Shuru
Apke Nagar Ki App…
बागपुरा थाना क्षेत्र में फिर हादसा, प्याज से भरी पिकअप पलटी, बड़ा हादसा टला बागपुरा थाना क्षेत्र के झाड़ोल–रणघाटी मार्ग पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। मध्यप्रदेश से झाड़ोल आ रही प्याज से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार रणघाटी व खेरियाघाटे क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। सुरक्षा संकेतों के अभाव के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इन हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
Vishnu lohar
बागपुरा थाना क्षेत्र में फिर हादसा, प्याज से भरी पिकअप पलटी, बड़ा हादसा टला बागपुरा थाना क्षेत्र के झाड़ोल–रणघाटी मार्ग पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। मध्यप्रदेश से झाड़ोल आ रही प्याज से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार रणघाटी व खेरियाघाटे क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। सुरक्षा संकेतों के अभाव के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इन हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- ओलम्पिक विजेता लिंबाराम के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, प्रभुलाल गंभीर घायल1
- hari.om3
- पनीर खाते हो… तो सावधान हो जाओ । कहीं आपकी प्लेट में ज़हर तो नहीं परोसा जा रहा । सिरोही जिले से आई है एक चौंकाने वाली खबर । खाद्य सुरक्षा विभाग ने 600 किलो सड़ा-गला, बदबूदार पनीर पकड़ा है। ये पनीर गुजरात से सिरोही लाया जा रहा था — बिना लाइसेंस, बिना बिल । यही पनीर सीधे होटलों में सप्लाई होना था । और लोग इसे शौक से खाने वाले थे । जांच में पनीर खट्टा निकला, बदबूदार पाया गया — सेहत के लिए बेहद खतरनाक । प्रशासन ने जेसीबी चलाकर 600 किलो पनीर मौके पर ही नष्ट कर दिया। अब उन होटलों पर भी कार्रवाई तय है। सिरोही में मिलावट पर वार जारी है । आप सतर्क रहिए, आपकी सेहत सबसे जरूरी है ।1
- पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजन इस दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत की गई। आज से साबरमती–गोरखपुर तथा दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ दोनों अप-डाउन ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव शुरू हुआ इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसको लेकर आमजन ने मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी1
- घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का किया विमोचन। आबूरोड। शिवसेना एवं समाजसेवियो द्वारा डाक बंगले में घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का विमोचन किया गया। मकर संक्रांति के उपलक्ष में पतंग को डोरी में पक्षी उलझ जाते हैं जिससे घायल हो जाते हैं और कई पक्षी काल का ग्रास भी बना जाते हैं। पक्षियों की सुरक्षा के लिए आबूरोड शिवसेना एवं समाजसेवियों द्वारा घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन नंबर का पोस्टर जारी कीया गया। शहर में कहीं भी पतंग की डोरी से पक्षी घायल हो तो इन नंबर 9610556255, 9982109026 पर सूचना दी जाए जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सके। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल, आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, उमेश छंगाणी, डॉक्टर हबीब खान, जगदेव भाई पशु विभाग, बीके जगदीश, बीके कोमल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमिचंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरगिस कायमखानी, सागर अग्रवाल, सुमेर सिंह ठेकेदार, जितेंद्र परिहार, दीपेश मरडिया, अमित जोशी, निखिल जोशी, राहुल कुमावत, नरेंद्र अग्रवाल, छोटू भाई अग्रवाल, धर्मेश जैन, गोविंद अग्रवाल, सुरेंद्र कच्छावा, नरेश लोधी, अमर सिंह, सुरेश परिहार मोरथला, सनी जैन, नरेंद्र सिंह भाटी, माधव मारू, विजय परिहार, नवीन सांखला, भवनीश बारोट, दिलीप सोनी, गोविंद कटारिया, राजेश राठौर खडात, सवा भाई, गोपी कीर, कपिल भमभानी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।3
- गोल सिरोही गोल गांव में शाम 6 बजे श्री रामदेव जी मंदिर परिसर में आगामी 1 फरवरी को जावाल होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित #गोलगांव #गोल #न्यूज #खबर #repotersahabrj241
- राजस्थान में भरतपुर जिले के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है1
- कोल्यारी बाईपास स्थित देवडावास के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।1