राजस्थान पत्रिका के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश “तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” के नारों से गूंजा भीमाणा - पिण्डवाड़ा- क्षेत्र के भीमाणा गांव में खनन परियोजना के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन और एसडीएम घेराव की खबर प्रकाशित न करने पर ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका के खिलाफ जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि अख़बार ने उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया है और समाचार कवरेज में सौतेला व्यवहार किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने "राजस्थान पत्रिका तेरी तानाशाही नहीं चलेगी" के नारे लगाए और अख़बार की प्रतीकात्मक होली जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि अब वे राजस्थान पत्रिका का बहिष्कार करेंगे और भविष्य में अख़बार की कोई भी प्रति नहीं खरीदेंगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि यदि मीडिया जनता की बात नहीं दिखाएगा, तो जनता भी ऐसे मीडिया को जवाब देना जानती है।
राजस्थान पत्रिका के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश “तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” के नारों से गूंजा भीमाणा - पिण्डवाड़ा- क्षेत्र के भीमाणा गांव में खनन परियोजना के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन और एसडीएम घेराव की खबर प्रकाशित न करने पर ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका के खिलाफ जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि अख़बार ने उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया है और समाचार कवरेज में सौतेला व्यवहार किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों
ने "राजस्थान पत्रिका तेरी तानाशाही नहीं चलेगी" के नारे लगाए और अख़बार की प्रतीकात्मक होली जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि अब वे राजस्थान पत्रिका का बहिष्कार करेंगे और भविष्य में अख़बार की कोई भी प्रति नहीं खरीदेंगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि यदि मीडिया जनता की बात नहीं दिखाएगा, तो जनता भी ऐसे मीडिया को जवाब देना जानती है।
- Post by धनराज चौहान1
- पुरानी रंजिश के चलते लूणावा गांव में हमला, गिलोल लगने से युवक की आंख फूटी, 5–6 लोग घायल। बाली (पाली) बाली थाना क्षेत्र के लूणावा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई है। घायल युवक की पहचान सोनाराम पुत्र खेताराम के रूप में हुई है। हालत गंभीर होने पर उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना में कुल 5 से 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बाली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बाली थान ए एसआई श्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल सोनाराम की भाभी मसरू पत्नी भैराराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके परिवारजन जेठ के घर बैठे थे। इसी दौरान नाथूराम, केसाराम, पुत्र वीराराम व उनके परिवारजन, इसाराम पुत्र नाथाराम, राहुल, चेतन, नारायण सहित करीब 12–13 लोग लाठी व गिलोल लेकर वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। हमले में सोनाराम की आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- #आरावली पाहड1
- चित्तौड़गढ़/ चंदेरिया। हिन्दुस्तान जिंक में बीएमएस ने रखी संगठन की नींव, तीन माह में होंगा कार्यकारिणी चुनाव।1
- jodhpur :-जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के नागौर रोड़ बावड़ी से राहुल गांधी, सोनिया गांधी व अशोक गहलोत जी के नारे लगाकर महारैली को दिल्ली के लिए रवाना किया ।1
- जोधपुर के लोग दिल्ली में आज.... BNC NEWS . . . . #दिल्ली_महारैली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ #कांग्रेस_की_महा_रैली #दिल्ली_महारैली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ #कांग्रेस_की_महा_रैली #rahulgandhi #congress #delhibreaking #jodhpurnews #borundanews #latestnews #bncnewsborunda #bncnews #hukmaram_bawari #hukmaram_solanki #sc_st_obc #sc_st_obc_and_minorities #sc_st #delhimaharaily1
- Post by धनराज चौहान1