नई लेदरी में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस: मुख्य चौराहों और तिराहों से होकर गुज़रा जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: नई लेदरी नगर में ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर आज मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मस्जिद प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करता हुआ गुज़रा। मिलन चौक, अटल चौक, झरझरा चौक और गांधी चौक सहित अन्य स्थानों पर समाज के लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। इस अवसर पर नबी-ए-पाक ﷺ के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके संदेशों पर अमल करने की अपील की गई। जुलूस में बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ शामिल हुए और नारे लगाए। समाज के विभिन्न संगठनों ने भी जुलूस में भाग लेकर आपसी भाईचारे और एकता का परिचय दिया। शांतिपूर्ण माहौल में निकला यह जुलूस पुनः मस्जिद परिसर में पहुंचकर सामूहिक दुआओं के साथ संपन्न हुआ।
नई लेदरी में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस: मुख्य चौराहों और तिराहों से होकर गुज़रा जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: नई लेदरी नगर में ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर आज मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मस्जिद प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करता हुआ गुज़रा। मिलन चौक, अटल चौक, झरझरा चौक और गांधी चौक सहित अन्य स्थानों पर समाज के लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। इस अवसर पर नबी-ए-पाक ﷺ के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके संदेशों पर अमल करने की अपील की गई। जुलूस में बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ शामिल हुए और नारे लगाए। समाज के विभिन्न संगठनों ने भी जुलूस में भाग लेकर आपसी भाईचारे और एकता का परिचय दिया। शांतिपूर्ण माहौल में निकला यह जुलूस पुनः मस्जिद परिसर में पहुंचकर सामूहिक दुआओं के साथ संपन्न हुआ।
- ग्राम हाथनि के आंगनबाड़ी केंद्र 2 ने सहायिका भर्ती, के लिए आवेदन 29 दिसम्बर तक आज शुक्रवार की साम 5.38 मिनट पर पब्लिक रिलेशन ऑफिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनी क्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका 29 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।1
- https://youtu.be/IHiL_oLU-NE?si=WAZqVpHFU8KPFjDe *सक्ति जिलेभर में गुरु घासीदास जयंती की रही धूम* 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल को छत्तीसगढ प्रमुख सहित विभिन्न रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करें- मो. 9399836726, 8720007747*1
- Post by SAURABH AGRAHARI1
- सचिव रामेश्वर तिवारी की दबंगई से परेशान होकर बड़छड़ की दर्जनों महिलाए पहुंची कलेक्टरेट अपर कलेक्टर को सौंपा आवेदन4
- बचो1
- जय श्री राम🙏1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- बैंक से लोन लेकर लोन पटा पानी में असमर्थ ग्राम शारदा के 34 वर्षीय शख्स ने चकरभाठा दाधा पारा रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर दी जन चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में जुटी आज शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम मृतक देवनाथ मरकाम पिताश्री राम फल मरकाम उम्र 34 साल पता ग्राम शारदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का रहने वाला था मिली जानकारी के अनुसार मृतक आज शुक्रवार की सुबह काम मे जाने को निकला था जो अपनी एच एफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी 10 एफसी 9582 को लेकर चकरभाठा से ड ड़ हा जाने वाली सडक पर रेल पटरी के किनारे बहुत समय से खड़ा था जो अपनी बाइक को खड़ी करने के बाद जूते को खोलकर बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेन के सामने खड़ा हो गया ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का दाया पैर कट कर टुकड़ों में बिखर गया और उसकी मौत हो गई जिसके बाद घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर के द्वारा बिल्हा स्टेशन मास्टर को दी गई एवं स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना चकरभाठा पुलिस को दी जिसके बाद चकरभाठा पुलिस घटना इस्थल पहुंची जहाँ रेलवे का जवान पहले से मौजूद था जिसके बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी तभी किसी ने बताया कि मृतक ग्राम शारदा का रहने वाला है इसके बाद मृतक के परिजनो को घटनास्थल बुलाया गया जिन्होंने मृतक की पहचान की मृतक का नाम देवनाथ मरकाम पता ग्राम सारधा का रहने वाला था मृतक सिरगिट्टी के ब्लैक डायमंड कंपनी में काम किया करता था जिसके के दो बच्चे हैं बेटा 15 वर्ष का और बेटी 10 वर्ष के करीब की है मृतक का घर ग्राम शारदा के स्कूल के पास स्थित है जिसने तीन माह पहले प्रधानमंत्री आवास के मकान में कुछ अपनी जमा पूंजी लगा कर मकान बनवाया है और उसी मे परिवार के साथ रहा करता था घटना के बाद परिजनों की उपस्थिति में मृतक के पैकेट चेक करने पर मृतक के पैकेट में रखें पर्स से एक सुसाइट नोट भी प्राप्त हुआ है इसमें मृतक ने लिखा है कि बैंक में बहुत ज्यादा कर्ज हो जाने की वजह से मैं ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर रहा हूं फिलहाल शव को उठाकर बिल्हा के चिर घर भिवाया गया है जहां मृतक के शव का आज पीएम कराया जाएगा घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में डटी हुई है इस घटना से एक चीज तो साफ है की मृतक कर्ज के बोझ तले दबा हुवा था जिसकी वजह से ओ कर्ज चुकाने मे असफल था इस लिए इस घटना को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा की जितनी चादर उतना ही पैर फैलाना चाहिए अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए1
- छत्तीसगढ शासन मुख्य मंत्री सेतगंगा रिपोट्र्स मोबाइल नंबर 9209052534/77740525341