Shuru
Apke Nagar Ki App…
*भीनमाल बन सकता है जिला सुत्र बजट में हो सकती है घोषणा सूत्र
Sada Ram
*भीनमाल बन सकता है जिला सुत्र बजट में हो सकती है घोषणा सूत्र
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालोर प्रवासी कर्नाटक के कोलार में राजाजी निर्मल नाथजी का हुआ आगमन कदली मठ के गादीपति हे राजाजी वहीं राजाजी के पहुंसते ही महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए 20 किलोमीटर दूर कोटिलिंगेश्वर के दर्शन भी किए ठाकुर सा नारायणसिंह नाथजी के हे प्रिय भगत कोलार कर्नाटक1
- देखिए प्रेस वार्ता के दौरान रानीवाड पूर्व प्रधान एवं जालोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर क्या कहा..! केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों और कथित रूप से इसे कमजोर करने के विरोध में आज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने केंद्र की नीतियों को "गरीब विरोधी" करार दिया। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुंकार प्रेस वार्ता में जालोर जिला प्रभारी सुमन यादव, जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल और पूर्व राज्यमंत्री पुखराज पाराशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने एक सुर में कहा कि मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसे वर्तमान सरकार खत्म करने की साजिश रच रही है।1
- प्रेस नोट अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने किया युवा सप्ताह–2026 पेम्फलेट का विमोचन हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा आयोजित युवा सप्ताह कार्यक्रम पत्रक का किया विमोचन जालोर। हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह–2026 के आयोजन को लेकर पेम्फलेट का विमोचन किया गया। संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2026 में भी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। युवा सप्ताह–2026 को लेकर तैयार किए गए पेम्फलेट का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा के करकमलों से किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की। इसके पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवा सप्ताह के तहत 12 जनवरी को नगर परिषद स्थित स्वामी विवेकानन्द उद्यान एवं अस्पताल चौराहे पर विवेकानन्द स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम् गान का आयोजन होगा। 13 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता विवेकानन्द आदर्श स्कूल, राजेन्द्र नगर में तथा खेलकूद प्रतियोगिता राघव बाल निकेतन, कुम्हारों का वास, जालोर में आयोजित होगी। 14 जनवरी को रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर राजकीय अस्पताल जालोर में होगा। 15 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता नर्सिंग कॉलेज में आयोजित की जाएगी। 16 जनवरी को विचार गोष्ठी महावीर आवासीय बधिर छात्रावास में होगी। 17 जनवरी को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता सावित्रीबाई फुले छात्रावास में आयोजित होगी। 18 जनवरी को युवा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह जिला परिषद सभागार में संपन्न होगा। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी,अर्जुनसिंह पंवार,गजेन्द्रसिंह सिसोदिया,रवि सोलंकी,दिनेश महावर,अचलसिंह परिहार, मयंक देवड़ा, रवि गहलोत, महेन्द्र राठौड़, शैलेष दवे, दिनेश बारोट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अर्जुनसिंह पंवार महामंत्री हिन्दू युवा संगठन संस्था1
- आहोर रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए देवासी समाज के 40 यात्रियों का जत्था:- "जय द्वारकाधीश "के जयघोष के साथ धूमधाम के साथ तीर्थ दर्शन को रवाना:- आहोर उपखंड क्षेत्र के गांव रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को शनिवार को देवासी समाज के 22 यात्रियों का जत्था द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए बस द्वारा रवाना हुआ । जहां रोडला के मोमाजी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यात्रियों का धूमधाम के साथ स्वागत करते हुए ढोल थाली के संग नाचते गाते जय द्वारकाधीश के जयकारों के साथ व देवासी समाज की मातृशक्ति ने जयकारों व भक्ति गीतों के साथ यात्रियों को द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया। यात्रा को लेकर रोडला के जैताराम देवासी ने बताया कि रोडला से देवासी समाज के 22 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए। वहीं दुजाना से 18 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए साथ में सम्मिलित होंगे। 40 यात्रियों का जत्था धूमधाम के साथ द्वारकाधीश यात्रा में दर्शनीय स्थल द्वारकाधीश,भेंट द्वारकाधीश,मुल द्वारकाधीश, नागेश्वर ( ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ (ज्योतिर्लिंग), जूनागढ़,छोटिला ( चामूण्डा माता),छोटा रूणीजा, सारंगपुर ( हनुमानजी), अहमदाबाद (अक्षरधाम मंदिर), वाली नाथ महादेव, अंबाजी एवं माउंट आबू दर्शन करेंगे। इस यात्रा में देवासी समाज रोडला व दूजाना के 40 तीर्थ यात्री बस द्वारा 7 दिवसीय यात्रा शामिल रहेंगे।2
- गोल सिरोही गोल गांव में शाम 6 बजे श्री रामदेव जी मंदिर परिसर में आगामी 1 फरवरी को जावाल होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित #गोलगांव #गोल #न्यूज #खबर #repotersahabrj241
- सोचकर क्लिक करें, जाँचकर भरोसा करें, अपराध दिखे तो चुप न रहें, साइबर सुरक्षा और डिजिटल डेटा की रक्षा आज की सबसे बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी:भँवर चौहान आइओसी आबूरोड डिजिटल युग ने जहां मानव जीवन को सुविधाजनक बनाया है, वहीं इसके साथ-साथ साइबर अपराधों की एक अदृश्य लेकिन खतरनाक दुनिया भी तेजी से पनप रही है। मोबाइल फोन, इंटरनेट, सोशल मीडिया और ऑनलाइन बैंकिंग ने आम नागरिक को जितना सशक्त बनाया है, उतना ही असुरक्षित भी। इसी गंभीर चुनौती को समझते हुए SMCC स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आबूरोड द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कार्यक्रम शिविर के अंतर्गत साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता विषय पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से पधारे साइबर सुरक्षा फेकल्टी भँवर चौहान रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों एवं NSS स्वयंसेवकों को साइबर अपराधों की बारीकियों, उनके खतरों और उनसे बचाव के व्यावहारिक उपायों की विस्तृत जानकारी दी।1
- घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का किया विमोचन। आबूरोड। शिवसेना एवं समाजसेवियो द्वारा डाक बंगले में घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का विमोचन किया गया। मकर संक्रांति के उपलक्ष में पतंग को डोरी में पक्षी उलझ जाते हैं जिससे घायल हो जाते हैं और कई पक्षी काल का ग्रास भी बना जाते हैं। पक्षियों की सुरक्षा के लिए आबूरोड शिवसेना एवं समाजसेवियों द्वारा घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन नंबर का पोस्टर जारी कीया गया। शहर में कहीं भी पतंग की डोरी से पक्षी घायल हो तो इन नंबर 9610556255, 9982109026 पर सूचना दी जाए जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सके। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल, आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, उमेश छंगाणी, डॉक्टर हबीब खान, जगदेव भाई पशु विभाग, बीके जगदीश, बीके कोमल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमिचंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरगिस कायमखानी, सागर अग्रवाल, सुमेर सिंह ठेकेदार, जितेंद्र परिहार, दीपेश मरडिया, अमित जोशी, निखिल जोशी, राहुल कुमावत, नरेंद्र अग्रवाल, छोटू भाई अग्रवाल, धर्मेश जैन, गोविंद अग्रवाल, सुरेंद्र कच्छावा, नरेश लोधी, अमर सिंह, सुरेश परिहार मोरथला, सनी जैन, नरेंद्र सिंह भाटी, माधव मारू, विजय परिहार, नवीन सांखला, भवनीश बारोट, दिलीप सोनी, गोविंद कटारिया, राजेश राठौर खडात, सवा भाई, गोपी कीर, कपिल भमभानी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।3
- रानीवाड़ा। महाराणा प्रताप चौक स्थित जी-वन हॉस्पिटल रानीवाड़ा में कल नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों और दांतों से संबंधित रोगों की सशुल्क (Paid) जांच व परामर्श दिया जाएगा। शिविर की जानकारी: स्थान: जी-वन हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप चौक, रानीवाड़ा। सुविधाएं: नेत्र एवं दंत रोगों की विशेष जांच। नोट: यह शिविर सह-शुल्क (Paid) है, अतः निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण कराकर परामर्श लिया जा सकता है।2