Shuru
Apke Nagar Ki App…
हे सोशल मीडिया के लोगों क्या आप मेरे पिता जी को खोजने में मदद कर सकते हैं, ये संगम स्नान करके लौटते समय बिछड़ गए हैं, ये भगदड़ के बाद कि घटना है।😭😭😭
BK
BIJAY KUMAR
हे सोशल मीडिया के लोगों क्या आप मेरे पिता जी को खोजने में मदद कर सकते हैं, ये संगम स्नान करके लौटते समय बिछड़ गए हैं, ये भगदड़ के बाद कि घटना है।😭😭😭
More news from Prayagraj and nearby areas
- प्रयागराज में लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक माण्डा के बारहवें स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया प्रयागराज में लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक माण्डा के बारहवें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि इलाहबाद सांसद उज्जवल रमण सिंह मौजूद रहे।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने छात्रो को स्कालरशिप प्रदान किया गया,विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक के चेयरमैन सुनील शास्त्री,एलबीएसपी, माण्डा एंव होल्डिंग ट्रस्टी, एलबी, एस, एन, टी के साथ लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक के प्रबंधक चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह किशोर वार्ष्णेय लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक माण्डा के छात्र और कर्मचारी गण मौजूद रहे। उज्जव रमण सिंह, सांसद, इलाहाबाद संसदीय इलाहाबाद लोकसभा के सदस्य उज्वल रमण सिंह ने कहा कि भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की नम्रता और सादगी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए । वे युवाओं के आज भी रोल मॉडल हैं । मांडा स्थित लाल बहादुर शास्त्री पाॅलीटेक्निक के 12 वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी सदैव ईमानदारी के पैरोकार थे । वे मजदूरों, किसानों और जवानों के हितों के रहनुमा थे, उरूवा की धरती से जय जवान- जय किसान का उन्होंने जो नारा दिया था वह दुनिया भर के भारतीयों को आज भी रोमांचित करता है । सांसद ने शास्त्री पाॅलीटेक्निक प्रबंधन और देश भर में व्यवसायिक स्तर पर कार्यरत यहाँ के पासआउट छात्रों व उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की । प्रारंभ में उन्होंने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री और शास्त्री नेशनल मेमोरियल के होल्डिंग ट्रस्टी अनिल शास्त्री ने उज्वल का प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ा कर नागरिक सम्मान किया । पूर्व महापौर एवं प्रबंधक चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह , प्रधानाचार्य डा. रजनीश उपाध्याय तथा सलाहकार मुदित शास्त्री ने संस्थान के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला । सांसद ने मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये । सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रही । वायस चेयरपर्सन मंजू शास्त्री, किशोर वार्ष्णेय, आर बी लाल , पूर्व सहायक स्वास्थ्य निदेशक डा. मुरारी वर्मा , पवन केसरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । पवनदेव,लोकप्रिय, टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज गंगा नगर थाना होलागढ़ पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला करते हुए वर्दी के सम्मान को किया तार तार .......मामले से योगी जी की समूची पुलिस की भी छवि हो रही शर्मसार घटना का कुछ वीडियो जमकर वायरल सूत्रों के अनुसार बहुत कुछ हुआ सवाल है क्यों मामले को दबा रही है होलागढ़ पुलिस और थानाध्यक्ष जबकि घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल आला अधिकारी भी आखिर प्रकरण का क्यों नही ले रहे संज्ञान ऐसी घटना से होलागढ़ में दबंगों और अपराधियों के हौसले बुलंद क्या इसी तरह कानून का राज स्थापित होगा होलागढ़ में होलागढ़ पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 64/25 के आरोपी रविंद्र कुमार सरोज को पकड़ने के लिए दहियावां काशीपुर गई थी जहां पर रंजीत पटेल पुत्र बेचू लाल पटेल निवासी काशीपुर जो की रंजीत पटेल 2022 बैच का सिपाही है वह गोमती नगर थाने में तैनात है वह दारू के नशे में होलागढ़ पुलिस से भिड़ गया उसे नहीं रहा खुद के दायित्व और वर्दी के सम्मान का खयाल और रणजीत सरोज को पुलिस से छुड़ाने के लिए हाथा पाई करने लगा इसके साथ महिलाएं भी पुलिस से अभद्रता करने लगी और किया पिटाई और डंडे और थापड़ से जमकर पीटा होलागढ़ पुलिस मौके पर जान बचाकर के वापस थाने भागी जो की रणजीत जीत पटेल का कोई मामला नहीं था वह जबरदस्ती पुलिस वालों से हाथ पाई करने लगा पुलिस वाले ने वहां से भाग करके अपनी जान बचाई सूत्रों के अनुसार दरोगा दिनेश यादव भी हुए हादसे का शिकार बड़ा सवाल आखिर खाकी हुई शर्मसार लेकिन पुलिस क्यों हुई खामोश दरोगा जी मामले पर क्यों नहीं कुछ रहे बोल। *होलागढ़ से राजा त्रिपाठी की रिपोर्ट*3
- Post by पवन कुमार पाल पत्रकार1
- इलाहाबाद में गेहूं का बोझा ढोने से मना करने पर दलित युवक को दिलीप सिंह ने जिंदा जला दिया गया आरोपी दिलीप सिंह, अजय सिंह, विनय सिंह, मनोज सिंह, सोनू सिंह गिरफ़्तार.1
- उत्तर प्रदेश में जंगल राज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। लोहनपुर, करछना, प्रयागराज में दलित भाई देवी शंकर जी को जला कर मार डालने की घटना ने पूरे मानवता को झकझोर दिया है। यह न सिर्फ़ अत्यंत दुखद है, बल्कि बेहद निंदनीय भी है। यह कहना है इलाहाबाद से संसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह का , फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहते हैं कि जब प्रदेश में न्याय की कोई व्यवस्था नहीं रह जाती, तब देश की सर्वोच्च अदालत को भी कहना पड़ता है कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है। मैं प्रदेश सरकार से माँग करता हूँ कि इस अमानवीय कृत्य के लिए दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाए और मृतक देवी शंकर जी के परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए। यह सिर्फ़ एक व्यक्ति की नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है। हम चुप नहीं बैठेंगे। न्याय दिलाकर रहेंगे। #JusticeForDeviShankar #DalitLivesMatter #जंगलराज_यूपी #Prayagraj1
- Post by Kumar Rajan1
- पुराणों में वर्णित भगवान श्रीरामचंद्र जी द्वारा स्थापित सुजावन देव मंदिर घूरपुर भीटा पर स्थित *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा* दिनांक-13.04.2025 को कार्यक्रम अधिकारी *सुनील कुशवाहा जी के नेतृत्व में* स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर मंदिर के प्राचीन पत्थरों के कोने कोने से गंदगी को निकालकर स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया गया। पैथोलॉजी प्वाईंट के निदेशक *डॉ. विनय तिवारी ने* सुजावन देव मंदिर पर आने वाले शिव भक्तों से अपील की, कि जितना इस संस्था के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति सचेत किया जाता है, यदि सम्मानित नागरिक इस पर अमल करें, तो मंदिरों में, मंदिरों के प्रांगण में कभी भी गंदगी का अंबार ना लगने पाए एवं आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं साफ रहे। मंदिर के महंत ज्ञानेंद्र जी के सुपुत्र *यश गोस्वामी द्वारा संस्था* की सराहना की गई एवं मंदिर प्रांगण के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से मंदिर के रखरखाव एवं स्वच्छता पर अमल करने की अपील की गई। कार्यक्रम में कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय,सुनील मिश्रा, धीरज यादव,ऋषि दीक्षित, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, विकास मिश्रा, नीरज पांडेय ,विनायक पांडेय, कार्तिकेय तिवारी,तुलसी तिवारी उपस्थित रहे।2
- प्रयागराज में लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक माण्डा के बारहवें स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया प्रयागराज में लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक माण्डा के बारहवें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि इलाहबाद सांसद उज्जवल रमण सिंह मौजूद रहे।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने छात्रो को स्कालरशिप प्रदान किया गया,विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक के चेयरमैन सुनील शास्त्री,एलबीएसपी, माण्डा एंव होल्डिंग ट्रस्टी, एलबी, एस, एन, टी के साथ लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक के प्रबंधक चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह किशोर वार्ष्णेय लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक माण्डा के छात्र और कर्मचारी गण मौजूद रहे। उज्जव रमण सिंह, सांसद, इलाहाबाद संसदीय इलाहाबाद लोकसभा के सदस्य उज्वल रमण सिंह ने कहा कि भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की नम्रता और सादगी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए । वे युवाओं के आज भी रोल मॉडल हैं । मांडा स्थित लाल बहादुर शास्त्री पाॅलीटेक्निक के 12 वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी सदैव ईमानदारी के पैरोकार थे । वे मजदूरों, किसानों और जवानों के हितों के रहनुमा थे, उरूवा की धरती से जय जवान- जय किसान का उन्होंने जो नारा दिया था वह दुनिया भर के भारतीयों को आज भी रोमांचित करता है । सांसद ने शास्त्री पाॅलीटेक्निक प्रबंधन और देश भर में व्यवसायिक स्तर पर कार्यरत यहाँ के पासआउट छात्रों व उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की । प्रारंभ में उन्होंने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री और शास्त्री नेशनल मेमोरियल के होल्डिंग ट्रस्टी अनिल शास्त्री ने उज्वल का प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ा कर नागरिक सम्मान किया । पूर्व महापौर एवं प्रबंधक चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह , प्रधानाचार्य डा. रजनीश उपाध्याय तथा सलाहकार मुदित शास्त्री ने संस्थान के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला । सांसद ने मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये । सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रही । वायस चेयरपर्सन मंजू शास्त्री, किशोर वार्ष्णेय, आर बी लाल , पूर्व सहायक स्वास्थ्य निदेशक डा. मुरारी वर्मा , पवन केसरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । पवनदेव,लोकप्रिय, टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1