Shuru
Apke Nagar Ki App…
मेरे गांव मसौली का
Ankit Kumar
मेरे गांव मसौली का
More news from Prayagraj and nearby areas
- Post by Raju Yadav1
- भदोही में क्रिसमस की धूम 🎄 फादर आनंद लाकरा का विशेष संदेश1
- भदोही पुलिस की सराहनीय पहल: ‘ऑपरेशन नया जीवन’ का शुभारंभ, 53 असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान भदोही | गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 भदोही जनपद में असहाय, निराश्रित एवं शिक्षा से वंचित बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में भदोही पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन नया जीवन’ का शुभारंभ थाना दुर्गागंज परिसर में विशेष शिविर लगाकर किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया, जिनके माता-पिता नहीं हैं अथवा जिनकी पारिवारिक देखभाल उचित ढंग से नहीं हो पा रही है और वे शिक्षा से वंचित हैं। अभियान के तहत 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के कुल 53 बच्चों को शामिल किया गया। शिविर के दौरान 10 बच्चों के बैंक खाते मौके पर ही खुलवाए गए, जबकि शेष 43 बच्चों के आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया इंटरनेट के माध्यम से पूरी कराई जाएगी। साथ ही इन बच्चों का विद्यालयों में नामांकन जल्द ही कराया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का मूल अधिकार शिक्षा है और उनसे किसी भी प्रकार का श्रम कराना कानूनन अपराध है। उन्होंने परिजनों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी केवल शुरुआत है, आगे चलकर क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं सक्षम व्यक्तियों को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि असहाय बच्चों की सहायता में वे भी आगे आकर अपना योगदान दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि भदोही पुलिस का उद्देश्य है कि वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही इन बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अधिकारी पी सी उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अभोली, सहायक विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी भदोही अशोक मिश्रा सहित ब्लॉक स्तर के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर सहयोग हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पांडे , विंध्यवासिनी पांडे उर्फ सोनू, मुधुनन्ना राय एवं राकेश पांडे की भी उपस्थिति रही।4
- #कौशाम्बी के गायक #अंकित_कुशवाहा_जी का गाना #बस_हमरे_रंगदारी_है । 31 दिसंबर को होगा रिलीज । अंकित जी ने दर्शकों को दिया संदेश देखें पूरा विडियो । किसी भी प्रकार कि घटनाएं होने पर एवं खबर चलवाने के लिए संपर्क करें - 8188070994 रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News ( सच की खोज ) ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #trendingvideo #bharwari #kaushambinews #Kaushambi #manjhanpur_kaushambi #sirathu #saini #mooratganj #karari #fbreelsvideo #viralreels #viralreelsシ #fbviralpost2025シ #up73_कौशाम्बी #trendingreelsvideo #trendingreel1
- Post by भारत समाचार & MP News Live2
- जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज बिजली बिल राहत कैंप में जबरदस्त हंगामा काम में बाधा का आरोप। 📍 ग्रामसभा गैरवाह में लगाए गए राहत कैंप के दौरान विवाद ➡️ आरोप है कि ग्राम प्रधान विजय सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ गाली-गलौज धक्का-मुक्की मारपीट की घटना का वीडियो वायरल2
- इंदरपुर मुस्लिम बस्ती की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरपुर मुस्लिम बस्ती, वार्ड नंबर 17 की हालत देखकर दिल रो पड़ता है। गंदगी, सड़ांध और भरी हुई नालियाँ यहाँ के लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं। इस बस्ती में न तो समय से कचरा उठता है और न ही नालियों की सफाई होती है। बच्चों, बुज़ुर्गों और महिलाओं को बीमारियों के साए में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला ने कहा कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि गरीब और पिछड़े लोगों के साथ किया जा रहा खुला अन्याय है। सबसे अधिक पीड़ा इस बात की है कि वार्ड नंबर 17 के सभासद चुनाव जीतने के बाद आज तक इस बस्ती में झांकने तक नहीं आए। जिन लोगों ने उम्मीद और विश्वास के साथ वोट दिया, आज वही लोग खुद को ठगा और बेसहारा महसूस कर रहे हैं। बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं—गलियों में गंदा पानी भर जाता है, मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है और बीमारियाँ फैलने लगती हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसा लगता है जैसे यह बस्ती प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नज़रों से ओझल कर दी गई हो। मोहम्मद हन्जला ने बेहद पीड़ा के साथ कहा कि अगर अब भी इस बस्ती की सुध नहीं ली गई, तो यह लोकतंत्र और मानवता दोनों पर सवाल होगा। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम से अपील की कि वे इस बस्ती के लोगों की तकलीफ को समझें और तुरंत कार्रवाई करें, ताकि लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिल सके।1
- दोस्तों नमस्कार... सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत एक सरहंग मोहनलाल गुप्ता अन्य 5-6 लोगो के साथ पीड़िता शांति पाण्डेय उम्र 75 वर्ष की जमीन पर अवैध कब्जा करने गए पीड़िता ने रोक लगाई तो उसके साथ और उसके बहू बेटियों के साथ मारपीट की गई थाना प्रभारी राकेश वैश्य को घटना की सूचना दी गई प्राथमिकता के आधार पर बीट प्रभारी एस आई उग्रभान मिश्रा और सिपाही मौके पर पहुंचे लेकिन मोहनलाल गुप्ता मालती देवी लवकुश पाण्डेय सतीश पांडेय द्वारा पुलिस के सामने गाली गलौज पीड़िता के साथ मारपीट किया जा रहा है, एस आई उग्रभान मिश्रा ने थाना प्रभारी को गुमराह कर आरोपियों से लें देन कर उसको बोल दिया गया तुम भी एक गवाह तैयार कर रिपोर्ट दर्ज करवा दो। सरहंग मोहनलाल गुप्ता अन्य के खिलाफ थाना में मारपीट गुंडागर्दी के 2-3 मामले दर्ज भी है। वायरल वीडियो को देखें पुलिस प्रशासन गुण्डों के नतमस्तक ऐसे एस आई पुलिस विभाग को शर्मसार कर रहे तत्काल हटाया जाना चाहिए, और अपने कमेन्ट कर आगे वायरल करें......1
- गांजा मलो कैसे पहाड़ ठेलो जैसे1