Dehradun के राजपुर नगर में चोरी का मामला 21/01/26 जिला देहरादून 📍राजपुर पुलिस की बन रही कॉलोनी के स्टोर का ताला तोड़ 12 लाख के तार चोरी राजपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिस आवासीय कॉलोनी के स्टोर की घटना पुलिस के वायरलेस विभाग की निर्माणाधीन कॉलोनी को ही चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने निर्माणाधीन टाइप-दो और टाइप-तीन आवासीय क्वार्टर के स्टोर का ताला तोड़कर लगभग 12 लाख रुपये कीमत के बिजली के तारों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस विभाग से जुड़ी इस परियोजना में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ठेकेदार को तीन दिनों तक थाने के चक्कर काटने पड़े। जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के नागल हटनाला स्थित पुलिस वायरलेस परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय क्वाटर्स का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार राजन कोठारी निवासी माधव रेजिडेंसी, मोथरोवाला रोड ने बताया कि बीती 16 जनवरी की रात करीब 1:30 से 2:30 बजे के बीच कुछ चोरों ने निर्माण स्थल पर बने स्टोर का ताला तोड़ दिया। चोर वहां रखे बिजली के तारों के लगभग 200 बंडल ले उड़े। चोरी गए माल की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
Dehradun के राजपुर नगर में चोरी का मामला 21/01/26 जिला देहरादून 📍राजपुर पुलिस की बन रही कॉलोनी के स्टोर का ताला तोड़ 12 लाख के तार चोरी राजपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिस आवासीय कॉलोनी के स्टोर की घटना पुलिस के वायरलेस विभाग की निर्माणाधीन कॉलोनी को ही चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने निर्माणाधीन टाइप-दो और टाइप-तीन आवासीय क्वार्टर के स्टोर का ताला तोड़कर लगभग 12 लाख रुपये कीमत के बिजली के तारों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस विभाग से जुड़ी इस परियोजना में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ठेकेदार को तीन दिनों तक थाने के चक्कर काटने पड़े। जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के नागल हटनाला स्थित पुलिस वायरलेस परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय क्वाटर्स का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार राजन कोठारी निवासी माधव रेजिडेंसी, मोथरोवाला रोड ने बताया कि बीती 16 जनवरी की रात करीब 1:30 से 2:30 बजे के बीच कुछ चोरों ने निर्माण स्थल पर बने स्टोर का ताला तोड़ दिया। चोर वहां रखे बिजली के तारों के लगभग 200 बंडल ले उड़े। चोरी गए माल की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
- राष्ट्रीय बालिका दिवस : बेटियों को सम्मान और आत्मविश्वास की उड़ान यमुनानगर की तीन बेटियां करेंगी इसरो भ्रमण, जिले के लिए गौरव का क्षण बेटीयो को परी नहीं, उनमें आत्मविश्वास भरे।1
- **#यूपी**# | फिरोजाबाद में विजिलेंस ने पॉवर कॉरपोरेशन के JE राजेश पाल और संविदाकर्मी मुन्नेश कुमार को रिश्वत लेते पकड़ा। टीम दोनों को उठा कर ले गई।1
- हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान के पास कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में VIP का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन1
- गृहमंत्री भारत सरकार के दौरे को सफल और निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले कुछ दिनों से निरंतर अभ्यास कर रहा है।इसको लेकर आला अधिकारी भी हरिद्वार पर नजर रखें हैं। श्री अमित शाह गृहमंत्री के रूप में पहली बार हरिद्वार पहुंच रहे हैं। प्रोटोकॉल के दृष्टिगत वह राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री के बाद देश के तीसरे प्रमुख व्यक्ति हैं। इसलिए उनके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है हालांकि इन तमाम व्यवस्थाओं के बीच कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांग्रेस जन अपने इस विरोध प्रदर्शन में कितना सफल हो पाएंगे, इसपर सभी की नजर रहेगी। वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था नियुक्त पुलिस बल का विवरण: पुलिस अधीक्षक- 9, अपर पुलिस अधीक्षक-08, पुलिस उपाधीक्षक-13, मुख्य अग्निशमन- 01, निरीक्षक/व० उ०नि०-20, उ०नि० / अ० उ०नि०-59, म०उ०नि०-3, हे०कां०/कां०-507, म०का-37, *यातायात पुलिस*- निरीक्षक- 6, उ०नि०/ 24, हे०कां०/- 43 *अभिसूचना इकाई बल*- निरीक्षक / व०उ०नि०-04, उ०नि० / अ०उ०नि०-28, म०उ०नि०-7, हे०कां०/कां०-105, म०कां०-13 *अग्निशमन बल-26* FSO-03, FSSO-02, LFM-15, CDR-13, FM-46, Fire Tender-12, MINI HIGH PRESSURE-02 पीएसी बल- 04 कम्पनी डेढ सेक्शन। ए०टी०एस०-02 टीम जल पुलिस -02 टीम मय रॉफ्ट उपकरण। जनपद बी०डी०एस०-01 टीम मय उपकरण। एनडीआरएफ- 01 टीम मय रॉफ्ट उपकरण। एसडीआरएफ –02 सब टीम मय रॉफ्ट उपकरण। क्रेन- 05 क्रेन मय चालक । (-कुमार दुष्यंत)1
- साथियों हमारे आजाद समाज पार्टी काशीराम के विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन करनवाल जी पर कुछ आहे सामाजिक तत्वों ने उन्हें के गांव हसनपुर में हमला कराया किया गया है सभी साथी मंडावर चौकी पहुंचने का काम करें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे जय भीम जय संविधान1
- साथियों हमारे आजाद समाज पार्टी काशीराम के विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन करनवाल जी पर कुछ आहे सामाजिक तत्वों ने उन्हें के गांव हसनपुर में हमला कराया किया गया है सभी साथी मंडावर चौकी पहुंचने का काम करें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे जय भीम जय संविधान1
- आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को समय 17:42 बजे सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी रोड स्थित पानी बैंड के पास एक व्यक्ति सेल्फी खींचने के दौरान संतुलन बिगड़ने से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से अपर उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति सेल्फी खींचने के दौरान संतुलन बिगड़ने से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम एवं दुर्गम परिस्थितियों में गहरी खाई में उतरकर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गहरी खाई से निकालकर रोप स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाया गया। उक्त व्यक्ति के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।1
- भारतीय प्रथम संस्थान में चल रही है मैनेजमेंट डेवलपमेंट ऑन लीडरशिप कार्यशाला की चौथे दिन डॉक्टर सुनील त्रिपाठी ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की शिक्षा के क्षेत्र में क्या भूमिका निभाती है, इसकी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र मे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही। प्रोफेसर देवेंद्र कुमार पाठक ने स्कूल की मूल्यांकन में कौन से महत्वपूर्ण तकनीकि अपना रही है, इसकी जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर प्रोफेसर समरक समरजीत स्कूल के मूल्यांकन की प्रगति किसके माध्यम से दी है, इस पर विस्तृत चर्चा की।1
- कोटी से डोबरा तक टूरिज्म रोड़ का निर्माण हुआ शुरू, अधिशासी अभियंता PWD चम्बा ने की uklive से बात1