मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, चालक हुए घायल, ब्यूरो रिपोर्ट महेश कुमार मिश्र गोंडा जिले के खरगूपुर थाना अंतर्गत विशुनापुर बाजार पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों चालक को काफी चोटे आई एक चालक को आनंद फानन में एस सी पी एम हॉस्पिटल गोंडा भर्ती कराया गया व दूसरे को विशुनापुर बाजार में इलाज हो रहा है आपको बता दें विशुनापुर ग्राम पंचायत माजरा मदारपुरवा निवासी अब्दुल कादिर उर्फ शेरू उम्र 22 वर्ष पुत्र शहजाद खान व बहराइच जिले के उदन पुरवा निवासी अनिल उम्र 35 वर्ष की मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें शेरू को ज्यादा चोटे आई जिन्हें गोंडा के लिए रेफर किया गया है वही अनिल का इलाज विशुनापुर बाजार में चल रहा आपको बता दे की गति क्षमता से अधिक गाड़ी चलाने से ऐसा हादसा आए दिन होता रहता है जबकि दोनों चालक के पास हेलमेट नहीं थे जबकि जिला प्रशासन द्वारा नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चलाया जा रहा है फिर भी किसी भी पेट्रोल पंप पर बोर्ड के अलावा लागू नहीं किया गया शासन प्रशासन को चाहिए की पेट्रोल पंप का सीसीटीवी कैमरा चेक किया जाए अगर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया हो तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वही क्राइम सच न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर नईममुल्ला सिद्दीकी को शेरू के घर वालों ने बताया की सीटी स्कैन कराया जा रहा है चोटे आई हैं लेकिन स्थिति सामान्य है
मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, चालक हुए घायल, ब्यूरो रिपोर्ट महेश कुमार मिश्र गोंडा जिले के खरगूपुर थाना अंतर्गत विशुनापुर बाजार पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों चालक को काफी चोटे आई एक चालक को आनंद फानन में एस सी पी एम हॉस्पिटल गोंडा भर्ती कराया गया व दूसरे को विशुनापुर बाजार में इलाज हो रहा है
आपको बता दें विशुनापुर ग्राम पंचायत माजरा मदारपुरवा निवासी अब्दुल कादिर उर्फ शेरू उम्र 22 वर्ष पुत्र शहजाद खान व बहराइच जिले के उदन पुरवा निवासी अनिल उम्र 35 वर्ष की मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें शेरू को ज्यादा चोटे आई जिन्हें गोंडा के लिए रेफर किया गया है वही अनिल का इलाज विशुनापुर बाजार में चल रहा आपको बता दे की गति क्षमता से अधिक गाड़ी चलाने से ऐसा हादसा आए दिन होता रहता है जबकि दोनों चालक के पास हेलमेट नहीं थे जबकि जिला
प्रशासन द्वारा नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चलाया जा रहा है फिर भी किसी भी पेट्रोल पंप पर बोर्ड के अलावा लागू नहीं किया गया शासन प्रशासन को चाहिए की पेट्रोल पंप का सीसीटीवी कैमरा चेक किया जाए अगर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया हो तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वही क्राइम सच न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर नईममुल्ला सिद्दीकी को शेरू के घर वालों ने बताया की सीटी स्कैन कराया जा रहा है चोटे आई हैं लेकिन स्थिति सामान्य है
- मिट्टी के बने इंसान आज़ Filter की खुबसूरती पर गुरुर करते हैं..!!1
- Post by Brijesh Kumar Singh2
- बृजभूषण शरण सिंह को मिला अनोखा उपहार कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप1
- मा.हाईकोर्ट केआदेश(डायरेक्शन )को नहीं मानते तहसीलदार( न्यायिक) - गोण्डा-ग्राम सालपुर सेमरा निवासी अरूणकुमार ने बताया कि हमारे चक के बगल गाटा सं.542 चकमार्ग के रूप में स्थित है।जिसको ग्राम के मलखान पुत्र तिलक राम व मालिक राम पुत्र बैज्जू ने पक्का मकान बनवाकर चकमार्ग पर अतिक्रमण कर लिया। के विरुद्ध चकमार्ग गाटा संख्या 542 /0.032 हेक्टर स्थित ग्राम सालपुर सेमरा परगना तहसील गोंडा तहसीलदार न्यायिक गोंडा सदर के यहां 67(1) / 115C की कार्यवाही का मुकदमा विचाराधीन है । जिसमें हाईकोर्ट का डायरेक्शन (Direction)लगा हैं। डायरेक्शन की अवधि समाप्त हुए डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी तहसीलदार न्यायिक द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश नहीं किया गया। तथा अवैध कब्जेदारो से अनुचित लाभ लेकर विवादित गाटा संख्या 542 पर अवैध निर्माण नहीं हटवाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल संदीप वर्मा की भी संलिप्तता है। जिसमें ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी द्वारा खङंजा निर्माण कराया जा रहा है। मा. हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन जानबूझकर तहसील न्यायिक व सम्बंधित हल्का लेखपाल संदीप वर्मा आदि मिलकर कर रहे हैं। रिपोर्टर अजीत यादव4
- सतर्क सावधान गाड़ी चालक वाहन अपनी गाड़ी शीत लहर में तेज गति से गाड़ी बिल्कुल सावधानी पूर्वक चलाये अपनी सावधानी बरते और दूसरों का ख्याल रखें।।।।।1
- निर्मला हॉस्पिटल के डॉक्टर आर के बनौधा की लापरवाही एवं ओवरडोज से मरीज की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम1
- welcome1
- बृजभूषण शरण सिंह को मिला अनोखा उपहार कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप1