सोहावल । गुरुवार को नन्दी ग्राम भरतकुंड स्थित प्राचीन भरत गुफा श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में यज्ञाध्यक्ष संत भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज सोनभद्र तथा महंत परमात्मा दास की अगुवाई में नन्दी ग्राम महोत्सव की बैठक संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष पद रमाकांत पांडेय और दिवाकर सिंह के नाम पर सहमति बनी। नन्दी ग्राम महोत्सव समिति के संरक्षक के रुप में श्रीमणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमलनयन दास शास्त्री जी और प्रभारी विनय पांडेय तथा कमला शंकर पांडेय होंगे। कार्यक्रम के आयोजक महंत परमात्मा दास होंगे वहीं कोषाध्यक्ष बाल व्यास संपूर्णानंद शास्त्री और मानस तिवारी होंगे। वहीं व्यवस्थापक अरविंद दास सूर्यकांत पांडेय महा मंत्री हरिश्चंद्र निषाद सोमनाथ बाबा विमल दूबे होंगे। सचिव प्रेम मौर्य व द्वारिका पांडेय होंगे अशोक तिवारी और विनोद पांडेय होंगे सभासद रामकृष्ण पांडेय अश्वनी तिवारी। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में पांच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें 251 जड़ी-बूटियों से आहूति दी जाएगी तथा यज्ञ में किसी प्रकार का अनाज नहीं प्रयोग किया जाएगा। तथा समिति के सदस्यों को हवन में शामिल होना रहेगा। और यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने वाले से यह भी अपील है कि कार्यक्रम से 5 दिन पूर्व से लहसुन प्याज तथा चावल का प्रयोग नहीं करेंगे। कार्यक्रम में कलश यात्रा से नन्दीग्राम महोत्सव का दिव्य एवं भव्य शुभारंभ होगा। प्रत्येक दिवस की कई प्रदेशों कलाकारों का आगमन होगा और उनके द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी होगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान 51 गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा। यह जानकारी महंत परमात्मा दास ने दिया है ।
सोहावल । गुरुवार को नन्दी ग्राम भरतकुंड स्थित प्राचीन भरत गुफा श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में यज्ञाध्यक्ष संत भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज सोनभद्र तथा महंत परमात्मा दास की अगुवाई में नन्दी ग्राम महोत्सव की बैठक संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष पद रमाकांत पांडेय और दिवाकर सिंह के नाम पर सहमति बनी। नन्दी ग्राम महोत्सव समिति के संरक्षक के रुप में श्रीमणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमलनयन दास शास्त्री जी और प्रभारी विनय पांडेय तथा कमला शंकर पांडेय होंगे। कार्यक्रम के आयोजक महंत परमात्मा दास होंगे वहीं कोषाध्यक्ष बाल व्यास संपूर्णानंद शास्त्री और मानस तिवारी होंगे। वहीं व्यवस्थापक अरविंद दास सूर्यकांत पांडेय महा मंत्री हरिश्चंद्र निषाद सोमनाथ बाबा विमल दूबे होंगे। सचिव प्रेम मौर्य व द्वारिका पांडेय होंगे अशोक तिवारी और विनोद पांडेय होंगे सभासद रामकृष्ण पांडेय अश्वनी तिवारी। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में पांच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें 251 जड़ी-बूटियों से आहूति दी जाएगी तथा यज्ञ में किसी प्रकार का अनाज नहीं प्रयोग किया जाएगा। तथा समिति के सदस्यों को हवन में शामिल होना रहेगा। और यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने वाले से यह भी अपील है कि कार्यक्रम से 5 दिन पूर्व से लहसुन प्याज तथा चावल का प्रयोग नहीं करेंगे। कार्यक्रम में कलश यात्रा से नन्दीग्राम महोत्सव का दिव्य एवं भव्य शुभारंभ होगा। प्रत्येक दिवस की कई प्रदेशों कलाकारों का आगमन होगा और उनके द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी होगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान 51 गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा। यह जानकारी महंत परमात्मा दास ने दिया है ।
- अयोध्या जिले में शहर के सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या की आयोजित बैठक में वर्ष 2026 की सदस्यता नवीनीकरण, पत्रकार उत्पीड़न के निराकरण के साथ 2026 की जिला कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्षों का हुआ गठन वर्ष 2026 के गठन में देवबक्श वर्मा जिला अध्यक्ष, सुमित्रानंदन यादव उपाध्यक्ष, अवध राम यादव महामंत्री कृष्ण सिंगार (के एस मिश्र)मंत्री चुने गए।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या वर्ष 2026 की जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष देवबक्श वर्मा , उपाध्यक्ष- सुमित्रानंदन यादव, सुनील कुमार सिंह, शेख मोहम्मद इशहाक। महामंत्री- अवध राम यादव, ओमप्रकाश वर्मा, पवन कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष- दयाशंकर मौर्य, मंत्री पद पर- कृष्ण सिंगार मिश्र,(के एस मिश्र)संपूर्णनंद बागी, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, संगठन मंत्री- जितेंद्र यादव, प्रचार मंत्री- ,रमेश कुमार शर्मा. ऑडिटर- राम केर सिंह, सदस्य कार्यकारिणी- राजेश कुमार पांडे, हरिओम पांडे, कपिल देव वर्मा, शील चंद,कुमकुम भाग्य,मनु कुमार श्रीवास्तव, व दिनेश कुमार का नाम सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।विशेष आमंत्रित सदस्य में- प्रवीण कुमार चौहान, अजय कुमार पांडे, विक्रम पाल सिंह, आनंद गोपाल सिंह, रामसनेही लोध, रामराज हरिओम पांडे मनोनीत किए गए।तहसील अध्यक्षों में मिल्कीपुर से हृदय राम मिश्र,बीकापुर से अशोक कुमार वर्मा,रुदौली से रवि प्रकाश गुप्त, सदर से रामनाथ शर्मा, सोहावल से दयाशंकर का नाम मनोनीत किया गया, कमेटी गठन के बाद जिला अध्यक्ष देवबक्श वर्मा बोले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या अपनी कार्यकारिणी के बल पर प्रदेश में अपना सर ऊंचा किया है। बाबू बालेश्वर लाल के बताए रास्ते पर चलते हुए संगठन आगे बढ़ रहा है आज जरूरत है कि संगठन के सभी साथियो को समाचार लिखते समय अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलना चाहिए ईर्ष्या द्वेष को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए, संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के सपनों को साकार करना होगा जून जुलाई में अयोध्या जनपद में पत्रकार सम्मेलन करायेजाने पर विस्तृत चर्चा हुई तथा तहसील अध्यक्षों से अपेक्षा की गई की प्रदेश कमेटी के दिशा निर्देश के अनुसार इसी माह अपनी कमेटी का गठन कर ले जिससे सूची प्रदेश कार्यालय को भेजा जा सके।1
- देखो सुनो दिल्ली वालो सरकार अटल कैंटीन खुल रही है नई दिल्ली/दिल्ली में 5, रुपया में पौष्टिक भोजन 25 DEC 25 को अटल कैंटीन शुरुआत होने जा रही है देखे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी गरीब बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन सीएम रेखा गुप्ता जी 25 दिस 25 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है दिल्ली में न कोई भूखा रहे न कोई भूखा सोय इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है।।।।।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni, ।। आज सुबह टाइम्स।।। ।। नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1
- अंबेडकरनगर के अष्ठखंभा तीर्थस्थल लोरपुर में पूर्व सांसद व वर्तमान एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी एवं सीडीओ श्री आनंद शुक्ल जी ने रविवार को राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया....उपेक्षा का शिकार हो चुका महाराज सुहेलदेव का यह किला जल्द ही एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी के प्रयासों से जिले के एतिहासिक महत्व के साथ ही राजभर समाज के गौरवशाली इतिहास का बोध कराएगा.....इस गौरवशाली धरोहर को सजोने में सहयोग कर रहे सभी लोगों का दिल से आभार...कार्यक्रम की कुछ शानदार तस्वीरें..3
- *मिशन नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के साथ जुड़ने के लिए आपका स्वागत है!* हमारा मिशन है समाज के गरीब, पिछड़े और जरूरतमंदों की आवाज बनकर समाज के विकास में योगदान देना। हमारे साथ जुड़कर आप न केवल समाज के विकास में योगदान देंगे, बल्कि आप उन लोगों की जिंदगी में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं जो आपकी मदद की प्रतीक्षा में हैं। तो आइए, सेवा में हाथ बढ़ाएं और समाज के विकास हेतु आगे आएं। हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें या आधार कार्ड का फोटो भेजें फोन: 7068385923 8417843033 जुड़ें और सहयोग करें!7
- यह मामला वाकई हैरान करने वाला है और कई सवाल खड़े करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा द्वारा भाई-बहन को रोकने और भाई को गार्जियन न मानने का यह रवैया संवेदनशीलता और समझ की कमी को दर्शाता है। इस घटना के संबंध में कुछ मुख्य बातें यहाँ दी गई हैं: घटना का विवरण: एक भाई-बहन शीतला माता के दर्शन करने पहुँचे थे, जहाँ उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर ने कपल होने के संदेह में रोक लिया। भाई-बहन ने अपनी पहचान स्पष्ट की और इंस्पेक्टर ने परिवार से फोन पर बात करके भी पुष्टि कर ली। इंस्पेक्टर का तर्क: परिवार से पुष्टि होने के बावजूद, इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि अगली बार किसी "गार्जियन" (अभिभावक) को साथ लेकर आएँ। उनका कहना था कि सगा भाई गार्जियन नहीं होता। विवाद: यह कार्रवाई तर्कहीन लगती है, क्योंकि सामान्य सामाजिक और कानूनी मान्यताओं के अनुसार, एक बालिग सगा भाई अपनी बहन के लिए एक वैध गार्जियन या संरक्षक माना जा सकता है, खासकर माता-पिता या अन्य वरिष्ठ परिजनों की अनुपस्थिति में। प्रतिक्रिया: इस घटना ने सोशल मीडिया और आम जनता के बीच यूपी पुलिस के इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया और बहस छेड़ दी है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। कई लोगों ने इसे पुलिस की तरफ से अनावश्यक दखलअंदाजी और खराब व्यवहार बताया है। यह घटना निश्चित रूप से पुलिस विभाग के भीतर संवेदनशीलता और सामाजिक समझ की कमी को उजागर करती है।1
- Post by Janta ki awaz 6471
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1
- अयोध्या जिले में ब्लाक बीकापुर अंतर्गत खजुरहट के रामनगर के समीप कबुर्जा माता मंदिर परिसर में विश्व कल्याण,समूह कल्याण,जन कल्याण हेतु शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन 19 जनवरी से हो रहा शुरू,मां कबुर्जा के मंदिर पर ध्वज स्थापना कर हुआ कार्यक्रम की शुरुवात,अयोध्या धाम से पधारे रवि शास्त्री द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 19जनवरी को कलश यात्रा 20 जनवरी को मण्डप प्रवेश का कार्यक्रम होगा आयोजित जो भी भक्त गण शतचंडी महा यज्ञ में सम्मिलित होकर अपना योगदान कर पूजा में भाग लेना चाहते है उनका हृदय से स्वागत व आभार है,विश्व,जन,व समूह के कल्याणार्थ भक्तो से अनुरोध किया जाता है कि इच्छानुसार अपना ऊर्जा मय सहयोग प्रदान कर यजमान बनकर पूण्य के भागीदार बने,शान्ति व परिवार के कल्याणार्थ अधिक से अधिक की संख्या में माता कबुर्जा मंदिर परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं के पुण्य के बाद ही ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है,मां कबुर्जा माता आप सभी भक्तों का कल्याण करें।1
- नई दिल्ली/दिल्ली में 5, रुपया में पौष्टिक भोजन 25 DEC 25 को अटल कैंटीन शुरुआत होने जा रही है देखे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी गरीब बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन सीएम रेखा गुप्ता जी 25 दिस 25 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है दिल्ली में न कोई भूखा रहे न कोई भूखा सोय इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है।।।।।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni, ।। आज सुबह टाइम्स।।। ।। नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1