शिव मंदिर तोड़े जाने के विरोध में एसडीओपी को दिया आवेदन , पूर्व में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश कुमार जैन और प्रख्यात पंडित जी गिर्राज शर्मा थरा के द्वारा किया जा चुका है भूमि पूजन, लेकिन वर्षों से बाट जोह रहा था मोहल्ले वासियों ने और सभी सनातन प्रेमियों ने विरोध में दिया आवेदन *भीमसेन सिंह तोमर* अंबाह । शहर के जग्गा रोड पर नगर पालिका का पंप लगा हुआ है उसी के पास पड़ी हुई भूमि जहां पर स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में जिनेश कुमार जैन सेठ जी के द्वारा भूमि पूजन व प्रख्यात पंडित गिर्राज शर्मा जी थरा ने विधि-विधान पूर्वक स्थान चिन्हित किया लेकिन कई वर्षों तक शिव परिवार अपने मंदिर निर्माण के लिए बाट जोहता रहा स्थानीय लोगों ने अपने आस्था को यथावत रखते हुए चंदा एकत्रित करके एक चबूतरा पर शिव मंदिर का निर्माण कराकर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कर दी लेकिन स्थानीय निवासी व सनातन प्रेमी अखिलेश शर्मा ने बताया कि 2 दिन पूर्व थाने से कुछ पुलिसकर्मी गए थे और बोलकर आए थे चबूतरा और मंदिर अवैध रूप से बना हुआ है उसको तोड़ा जाएगा उसी के तारतम्य में हम सभी सनातनी प्रेमी, आस्थावादी, शिव से वक्त मंदिर को यथावत रखा जाए जिससे हमारी आस्थाओं को ठेस ना पहुंचे व मंदिर यथावत व यथार्थ स्थापित बना रहे। पेपर सैकड़ो की संख्या में सनातन प्रेमी मौजूद थे
शिव मंदिर तोड़े जाने के विरोध में एसडीओपी को दिया आवेदन , पूर्व में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश कुमार जैन और प्रख्यात पंडित जी गिर्राज शर्मा थरा के द्वारा किया जा चुका है भूमि पूजन, लेकिन वर्षों से बाट जोह रहा था मोहल्ले वासियों ने और सभी सनातन प्रेमियों ने विरोध में दिया आवेदन *भीमसेन सिंह तोमर* अंबाह । शहर के जग्गा रोड पर नगर पालिका का पंप लगा हुआ है उसी के पास पड़ी हुई भूमि जहां पर स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में जिनेश कुमार जैन सेठ जी के द्वारा भूमि पूजन व प्रख्यात पंडित गिर्राज शर्मा जी थरा ने विधि-विधान पूर्वक स्थान चिन्हित किया लेकिन कई वर्षों
तक शिव परिवार अपने मंदिर निर्माण के लिए बाट जोहता रहा स्थानीय लोगों ने अपने आस्था को यथावत रखते हुए चंदा एकत्रित करके एक चबूतरा पर शिव मंदिर का निर्माण कराकर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कर दी लेकिन स्थानीय निवासी व सनातन प्रेमी अखिलेश शर्मा ने बताया कि 2 दिन पूर्व थाने से कुछ पुलिसकर्मी गए थे और बोलकर आए थे चबूतरा और मंदिर अवैध रूप से बना हुआ है उसको तोड़ा जाएगा उसी के तारतम्य में हम सभी सनातनी प्रेमी, आस्थावादी, शिव से वक्त मंदिर को यथावत रखा जाए जिससे हमारी आस्थाओं को ठेस ना पहुंचे व मंदिर यथावत व यथार्थ स्थापित बना रहे। पेपर सैकड़ो की संख्या में सनातन प्रेमी मौजूद थे
- Episode - UU-55 धर्मेन्द्र की यादें......4
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- आज अम्बाह नगर में भाजपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया1
- फूप थाना पुलिस ने सोशल मीडिया स्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की को परेशान करने वाले युवक को तकनीकी सहायता से पकड़ा भेजा जेल*1
- bageshwar dham ka dhirendr Shastri pakda Gaya ladkiyon ki taskari karte hue1
- किसी की जान बचना सबसे बड़ा धर्म है1
- Post by Kamlesh Bhai4
- पुलिस की दादागिरी देखो1