Shuru
Apke Nagar Ki App…
शराब के नशे में दुत होकर अपने ही बच्चा को गिरा कर मौके पर हुई मौत।
INDIA TV24 NEWS
शराब के नशे में दुत होकर अपने ही बच्चा को गिरा कर मौके पर हुई मौत।
- Vinay kumar VishvkarmaPalia, Lakhimpur Kheriis madrachod ko Aisa Saja Milana chahie ki isko kabhi bhi sharab Na mile aur sharab na milane ki vajah se yah madrachod Mar jaayeon 4 September
- User5767Lakhimpur, Lakhimpur Kheriinko police ke hevale ker dena chahiyeon 1 September
- Dharmendra KumarDhaurahara, Lakhimpur Kheri💣on 4 September
- User7038Lakhimpur, Lakhimpur Kheri👏on 1 September
- Saleemuddin SaifiKhurja, Bulandshahr😡on 30 August
- Saleemuddin SaifiKhurja, Bulandshahr😡on 30 August
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- गोंडा के पूर्व सांसद बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का घोड़ा गिफ्ट में मिला है। उनके बेटे के पंजाबी दोस्त ने जन्मदिन (8 जनवरी) से पहले ये तोहफा दिया है।1
- लखीमपुर के सिंगाही थाना क्षेत्र के रामुवापुर में हुआ ट्रक और बाइक आमने सामने भीषण टक्कर1
- सात बस तीन कारों में ज़ोरदार टक्कर के बाद लगी आग में कई लोगों की जलने से मौत1
- सभी ड्राइवर भाइयों से निवेदन है कृपा करके गाड़ी में पट्टी जलाकर रखें और आराम से गाड़ी चलाएं ठीक है कोबरा बहुत पड़ रहाहै आजकल1
- #अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा * #विवादित स्थल पर “सिंह अर्कवंशी” नाम से निर्माण–कार्यक्रम पर रोक लगाने की माँग* हरदोई | अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को 16 दिसम्बर 2025 जनपद हरदोई के संडीला नगर के संस्थापक, प्राचीन पासी साम्राज्य की राजधानी के स्थापक तथा महान जननायक शासक महाराजा सल्हीय पासी जी की ऐतिहासिक उपाधि एवं प्रमाणित जातीय पहचान से छेड़छाड़ के विरुद्ध आज महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी द्वारा सरकारी धन एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी जी का नाम बदलकर “महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी” अंकित कराया गया, जो कि—शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों एवं ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत है, पासी समाज की ऐतिहासिक पहचान को विकृत करने वाला है, समाज में भ्रम, असंतोष एवं जातीय तनाव उत्पन्न करने वाला कृत्य है। अभिलेखों में स्पष्ट: महाराजा सल्हीय पासी ही थे,ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि SDM संडीला व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्तुत आख्या में भी यह तथ्य दर्ज है।कि महाराजा सल्हीय पासी जी पासी समाज से संबंधित थे।अब तक किसी भी शासकीय या ऐतिहासिक दस्तावेज़ में उन्हें पासी के अतिरिक्त किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। SC/ST आयोग में मामला लंबित, फिर भी कार्यक्रम आयोजित यह भी बताया गया कि यह संपूर्ण मामला वर्तमान में माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के समक्ष विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।इसके बावजूद 27 नवम्बर 2025 को उसी विवादित स्थल पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे—न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला,सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा, दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया गया। संसद में भी गूँजी वीर पासी शासकों की आवाज ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 05 दिसम्बर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में महाराजा सल्हीय पासी व अनेक वीर पासी शासकों के गौरवशाली इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की माँग उठाई गई, जिसका पासी समाज पूर्ण समर्थन करता है।मुख्य माँगें सिंह अर्कवंशी” नाम से किसी भी कार्यक्रम/निर्माण पर तत्काल रोक सभी द्वारों व उद्यान से गलत नाम हटाकर “महाराजा सल्हीय पासी” नाम पुनः स्थापित किया जाए प्रतिमा स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर अगली आदेश तक प्रतिबंध भविष्य में महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ,ज्ञापन देने वालों ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सामाजिक शांति, संवैधानिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक सत्य की रक्षा हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- हवाई समाचार सर्विलांस सेल एस ओ जी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा1
- शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव दियुरनिया निवासी रोशन लाल दिनेश सिंह आदि ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद मंगलवार दोपहर के 12:00 बताया कि उसकी गांव दियुरनिया में गाटा संख्या 28 व गाटा संख्या 26 में भी बाय एक बटे दो का हिस्सेदार है राजस्व विभाग द्वारा अंश का गलत निर्धारण कर दिया गया था जिस कारण उप जिलाधिकारी की अदालत में उसका बाद दायर किया जिसमें उप जिलाधिकारी की अदालत द्वारा इसका एक बटे दो भाग अंश कर दिया गया तथा उन्होंने एक बटा दो अंश पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए1
- मथुरा - मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण आधा दर्जन से अधिक बस और कारें आपस में टकरा गईं, टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें कई लोग झुलस गए और दर्जनों घायल हो गए। प्रशासन के अनुसार हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।1