सांदीपनि विद्यालय बोलेगांव के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर सांदीपनि विद्यालय बोलेगांव के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री मीना लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम बोलेगांव में संचालित सांदीपनि विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 19 दिसम्बर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार कर्राहे, कलेक्टर श्री मृणाल मीना, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, ग्राम पंचायत के सरपंच, बच्चों के अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे कहा कि विद्यालय का स्टाफ एवं यहां के बच्चें पूरी ऊर्जा के साथ पठन-पाठन का कार्य कर रहे है यह एक अच्छी बात है। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन को सुनकर ही महसूस हो रहा है कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग एवं जागरूक है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्व्पूर्ण पड़ाव होता है और इसमें बच्चे हर चीज आसानी से सीख लेते है। उन्होने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि उनके लिए पढ़ाई और परीक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अपने ज्ञानवर्धन एवं अन्य विधाओ में भी आगे आने के लिए प्रयास करना चाहिए। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ संगीत, खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों में भी ध्यान दे जिससे उनका व्यक्तित्व विकास होगा और वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने की ओर अग्रसर हों सकेंगे।
सांदीपनि विद्यालय बोलेगांव के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर सांदीपनि विद्यालय बोलेगांव के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री मीना लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम बोलेगांव में संचालित सांदीपनि विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 19 दिसम्बर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार कर्राहे, कलेक्टर श्री मृणाल मीना, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, ग्राम पंचायत के सरपंच, बच्चों के अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे कहा कि विद्यालय का स्टाफ एवं यहां के बच्चें पूरी ऊर्जा के साथ पठन-पाठन का कार्य कर रहे है यह
एक अच्छी बात है। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन को सुनकर ही महसूस हो रहा है कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग एवं जागरूक है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्व्पूर्ण पड़ाव होता है और इसमें बच्चे हर चीज आसानी से सीख लेते है। उन्होने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि उनके लिए पढ़ाई और परीक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अपने ज्ञानवर्धन एवं अन्य विधाओ में भी आगे आने के लिए प्रयास करना चाहिए। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ संगीत, खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों में भी ध्यान दे जिससे उनका व्यक्तित्व विकास होगा और वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने की ओर अग्रसर हों सकेंगे।
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- ajgar Ne jakda 😭🥺1
- सिवनी में दिल को झकझोर देने वाला हादसा, मौत के बीच जन्म… और हमारे कचरे की सच्चाई अब्दुल काबिज़ खान सिवनी। आज सुबह सिवनी–नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर संवेदनशील व्यक्ति की आत्मा को हिला दिया। ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन इस हादसे के बीच एक चमत्कार भी हुआ। मृत गाय के पेट में मौजूद उसका बच्चा जीवित था। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस और संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह दृश्य देखकर वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गईं—मौत के सन्नाटे में जीवन की एक हल्की सी सांस। इसी दौरान एक और भयावह सच्चाई सामने आई। गौमाता के पेट से लगभग 10 से 15 किलो पॉलिथीन का गुच्छा निकला। यही वह पॉलिथीन थी, जिसे हम रोज़ लापरवाही से सड़कों, बाजारों और नालियों में फेंक देते हैं—यह जाने बिना कि वह अंततः निरीह जीवों की मौत बन जाती है। यह केवल एक हादसा नहीं, 👉 यह हमारे व्यवहार पर कठोर सवाल है। 👉 यह हमारे शहर की स्वच्छता और जिम्मेदारी की परीक्षा है। घटना की सूचना मिलते ही गौभक्त धनराज माना ठाकुर अपनी टीम के साथ तथा वार्ड पार्षद पं. विजय मिश्रा (गोलू पंडित) मौके पर पहुंचे। नगर पालिका के संसाधन बुलाकर विधिवत गड्ढा खुदवाया गया और गौमाता का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। ल⁰। यह घटना हमें झकझोरती है… ❓ क्या हम अब भी नहीं समझेंगे? ❓ क्या एक और ऐसी मौत का इंतजार करेंगे? आज यह गौमाता थी, कल कोई और निर्दोष जीवन हो सकता है। अब समय है कि— ♻️ पॉलिथीन का बहिष्कार करें 🐄 बेसहारा पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें 🌱 अपने शहर और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं कभी-कभी एक तस्वीर पूरी सोच बदलने के लिए काफी होती है। #Seoni #दिल_दहला_देने_वाली_घटना #गौमाता #संवेदनशील_घटना #मौत_के_बीच_जिंदगी #पॉलिथीन_बन_होगा #SayNoToPlastic #गौ_संरक्षण #मानवता_जिंदा_है #जागरूक_सिवनी #स्वच्छ_सिवनी #पर्यावरण_बचाओ #निरीह_जीवों_की_आवाज़ #सोच_बदलिए #एक_हादसा_एक_सबक1
- बचो1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- लोखंडी तुरकाडी मर्ग पर दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर एक ट्रक चालक हुवा गंभीर रूप से घायल गुरुवार की रात 12.5 मिनट पर डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात 11.23 मिनट पर लोखंडी और तुरकाडी के बिच सडक पर दो ट्रकों की आपस मे जोर दार टक्कर हों गई जिसकी वजह से एक ट्रक का चालक केबिन मे ही दब गया घटना के तुरंत बाद डायल 112 को सूचना दी गयी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक घायल ट्रक चालक को केबिन से निकाल कर नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया एवं ट्रक चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है एवं ट्रक क्षतिग्रस्त अवस्था में घटना इस्थल पर ही पड़ा हुआ है1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- share video please 🙏🥺👍1