#मंदसौर मेडिकल केमिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ाए, ड्रग इंस्पेक्टर भी बने आरोपी, उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही #मंदसौर खबरों के अनुसार लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री अनिल विश्वकर्मा के आदेशानुसार, डीएसपी राजेश पाठक एवं सुनील तालान के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घटना का विवरण आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को आवेदक लखन पाटीदार (पिता श्री कृष्ण कुमार पाटीदार, निवासी वार्ड क्रमांक 03, कदम वाली कुई, मल्हारगढ़ मार्ग, नारायणगढ़ हरसोल, जिला मंदसौर) की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत के अनुसार, ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार ने मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए ₹26,000 की रिश्वत मांगी थी। यह राशि केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को देने के लिए कहा गया था। जैसे ही मनीष चौधरी ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज इस कार्रवाई के बाद ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार और केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में शामिल टीम इस ऑपरेशन में लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें हितेश लालावत, इसरार, श्याम शर्मा, अनिल अटोलिया, उमेश जाटव, और संदीप कदम प्रमुख रूप से शामिल थे। आगे की कार्रवाई जारी लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है #alert24news #मंदसौर #mp #india #लोकायुक्त #कार्यवाही
#मंदसौर मेडिकल केमिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ाए, ड्रग इंस्पेक्टर भी बने आरोपी, उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही #मंदसौर खबरों के अनुसार लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री अनिल विश्वकर्मा के आदेशानुसार, डीएसपी राजेश पाठक एवं सुनील तालान के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घटना का विवरण आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को आवेदक लखन पाटीदार (पिता श्री कृष्ण कुमार पाटीदार, निवासी वार्ड क्रमांक 03, कदम वाली कुई, मल्हारगढ़ मार्ग, नारायणगढ़ हरसोल, जिला मंदसौर) की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत के अनुसार, ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार ने मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए ₹26,000 की रिश्वत मांगी थी। यह राशि केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को देने के लिए कहा गया था। जैसे ही मनीष चौधरी ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज इस कार्रवाई के बाद ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार और केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में शामिल टीम इस ऑपरेशन में लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें हितेश लालावत, इसरार, श्याम शर्मा, अनिल अटोलिया, उमेश जाटव, और संदीप कदम प्रमुख रूप से शामिल थे। आगे की कार्रवाई जारी लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है #alert24news #मंदसौर #mp #india #लोकायुक्त #कार्यवाही
- इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस पे एडवोकेट अरविंद जैन के साथ मारपीठ का लगा आरोप1
- इंदौर में किन्नर समाज ने मनाई अनोखी इको-फ्रेंडली होली!2
- वडोदरा रोड एक्सीडेंट कैसे का आरोपी युवक गिरफ्तार.... मामला: वडोदरा में नशे में धुत चालक ने दोपहिया को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, सात घायल वडोदरा, गुजरात – 14 मार्च 2025: गुजरात के वडोदरा के karelibaug क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। यह भयावह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस के मुताबिक, कार चालक तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इस लापरवाहीपूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने शहर में नशे में गाड़ी चलाने की समस्या पर फिर से बहस छेड़ दी है और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग उठाई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।2
- महू की घटना को देखकर इंदौर पुलिसनें अपनाया सख्त रूप, जुम्मे की नमाज अदा करवाइ और होली भी मनवाई पुलिस का इंतजाम सख्त देखा गया जब इस बारे में छोटी ग्वालटोली टी आई संजू कमले से बात की गई तो उन्होंने बताया हमने हमारे इलाके में सभी जगह पॉइंट लगा रखे हैं और सख्त पुलिस इंतजाम किया गया है जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना घटे हम निरंतर पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि जनता में कानून के प्रति विश्वास बना रहे1
- श्री बांके बिहारी मंदिर, राजबाड़ा पर पुजारी ने केसर, सुंगधित इत्र , केसरिया गुलाल रंग लगाकर धुलेंडी का महापर्व मनाया। जानकारी अनुसार श्री बांके बिहारी मंदिर की प्राण प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। ऐसा माना जाता है का महारानी भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने यहाँ आया करती थी। होली के दिन भागवान श्री बांके बिहार जी का सुंदरता से शृंगार होता था, सुंगन्धित इत्र गुलाब, केवडा, चन्दन, मोगरा आदि से भी होली खेली जाती थी। केसर, टेसू का रंग से भी होली खेलने परमपरा थी। फिर भगवन को अति स्वादिष्ट व्यनजनों का भोग लगाकर महारजा एवं रानी व प्रजा के साथ होली का उत्सव मनाया जाता था वही पुलिस की लगातार निगरानी1
- *👉📡 बेटमा - धुलंडी पर बेटमा नगर में निकली गैर, उडे रंग गुलाल ✍️* *👉📡 होलिका दहन के बाद बेटमा नगर में धुलंडी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया ✍️* *👉📡 विभिन्न समाजों के द्वारा निकाली गई गैर, नगर के सभी गमीं परिवारों के यहां गैर पहुंची और रंग गुलाल डाला ✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UP अब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365 के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा – जनविरोधी बजट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन! #pm#news1
- होली के दिन रंगों की फुहार और गुलाल की बरसात के साथ निकली फाग यात्रा इंदौर।श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा इंदौर के समस्त अग्र बंधुओ के लिए द्वितीय *फाग यात्रा* का आयोजन किया था। केंद्रिय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, यात्रा संयोजक नवीन बागड़ी ने बताया की गुलाल और फूलों की होली के साथ राज कॉम्प्लेक्स छावनी से भव्य फाग यात्रा निकली जिसमें अग्रवाल समाज के बच्चें, महिला पुरुष रंग बिरंगी वेश पहनावें शामिल हुए थे। सभी एक दुसरें को रंग व गुलाल लगा रहें थे तो कुछ लोग फूल फेक रहे थे। वहीं युवतियां एवं महिलाएं होली के गीत पर नाच रही था। बैंड, बग्घी,डीजे,सुमधुर भजन गायक द्वारा भजन,नृत्य, का आनंद ले रहे थे। फाग यात्रा में शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान आदि भी नाचते गाते हुए मस्ती में चल रहें थे। नवलखा चौराहे स्थितभगवान अग्रसेन जी से फूलों की होली खेली गई।फाग यात्रा का समापन कच्छ पाटीदार धर्मशाला पर हुआ। प्रथम आने वाले 100 महिला एवं 100 पुरुषों के लिए विशेष उपहार दिए गए। साथ ही साथ कई विशेष आकर्षण,महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी फाग यात्रा में फाग यात्रा प्रभारी नवीन बागड़ी,प्रयोग गर्ग,अरविंद वेल्यूअर,राजेश अग्रवाल इंजीनियर,शीतल संजय तोड़ीवाला,पुष्पा किशन गुप्ता,नंदकिशोर कंदौई,मनोज बंसल पंप,समिति पदाधिकारी- राजेश बंसल पंप अध्यक्ष,पवन सिंघल,महामंत्री नारायण अग्रवाल,उपाध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष,गोविंद सिंघल, अरविंद बागड़ी, संजय बाँकडा, किशोर गोयल, संतोष गोयल, विष्णु बिंदल,कुलभूषण मित्तल(कुक्की), पी.डी.अग्रवाल (महू),गणेश गोयल,राम ऐरन,अविनाश अग्रवाल (ओयस्टर), संजय अग्रवाल (नखराली), नितिन अग्रवाल (महू), प्रवेश अग्रवाल (सौम्या ग्रुप), विनोद सिंघानिया, जगदीश गोयल (बाबा श्री), प्रकाश अग्रवाल (जेड ब्लैक), मदन अग्रवाल (गरोठ), नितिन अग्रवाल (अपेक्स)दिनेश बंसल (जूनी इंदौर), रितेश मित्तल (बारदान), महेश अग्रवाल (वैल्यूअर), मनोज अग्रवाल (अन्नपूर्णा), संदीप गोयल ( ऑटो), नितिन अग्रवाल (एअरपोर्ट), राजेश मित्तल (मालवामिल), संजय बद्रुका (प्रापर्टी),के.के. गोयल (कॉन्टेक्टर), शरद गोयल (जनपद)पिंकी रवि अग्रवाल्र, प्रज्ञा निलेश अग्रवाल,राधा राजेन्द्र अग्रवाल, विनोद वर्षा बंसल, आरती, राकेश अग्रवाल सहित कई अग्रवाल समाज जन फाग यात्रा शामिल थे।1