Shuru
Apke Nagar Ki App…
#बाड़मेर | हरसानी उप-तहसील के ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बाड़मेर स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के साथ धरना दिया। इस दौरान विधायक भाटी ने पत्रकारों से बातचीत कर ग्रामीणों की समस्याओं को मजबूती से उठाया। धरने के बाद ग्रामीणों एवं विभागीय अधिकारियों के बीच हुई वार्ता सफल रही। विभाग ने समस्याओं के समाधान के लिए 10 दिन की मोहलत मांगी, साथ ही ग्रामीणों की अन्य मांगों को भी स्वीकार किया गया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया। #Hashtags #बाड़मेर #हरसानी_उपतहसील #शिव_विधायक #रविन्द्र_सिंह_भाटी #ग्रामीण_धरना #वार्ता_सफल #ग्रामीण_मांगें #जनहित #राजस्थान_समाचार #RAVINDRASINGHBHATI #बाड़मेर #badmer #badmerjaisalmer
Dharmendra kumar
#बाड़मेर | हरसानी उप-तहसील के ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बाड़मेर स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के साथ धरना दिया। इस दौरान विधायक भाटी ने पत्रकारों से बातचीत कर ग्रामीणों की समस्याओं को मजबूती से उठाया। धरने के बाद ग्रामीणों एवं विभागीय अधिकारियों के बीच हुई वार्ता सफल रही। विभाग ने समस्याओं के समाधान के लिए 10 दिन की मोहलत मांगी, साथ ही ग्रामीणों की अन्य मांगों को भी स्वीकार किया गया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया। #Hashtags #बाड़मेर #हरसानी_उपतहसील #शिव_विधायक #रविन्द्र_सिंह_भाटी #ग्रामीण_धरना #वार्ता_सफल #ग्रामीण_मांगें #जनहित #राजस्थान_समाचार #RAVINDRASINGHBHATI #बाड़मेर #badmer #badmerjaisalmer
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालौर आज शुक्रवार को भी जालौर से देश की राजधानी दिल्ली व राज्य की राजधानी जयपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में हुई असुविधा1
- भोपालगढ़। स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी । बैठक की अध्यक्षता प्रधान शांति जाखड़ ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गीता बरवड़ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।1
- रेलवे फाटक की समस्या कब निजाम मिलेगा इसका कोई पता नहीं1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- रानीवाड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 'जिला परिषद संवाद एवं स्नेह मिलन' कार्यक्रम में पार्टी की एकजुटता और भविष्य की रणनीति की झलक देखने को मिली। जयपुर में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले के कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश नेतृत्व के साथ संवाद किया और ग्रामीण विकास व संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार साझा किए।1
- सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण से किसानों को परेशानी, खसरा 1054 से अतिक्रमण हटाने की मांग रानीवाड़ा में सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण भास्कर हॉस्पिटल के पास बड़गांव रोड ओमपुरा की ढाणी का मामला सामने आने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रानीवाड़ा निवासी मूलसिंह पुत्र अनाजी राजपूत ने बताया कि उनकी तथा अन्य किसानों की खसरा संख्या 318, 1103, 1104, 1105, 1106, 1139, 480, 689 और 784 सहित कुल 6.25 हेक्टेयर भूमि इसी रास्ते से जुड़ी हुई है, लेकिन खसरा संख्या 1054 (क्षेत्रफल 0.29 हेक्टेयर) पर ईश्वर सिंह पुत्र बाबूसिंह द्वारा सरकारी सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया गया है। बताया गया कि कुछ समय से इस मार्ग पर बाड़ लगाकर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे किसानों, स्कूली बच्चों और मरीजों को गांव व मुख्य सड़क तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने तहसीलदार व उपखंड अधिकारी से खसरा संख्या 1054 से अतिक्रमण हटाकर रास्ते को पुनः सुचारू करने की मांग की1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओमजी बिडला आज आएंगे जोधपुर ।1
- बीकानेर कड़कन की सीट लहर लोक तत्व नजर आए1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1