Shuru
Apke Nagar Ki App…
विंटर कैंप में खेल प्रतियोगिता का आयोजन #Darpan #challange हजारीबाग सदर प्रखंड के सिलवार में #दिन #sarkarischool
झारखंड एक नई सोच
विंटर कैंप में खेल प्रतियोगिता का आयोजन #Darpan #challange हजारीबाग सदर प्रखंड के सिलवार में #दिन #sarkarischool
More news from Hazaribagh and nearby areas
- हजारीबाग में पेड़ के नीचे हुआ होलिका दहन, कितना उचित? हजारीबाग: होलिका दहन के अवसर पर शहर में कई स्थानों पर परंपरागत रूप से होलिका दहन किया गया। लेकिन इस बार कारगिल पेट्रोल पंप के समीप, फ्लोरेस्टा बैंक्वेट हॉल और कल्पना स्वीट्स के सामने एक पेड़ के नीचे होलिका दहन किया गया, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह पर्यावरण और सुरक्षा की दृष्टि से उचित है? क्या यह सही है? पर्यावरणविदों और विशेषज्ञों के अनुसार, पेड़ों के नीचे होलिका दहन करना सही नहीं माना जाता। इससे न केवल पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि आग फैलने का भी खतरा रहता है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सड़क सुरक्षा और यातायात बाधाओं का कारण भी बन सकती हैं। आपकी राय क्या है? क्या आपको लगता है कि पेड़ के नीचे होलिका दहन करना सही है, या इसे किसी खुले और सुरक्षित स्थान पर किया जाना चाहिए? अपनी राय साझा करें!1
- *मनीष जायसवाल ने संसद में बुलंद की विस्थापितों की आवाज़* *कहा प्रभावित परिवारों को बाजार मूल्य के अनुरूप 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख प्रति एकड़ का मिलें मुआवजा* *पुनर्वास नीतियों को अधिक प्रभावी और समावेशी बनाए: मनीष जायसवाल* हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार क लोकसभा के बजट सत्र के दौरान देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा के पटल पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विस्थापितों की आवाज़ पुरजोर तरीके से बुलंद की। सांसद मनीष जायसवाल ने संसद भवन में अपनी बात रखते हुए कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में वर्षों से जारी कोयला एवं ऊर्जा परियोजनाओं के कारण हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं। लेकिन आज भी ये परिवार अपने अधिकारों और न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विस्थापन की इस गंभीर समस्या को संसद में रखते हुए विस्थापितों के हित में सरकार से मांग करता हूं कि हजारीबाग में सीसीएल और एनटीपीसी, दोनों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां कार्यरत हैं। सीसीएल में प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की नीति लागू है, लेकिन एनटीपीसी में अब तक ऐसा नहीं हुआ। विस्थापितों को सीसीएल के तर्ज पर ही स्थायी रोजगार मिलना चाहिए। वर्षों पहले अधिग्रहित भूमि का मुआवजा आज भी पुराने दर पर दिया जा रहा है। बाजार मूल्य के अनुसार प्रभावित परिवारों को 20 लाख से बढ़ा कर 40 लाख प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें। वर्तमान नीति के अनुसार केवल 2016 तक विस्थापित हुए परिवारों को ही विस्थापन मिल रहा है। इस कटऑफ तिथि को समाप्त कर सभी पात्र परिवारों को पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। विस्थापन के कारण लोगों की आजीविका छिन जाती है, जिससे उनका जीवन संकट में आ जाता है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार को ऐसा समाधान निकालना होगा, जिससे प्रभावित परिवारों को रोजगार भी मिले और पर्यावरण संतुलन भी बना रहे। पुनर्वास नीतियों को अधिक प्रभावी और समावेशी बनाया जाना चाहिए ।3
- दक्षिणी शिवपुरी में वार्ड पार्षद रेशिका लाल और पूर्व मुखिया चंदन कसेरा के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह प्रेम भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं होली का त्योहार: वार्ड पार्षद रेशिका लाल सौहार्द के साथ होली मनाएं और केमिकल्स वाले रंग का इस्तेमाल ना करें: पूर्व मुखिया चंदन कसेरा हजारीबाग। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 दक्षिणी शिवपुरी मोहल्ले में कसेरा परिवार के तत्वाधान मे होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि यह होली मिलन समारोह दक्षिणी शिवपुरी के पूर्व मुखिया चंदन कसेरा और वार्ड नंबर 22 की वार्ड पार्षद रेशिका लाल के द्वारा आयोजित किया गया। इस होली मिलन समारोह में शिवपुरी मोहल्ले के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। होली मिलन समारोह को रंगीन बनाने के लिए कई आयोजन किए गए पूरा समारोह गीत संगीत एवं नृत्य के समागम में डूबा रहा। होली के अबीर गुलाल से सराबोर पूरा शिवपुरी मोहल्ला होलीमय नजर आया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद रेशिका लाल ने सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रेम भाईचारे और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। इसलिए आपसी प्रेम भाईचारे को कायम रखते हुए होली का त्योहार मनाए। वहीं दक्षिणी शिवपुरी के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी चंदन कसेरा ने सभी लोगों से सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बहुत सारे केमिकल्स वाले रंग का लोग इस्तेमाल करते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक साबित होती है इसलिए सभी लोग ऑर्गेनिक होली खेले, हर्बल वाले रंग अबीर का इस्तेमाल करें इस अवसर पर सभी ने होली के पारंपरिक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस मौके पर वार्ड नंबर 22 की वार्ड पार्षद रेशिका लाल, पूर्व मुखिया (दक्षिणी शिवपुरी) चंदन कसेरा, जोगी कसेरा, डब्बू कसेरा, बबलू कसेरा, अंकुश कसेरा, योगेंद्र सिंह, उपेंद्र प्रसाद, मोहर दास, शंभू प्रसाद सिंह, रवि सिंह, महेश सोनी, सुरेंद्र कुमार वर्मा, ऋषभ कसेरा, असीम सिंहा, गुड्डू वर्मा, रूपेश, गणेश सोनी, सुनील सिंह, मुकेश सिंह, अनीता पांडे, चंदा देवी, आरती देवी, खुशबू देवी, नीता पासवान, संगीता देवी, रागिनी सिंह, विमला देवी, ज्योत्सना मिश्रा शामिल थे।1
- हजारीबाग मे फलैट और टाउनशिप लेकर आ रहा है Sonraaj construction opc Pvt.1
- HAPPY HOLI ❤️🩹🤌monu_rana301
- 🎓✨ Farewell, Class 10 – Batch of 2025! ✨🎓 As you step into a new journey, we celebrate the memories, friendships, and achievements you've made at Holy Angel Public School Chalkusha This is not goodbye, but a new beginning! 🌟 Dream big, work hard, and never stop believing in yourself The world is waiting for your greatness! 🚀💫 Watch this special video dedicated to our amazing students and cherish these moments forever! 🎥❤️ 📸 Swipe for the group photo!1
- JHEEL❤️1
- होली एवं ईद का रमजान को देखते हुए हजारीबाग जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं RAF और RAP रैपिड एक्शन फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।1