Shuru
Apke Nagar Ki App…
बड़ी खबर- बंगाल के बवाल पर दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कीर्ति आज़ाद, डेरेक ओ’ब्रायन समेत 8 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बृजेश मिश्रा “पत्रकार”
बड़ी खबर- बंगाल के बवाल पर दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कीर्ति आज़ाद, डेरेक ओ’ब्रायन समेत 8 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया
- User3045Sultanpur, Uttar Pradesh💣19 hrs ago
More news from Ayodhya and nearby areas
- अयोध्या जिले की रामनगरी मेंरामपथ पर बने डिवाइडर पर लगने वाली रेलिंग को लेकर अयोध्या स्थानीय लोग व व्यापारी समाज नाराज होकर राम जन्मभूमि गेट के सामने इकट्ठे होकर जताया गया विरोध, जिला प्रशासन सामने रखी तीन प्रमुख मांग, डिवाइडर के बीच में रेलिंग न लगवाई जाय, बाहरी ठेले/खोमचे वाले जो दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार कर मनमाना दाम वसूलते है जिससे अयोध्या का व्यापारी बदनाम हो रहा है उनका सत्यापन तत्काल कराया जाए, 1-राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम व फैजाबाद नगर की आवागमन की कनेक्टिविटी एकदम बंद है जिसे आम जनमानस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बस ही एकमात्र साधन है जो कभी-कभी बंद भी रहता है इसको बहाल किया जाए या गोल्फ कार्ट की दूरी बढ़ाया जाए। बोले व्यापारी नेता।1
- Post by Virendra Nath Vishwakarm1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- दलित परिवार की जमीन पर दबंगों की कब्जे की कोशिश,पीड़ित शीला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया 70 सालों से पूर्वजों की जमीन पर रहन-सहन रखरखाव पेड़ पौधे सार्वजनिक शौचालय व समाधि बनी लेकिन दबंगों द्वारा अब रखरखाव करने से रोका जा रहा।स्थानीय थाने पर नहीं हुई सुनवाई।मामला रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र रेवहरा का।1
- आज दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक, अजय महावर जी के एरिया में क्या विकास कार्यों टीम ,, सावधान रहें ठंड घणी कोहरा से सावधान हो जाओ नहीं तो ठंड लगने के बाद अपनी सेहत खराब हो सकती है ,, आप अपनी sir फार्म यदि जमा किया है तो जाकर निर्वाचन आयोग के साइड पर चेक करें1
- भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी अव्वल, राधा श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धांजलि अमेठी। ग्राम पंचायत लोहरता की पूर्व प्रधान स्वर्गीय राधा श्रीवास्तव की सातवीं पुण्यतिथि पर सोमपुर मनकंठ गांव में राधा फाउंडेशन ने कार्यक्रम किया। चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने पहला स्थान पाया। अनूप, आदर्श, आलोक, रौनक समेत बच्चों को पठन सामग्री दी गई। वक्ताओं ने गरीबों की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया।1
- अयोध्या ज़िले में माघ मेले में प्रयागराज से अयोध्या दर्शन पूजन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, स्थानीय निवासियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए भीड़ बढ़ने पर मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे, सीसीटीवी कैमरे से अयोध्या की निगरानी की जा रही है, मेले के दौरान किसी को भी कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखने का होगा पूरा प्रयास, बोले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर।1
- संविधान के अच्छे जानकार और साहित्य से करते थे बेहद प्यार,ऐसे थे पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी,जो 1953 में गए थे जेल,आज है उनकी तीसरी पुण्यतिथि पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1