Shuru
Apke Nagar Ki App…
Manish Kumar
- Shivam KashyapBardez, North GoaHelloon 29 July
- Shivam KashyapBardez, North Goa😡on 29 July
More news from Bahraich and nearby areas
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि पुलिस भर्ती में कम से कम 20% भागीदारी महिलाओं कि सुनिश्चित हो, इस ध्यान में रखकर पहली बार उत्तर प्रदेश में पीएसी की3 अतिरिक्त महिला वाहिनियों का गठन किया गया है....1
- बृजभूषण शरण सिंह को मिला अनोखा उपहार कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप1
- बदोसराय में मोबाइल की दुकान में बेखौफ चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम1
- मा.हाईकोर्ट केआदेश(डायरेक्शन )को नहीं मानते तहसीलदार( न्यायिक) - गोण्डा-ग्राम सालपुर सेमरा निवासी अरूणकुमार ने बताया कि हमारे चक के बगल गाटा सं.542 चकमार्ग के रूप में स्थित है।जिसको ग्राम के मलखान पुत्र तिलक राम व मालिक राम पुत्र बैज्जू ने पक्का मकान बनवाकर चकमार्ग पर अतिक्रमण कर लिया। के विरुद्ध चकमार्ग गाटा संख्या 542 /0.032 हेक्टर स्थित ग्राम सालपुर सेमरा परगना तहसील गोंडा तहसीलदार न्यायिक गोंडा सदर के यहां 67(1) / 115C की कार्यवाही का मुकदमा विचाराधीन है । जिसमें हाईकोर्ट का डायरेक्शन (Direction)लगा हैं। डायरेक्शन की अवधि समाप्त हुए डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी तहसीलदार न्यायिक द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश नहीं किया गया। तथा अवैध कब्जेदारो से अनुचित लाभ लेकर विवादित गाटा संख्या 542 पर अवैध निर्माण नहीं हटवाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल संदीप वर्मा की भी संलिप्तता है। जिसमें ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी द्वारा खङंजा निर्माण कराया जा रहा है। मा. हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन जानबूझकर तहसील न्यायिक व सम्बंधित हल्का लेखपाल संदीप वर्मा आदि मिलकर कर रहे हैं। रिपोर्टर अजीत यादव4
- ब्रेकिंग न्यूज़ | बाराबंकी *प्रेम में धोखा या आक्रोश? रात के सन्नाटे में टूटी एक ज़िंदगी, शाहवपुर हत्याकांड से कांपा इलाका* बाराबंकी। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम, धोखा और पारिवारिक आक्रोश के इस खौफनाक संगम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को खून से रंग दिया। मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राजकिशोर यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन और मीरा—में से एक थी। *रात में प्रेमी से मिलने आई, सुबह लाश बन गई* प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। आरोप है कि देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि मामला हिंसा में बदल गया और ममता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। *प्रेमी का सनसनीखेज आरोप—“परिजनों ने मिलकर की हत्या* ” इस मामले में खुद संदीप कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। संदीप की माता का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। *पुलिस मौके पर, जांच तेज* घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों, घटनाक्रम और भूमिका को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में रिश्ते* घटना के बाद से शाहवपुर और आसपास के गांवों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? या फिर आक्रोश और बदनामी के डर ने एक ज़िंदगी छीन ली? एक नई-नवेली शादी, सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता, रात का सन्नाटा और अंत में खून—यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के बदलते रिश्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।1
- उत्तराखंड-ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग हादसा मंशा देवी फाटक के पास बीती रात एक्सयूवी 500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और छत तक उखड़ गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो ऋषिकेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी और अचानक सामने जानवर आ जाने से यह हादसा हुआ।1
- Post by Sadaf khatoon1
- welcome1
- मथुरा में हुआ हादसा देखो जरा काफी लोग हेल्थ और तेरा लोगों की मौत हो गई1