न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस
अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस
प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
- जोधपुर न्यूज *जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन पर डीसीपी ट्रैफिक शाइन सी के सुपरविजन में एडीसीपी ट्रैफिक शालिनी राज, ASI शिवलाल की टीम ने तकरीबन 40 मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर को किया जब्त*1
- जोधपुर के खवासपुरा से बड़ी खबर...// सीमेंट के कट्टे में निर्माणाधीन मकान में मिली नवजात..// पुलिस ने पहुंचाया जोधपुर..// देखे बोरुंदा से खबर सबसे पहले व सटीक खबर..BNC NEWS1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर का शुभारंभ आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को चुका हैं सभी हिंदू भाई इस यूनियन से जुड़े । इसमें आपकी टैक्सी पर "न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर" का लोगों लगेगा । तो आप अधिक से अधिक इस यूनियन से जुड़ें ।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- बालोतरा में रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से पूर्व रेलवे की पटरियों का मरम्मत कार्य शुरू किया गया।1
- Post by ਰਾਕੇਸ਼ ਕਾਲੀਰਾਨਾ ਭੋਜਾਸਰ1
- जोधपुर न्यूज दिनदहाड़े फोटोग्राफर का कैमरा बैग चोरी । जोधपुर कमिश्नरेट के नागोरी गेट थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े बंद कार की डिक्की का लॉक तोड़कर फोटोग्राफर विक्रम सोलंकी का कैमरा बैग चोरी कर लिया। चोरी हुए बैग में चार लेंस सहित फोटोग्राफी उपकरण थे, जिनकी कीमत लगभग 4–5 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना किला रोड टेकरी मंदीर के नीचे खड़ी कार लगभग 5:30 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है घटना ।1
- बालोतरा। अभियान... बालोतरा नगर परिषद ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक बार फिर से शुरू किया है अभियान।1
- - प्रेस-नोट - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के सौजन्य एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग व श्री नंदीश्वर द्वीप जैन मंदिर ट्रस्ट, जालोर एवं लायंस क्लब, जालोर के संयुक्त तत्वावधान में त्रिदिवसिय विशाल निःशुल्क दिव्यांग सामग्री वितरण शिविर के पहले दिन बडी संख्या में दिव्यांग भाई-बहनों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर जरूरत अनुसार सामग्री प्राप्त की। शिविर के पहले दिन पोलियोग्रस्त मरिजों को 30 केलिपर्स, 54 हस्तचालित तीपहिया साईकल, 26 व्हील चेयर, 77 बहरे लोगों को 'हियरिंग ऐड्स' सुनने के मशीने 3 वाकर एवं 43 छडिया वितरण की इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रदिप गवांन्डे IAS ने शिविर का गहनता पूर्वक निरिक्षण कर सभी व्यवस्था का जायजा लिप्रा । इस अवसर पर लायंस क्लब जालोर के अध्यक्ष पवन पेडीवाल, शिविर संयोजक कालूराज मेहता, सह संयोजक दियेश सिहावत, रमेश बोहरा, राजेन्द्र कुमार जैन, रमेशफोफलिया, 31. एस. पी. शर्मा, डा. राजेन्द्र गुप्ता, नन्दकिशोर बंसल, सकेश भंसाली, राजेन्द्रभूतडा, अमन मेहता, पुष्कर सोलंकी, हनुमान प्रसाद इत्यादी बड़ी संख्या में लोगों ने व्यवस्था में सहयोग दिया। इस शिविर में पधारे सभी दिव्यांग भाई-बहनों एवं उनके साथ में आये परिजनों के चाय-पानी एवंम् भोजन की व्यवस्था लायन्स क्लब के द्वारा उपलब्ध करवाई गई तथा यह शिवर अभी अगले दो दिन इसी तरह चलता रहेगा। 19 जनवरी शाम तक चलने वाले इस शिविर में कृत्रिम पाँव तथा कृत्रिम हाथ बनाकर हाथों हाथ बनाकर पहनाया जायगा। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के परियोजना अधिकारी श्रीमती भंवर कंवर व उनकी टीम द्वारा सभी आगंतुक दिव्यांग भाई-बहनों की पूरी सेवा-भावना के साथ सामग्री का वितरण किया। Kaluna कालूराज मेहता (शिविर संयोजक) लायंस क्लब जालोर 94140551852