**धौंराटांडा में धड़ल्ले से चल रहे खनन हेतु डंपर व ट्रैक्टर ट्राली नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर पकड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली सीज**। धौंराटांडा /भोजीपुरा ( बरेली)- महीने भर से लगातार धौंराटांडा में बेखौफ खनन करने वालों के डंपर व ट्रैक्टर ट्राली आते समय मार्गो से दर्जनों देखे जा सकते हैं जिसकी शिकायतें भी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचती हैं आज किसी कार्य की जांच करने हेतु धौंराटांडा पहुंचे तहसील सदर के नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी ने रंगे हाथों एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी भरी हुई पकड़ ली उससे परमिशन की जानकारी चाही तो वह बताने में असमर्थ रहा जिस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह को मौके पर बुलाया और तत्काल ट्रैक्टर ट्राली को थाना भोजीपुरा भिजवा दिया गया जहां पर संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया पूछताछ में उसने अपना नाम अमन पुत्र मुन्ने खा निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा धौराटांडा बताया बताते चलें परमिशन सिर्फ फ़ावड़ा से मिट्टी खोदने की दी जाती है जबकि दर्जनों डंपर जेसीबी के माध्यम से मिट्टी का खनन करते हैं और मोटा मुनाफा वसूलते हैं वरना फ़ावड़ा से मिट्टी खोदी जाएगी तो पूरे दिन में एक या दो डंपर ही मिट्टी खुद पाएगी जबकि एक दिन में 25 से 30 राउंड डंपर लगातार मुखी मार्ग पर आते जाते देखे जा सकते हैं मौके पर हल्का लेखपाल भुवनेंद्र कुमार भी मौजूद रहे वहीं उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध खनन पर बार जारी रहेगा आज नायब तहसीलदार अवैध खनन की मिटटी भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है
**धौंराटांडा में धड़ल्ले से चल रहे खनन हेतु डंपर व ट्रैक्टर ट्राली नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर पकड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली सीज**। धौंराटांडा /भोजीपुरा ( बरेली)- महीने भर से लगातार धौंराटांडा में बेखौफ खनन करने वालों के डंपर व ट्रैक्टर ट्राली आते समय मार्गो से दर्जनों देखे जा सकते हैं जिसकी शिकायतें भी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचती हैं आज किसी कार्य की जांच करने हेतु धौंराटांडा पहुंचे तहसील सदर के नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी ने रंगे हाथों एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी भरी हुई पकड़ ली उससे परमिशन की जानकारी चाही तो वह बताने में असमर्थ रहा जिस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह को मौके पर बुलाया और तत्काल ट्रैक्टर ट्राली को थाना भोजीपुरा भिजवा दिया गया जहां पर संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया पूछताछ में उसने अपना नाम अमन पुत्र मुन्ने खा निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा धौराटांडा बताया बताते चलें परमिशन सिर्फ फ़ावड़ा से मिट्टी खोदने की दी जाती है जबकि दर्जनों डंपर जेसीबी के माध्यम से मिट्टी का खनन करते हैं और मोटा मुनाफा वसूलते हैं वरना फ़ावड़ा से मिट्टी खोदी जाएगी तो पूरे दिन में एक या दो डंपर ही मिट्टी खुद पाएगी जबकि एक दिन में 25 से 30 राउंड डंपर लगातार मुखी मार्ग पर आते जाते देखे जा सकते हैं मौके पर हल्का लेखपाल भुवनेंद्र कुमार भी मौजूद रहे वहीं उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध खनन पर बार जारी रहेगा आज नायब तहसीलदार अवैध खनन की मिटटी भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है
- बरेली में महिंद्रा का नया धमाका xuv7x0 और इलेक्ट्रिक 9S ने लूटी महफिल महिंद्रा ने नई गाड़ी की लॉन्च सभी के दिलों को लुभा रही है यह कार्यक्रम बरेली क्लब में महिंद्रा कंपनी की तरफ से आयोजित किया गया1
- बरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ➡ दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के परिजनों से की मुलाकात ➡ सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर हमला ➡ बोले– अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा ➡ 2027 विधानसभा चुनाव में फिर भाजपा सरकार बनने का दावा1
- बरेली भुता जर्जर सड़क होने के कारण कई गांव का आवागमन हुआ बाधित।1
- Post by Raunak Ali Ansari1
- पीलीभीत बीसलपुर पूरनपुर की मार्केट में नकली नोटों का जखीरा, सक्रिय ग्रहों बाजार में चल रहा नकली नोट1
- बीसलपुर कस्बा के क्षेत्र में गांव शायर में मुख मार्ग पर कीचड़ होने से ग्रामीणों को हो रही है दिक्कत राहगीरों व ग्रामीणों को होती है दिक्कत बाइक सवार कर इसमें गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं2
- *वार्ड नं. 10 में सड़क और नाली निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, नगरवासियों में आक्रोश* *अंकित कुमार गुप्ता* *अमर उजाला & शाह टाइम्स संवाददाता* *रुदायन (बदायूं)* 🖊️रुदायन:- नगर पंचायत रुदायन के वार्ड संख्या 10 में सड़क और नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नगरवासियों का आरोप है कि सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री डाली जा रही है, जबकि नाली निर्माण में मानक के विपरीत पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी मानकों के अनुसार नाली निर्माण में प्रथम श्रेणी की ईंटों का उपयोग किया जाना चाहिए, लेकिन यहां पीली और कमजोर ईंटें लगाई जा रही हैं, जिससे नाली की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों को आशंका है कि यह निर्माण कार्य अधिक समय तक टिकाऊ नहीं रहेगा और कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त हो सकता है। नगरवासियों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे हैं। घटिया निर्माण के कारण जहां सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है, वहीं आने वाले समय में जलभराव और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। वार्डवासियों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराने तथा दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।4
- बरेली के नवाबगंज में बरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की उसके बाद किडनैप करके परिवार वालों से 15 लाख की फिरौती मांगी बरेली पुलिस ने 24 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिक किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है बरेली पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से टल गई1