थान हैं। सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर सहायता एवं संरक्षण हेतु अस्थाई आश्रय,चिकित्सा, काउंसलिंग, विधि सहायता,पुलिस डेस्क उपलब्ध कराई जाती हैं। सेंटर एडमिन श्रीमती नारायनी सक्सेना ने पॉक्सो अधिनियम 2012 के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों को यौन अपराधों से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कानून हैं। यह 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ यौन गतिविधि को अपराध मानता है और ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करता है। इस कानून का उद्देश्य बच्चों के प्रति यौन शोषण को रोकना हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को महिला बाल विकास विभाग की पहल मिशन शक्ति से अवगत कराते हुए कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाया जा जा रहा हैं। यह मिशन महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण जीवन जीने में ,स्वावलंबी बनने और समाज में एक मजबूत स्थान प्राप्त करने में मदद करने के लिए बनाया गया हैं। जागरूकता सत्र में आगे जेंडर संवेदीकरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में वंदना दर्शनिया, माही श्रीवास, आशीष,करीना बंशकार, पायल वैद्य, नीरज करमकर, आलिया खान, प्रतिमा ने बारी-बारी से जेंडर संवेदीकरण पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना दर्शनिया, द्वितीय स्थान माही श्रीवास और तृतीय स्थान पर नीरज करमकर चयनित हुए। चयनित प्रतिभागियों को वन स्टॉप सेंटर द्वारा पुरुस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को सांत्वना प्राइज दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने किया । आयोजन के दौरान प्रभारी प्राचार्य पवन सोनिक, प्रो जयप्रकाश मरावी, डॉ तीजेश्वरी पारधी, योगेश तिवारी, डॉ राजेंद्र कटरे, अल्का नागले, नागेश पंद्रे, निहाल गेडाम, रामप्रसाद डहरिया इत्यादि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाने में आरती डहरवाल,पवन जैतवार, अंकित गाढ़ेकर, स्नेहा बरमैया इत्यादि का योगदान रहा। जरूरी नहीं की रोशनी चिरागों से हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।
- Ravi DeshbhartarSeoni, Madhya Pradeshus ladki ki dilevri jblpur me hui hai use ek bitiya hui hai jise ico me rkha Diya hai aurpulis kha rhi hai ki bachi Ko chaodkr ja sakte hoon 9 September
- Ravi DeshbhartarSeoni, Madhya Pradesh26ko sorryon 9 September
- Ravi DeshbhartarSeoni, Madhya Pradeshsar 23अगस्त ko sivni thane me nabalik kes gya tha apne us frar ladke ke bare mein jankari pta kion 9 September
- Yasmin QureshiHuzur, Bhopalबीजेपी सरकार सेon 4 September
- प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर बिहार का युवा रील पर रील बना रहा है ना कोई कानून ना कोई ट्रैफिक नियम ना जान की फ़िक्र सब दावं पर लगा रहा है जब प्रधानमंत्री ही रील बनाने को कहेंगे कोई युवा बेरोजगार और क्या करेगा1
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी मांगे भोपाल कांग्रेस विधायक ने रखी मांग। आतिफ अकील ने संदेश। दिया1
- ग्रामीण क्षेत्र के आरोग्य केंद्र के बुरे हाल लेकिन स्वस्थ अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,CHO की मनमानी से चल रहे केंद्र या आशीर्वाद1
- नगरपालिका बैठक में बड़े निर्णय कर बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज, प्रतिमा बदलाव और पार्किंग जोन भी निरस्त1
- 🔴 छत्तीसगढ़: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, रैली में बड़ा हादसा टला — VIDEO वायरल 》 छत्तीसगढ़ में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान निकाली गई रैली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक लेख राम साहू अचानक सड़क पर गिर पड़े। 》 📹 घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 📌 क्या है पूरा मामला? जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड केस के विरोध में भाजपा कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे। रैली के दौरान नेताओं के हाथ में बैनर था, तभी अचानक बैनर में पैर फंस गया। 》 👉 संतुलन बिगड़ने से सिहावा विधायक अंबिका मरकाम पूर्व विधायक लेख राम साहू दोनों सड़क पर गिर पड़े। --- ⚠️ बड़ा हादसा टला गनीमत रही कि गिरने से दोनों नेताओं को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें संभाला और रैली आगे बढ़ाई गई। --- 🗣️ राजनीतिक माहौल गरम नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पहले से ही प्रदेश में सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि भाजपा इसे कानूनी प्रक्रिया करार दे रही है। --- 📌 वीडियो क्यों हो रहा वायरल? रैली के बीच अचानक गिरने का दृश्य वरिष्ठ नेताओं का सड़क पर गिरना सुरक्षा और अव्यवस्था पर सवाल इन्हीं वजहों से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। --- ❓ आपकी राय क्या है? क्या ऐसे प्रदर्शनों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होनी चाहिए? 》 👇 कमेंट में अपनी राय ज़रूर लिखें। --- 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, : 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से छेड़छाड़ का विरोध, पीर बाबा में सपा का प्रदर्शन कटनी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पीर बाबा स्थित कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध का नेतृत्व समाजवादी पार्टी की कटनी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. खान ने किया। डॉ. खान ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गांव, खेत और गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन शासन द्वारा इस योजना को बंद करने या अलग-अलग नामों में बदलने से इसका वास्तविक लाभ कटनी जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है। खेत-मजदूर आज भी काम और मजदूरी के लिए परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार पुरानी और सफल योजनाओं को समाप्त कर नई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं दे रहा। गांधीवादी सोच पर आधारित योजनाएं समाज को आत्मनिर्भर बनाती हैं, और इन्हें कमजोर करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इस दौरान “गांधीवाद जिंदाबाद” के नारे लगाए गए और शासन की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताया गया। समाजवादी पार्टी ने मांग की कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को पूरी क्षमता के साथ लागू किया जाए, ताकि गांवों में रोजगार मिले, पलायन रुके और समाज सशक्त हो। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि योजना को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- बैतूल गंज हत्याकांड में पुलिस का सख्त एक्शन: आरोपियों का शहर में जुलूस, भारी पुलिस बल तैनात1
- पलभर की लापरवाही, ज़िंदगी पर भारी। रफ्तार कम रखें, नियमों का पालन करें—सावधान रहें, सुरक्षित रहें। #खतरनाक_एक्सीडेंट #सड़क_सुरक्षा #सावधान_रहे #रफ्तार_कम_रखे #जीवन_अनमोल #RoadSafety #AccidentAlert1