Shuru
Apke Nagar Ki App…
yrr kaisi sarkar h koi nahi sunta h kyo ye log aisa karte h bahut hi galat kam h siwar line walo ka
Mo. khalik khan
yrr kaisi sarkar h koi nahi sunta h kyo ye log aisa karte h bahut hi galat kam h siwar line walo ka
- Govind LodhiSatna, Madhya Pradesh😤on 25 September
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- महिला पुलिस की गुंडागर्दी #viral #video1
- नौगांव के 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट की लगभग तैयारी हुई पूरी जल्द होगा टूर्नामेंट का शुभारंभ । टूर्नामेंट के कीड़ा सभापति अमित तिवारी ने तैयारी को लेकर दी जानकारी और बताया कब तक हो सकेगा टूर्नामेंट का शुभारंभ ।1
- #बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे में हुआ #हादसा 3 की मौत 4 घायल... #बांदा #bandanews #hamirpur #hamirpurnews #maudaha #mahoba #chitranshtv1
- Post by Pushpendra Kumar1
- थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई हत्या का सराय अकिल पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर खुलासा जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी .... रविवार को सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम प्रधान मवई द्वारा थाना सराय अकिल को सूचना दी गई की कस्बा कनैली से होकर बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अन्दर पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ था तथा शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी थी। साक्ष्य संकलन के क्रम में फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर जेब मे पड़े पर्स में उसकी आईडी प्राप्त हुयी, जिसमें आधार पर मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम ककरहाइ थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष, प्रकाश में आया। तत्पश्चात शव के पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) /115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम गुड्डू पुत्र मौला तथा उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन तथा साक्ष्य संकलन के क्रम में सभी सम्बन्धित से की गयी पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेन्द्र व उसके साले गुड्डू के मध्य बहन के साथ प्रताडना को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी गुड्डू की तलाश करने पर पता चला कि वो घर से भागा हुआ है। संकलित साक्ष्य से आरोपों की प्रथम दृष्या पुष्टि होने पर गुड्डू को पकड़ने के लिए टीमें लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मौला 2. विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला (गुड्डू का छोटा सगा भाई) व 3. महेश पुत्र सूरजदीन निवासीगण ग्राम बारा मढ़ी थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।अभियुक्त गुड्डू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा जीजा सुरेन्द्र मेरी बहन पर शक करता था, मारता पीटता था तथा बहन की अश्लील फोटो सबको भेज देता था कई बार समझाया पर वह नहीं माना। दिनांक 13.12.2025 को सुरेन्द्र मेरे गांव आया था जब मुझे पता चला तब मैने योजना बनाकर सुरेन्द्र को गांव के बाहर बगिया में मिलने के लिये बुलाया, वहा पर मेरा छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी मेरे बुलाने पर आ गये, और वही पर हम लोगों का पुरानी बात को लेकर सुरेन्द्र से झगड़ा हो गया तभी हम तीनों लोगों ने मिलकर सुरेन्द्र को डण्डो से उसके सर पर मारा जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद घर से दो बोरा लेकर गए, जिसमें शव को भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिये थे तथा सुरेन्द्र की मोटर साइकिल को भी थोड़ी दूरी पर नहर में ही फेंक दिये। सबूत छिपाने के लिये उसके फोन और डण्डो को वही केले के बाग के पास में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सुरेन्द्र का मोबाइल फोन तथा आला कत्ल 2 डण्डे बरामद किये गये।1
- 🚨 BREAKING NEWS 🚨 मौदहा में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप (मोहम्मद इस्लाम, मौदहा–सुमेरपुर–हमीरपुर ब्यूरो) मौदहा। कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर नहर के पानी में एक युवक का शव उतराता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान कम्हरिया निवासी वहीद उद्दीन उर्फ उल्ली पुत्र रशीद उद्दीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक की मां की दो दिन पूर्व ही मौत हुई थी, जिससे परिवार पहले से ही शोक में डूबा हुआ था। मृतक के भाई ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- #viral #video1
- नौगांव में आज कोहरे के साथ पड़ी कड़ाके की ठंन्ड । इधर डाक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को इस ठन्ड से बचाव करने की चेतावनी दी है ।1
- दबंगों ने घर में घुसकर महिला व दामाद से की मारपीट दे डाली जान से मारने की धमकी मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिचौली पूर्व में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला और उसके दामाद के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए पुलिस ने घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी1