आज दिनांक 20/4/2025 गोंडा कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी के अगुवाई में मारूफ शाह, महताबv अली, वसीम राईनी, मोहम्मद शरीफ़ एवं नियाज़ अली सलमानी, अब्दुल खालिक ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । गोंडा,शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी ने कहा कि वार्ड स्तर पर संगठन को मज़बूत करने के लिए शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मज़बूत किया जाएगा गोंडा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी जी ने नए साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर पूर्व सभासद मुकेश सोनी, वसीम सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ महमूद, निर्मला देवी, निज़ाम हाशमी, सलीम कुरैशी, शाहिदा अंजुम, वसीम अहमद, दिनेश कुमार सोनी, मो ज़रनील हयात, ख़रगेश चतुर्वेदी, समीर अहमद, डॉ ज़फ़र अशफ़ाक, निशा खातून, निदा खातून, राजू सेवादल एवं निर्मला, आरिफ़ कुरैशी, आदि मौजूद रहे सभी ने नए साथियों के शामिल होने पर खुशी ज़ाहिर की।
आज दिनांक 20/4/2025 गोंडा कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी के अगुवाई में मारूफ शाह, महताबv अली, वसीम राईनी, मोहम्मद शरीफ़ एवं नियाज़ अली सलमानी, अब्दुल खालिक ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । गोंडा,शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी ने कहा कि वार्ड स्तर पर संगठन को मज़बूत करने के लिए शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मज़बूत किया जाएगा गोंडा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी जी ने नए साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर पूर्व सभासद मुकेश सोनी, वसीम सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ महमूद, निर्मला देवी, निज़ाम हाशमी, सलीम कुरैशी, शाहिदा अंजुम, वसीम अहमद, दिनेश कुमार सोनी, मो ज़रनील हयात, ख़रगेश चतुर्वेदी, समीर अहमद, डॉ ज़फ़र अशफ़ाक, निशा खातून, निदा खातून, राजू सेवादल एवं निर्मला, आरिफ़ कुरैशी, आदि मौजूद रहे सभी ने नए साथियों के शामिल होने पर खुशी ज़ाहिर की।
- देखिए बिहार मे जालिम सरकार के 10000 की कीमत मे BJP कार्यकर्त्ता और महामंत्री हूँ फिर भी बिना नोटिस के मेरे घर पर बुलडोजर चला दिया। बिहार सीतामढ़ी ज़िला के परिहार विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है… ऐसे UP मे होगा सबसे ज्यादा दलितो का घर गिरेगा......1
- सफदरगंज में रात्रि के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रही अवैध खनन जिम्मेदार बेखबर1
- क्षेत्र व नगर के छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को संवारने का सुनहरा मौका 👇👇👇 समस्त सुविधाओं से सुसज्जित व बेहतरीन वातावरण में स्थापित हुयी (स्टडी अड्डा) लाइब्रेरी जनपद श्रावस्ती के इकौना बाईपास पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक व HDFC बैंक के सामने OLA शोरूम के ऊपर (स्टडी अड्डा) के नाम से एक लाइब्रेरी की स्थापना की गयी है जिसमें छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने का सुनहरा मौका मिलेगा l लाइब्रेरी के संचालक महेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि इस लाइब्रेरी में 150 (डेढ़ सौ) छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है कुछ चुनिंदा सीटों में लॉकर भी उपलब्ध है जिससे उन्हें अपने सामान के रख -रखाव में भी काफ़ी सहायता मिलेगी, समस्त सीटों पर पर्याप्त रोशनी व आरामदायक कुर्सियां हैँ l1
- Dhruv rathee dhurandhar controversy #DhruvRatheeControversy #DhruvRatheeExposed #dhruvrathee #dhruvratheeyoutuber #dhruvratheeroast1
- भारतीय किसान यूनियन के नेता ने नहर विभाग के अधिकारी को रोक लिया लिखित आदेश 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम किसान नेता ने किया कई बड़े खुलासे1
- ➡️ पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी राधा सीड्स एंड पेस्टीसाइड एंड मनीराम पहलवान बीज भण्डार श्री राम कालोनी बाराबंकी नीतेश कुमार वैश्य द्वारा जरूरत लोगों को कमल वितरण किया गया धनोखर चौराहा बस अड्डे रेलवे स्टेशन ठंड से बचने के लिए कमल वितरण किया गया जरुरत मंद लोगों के दिया गया कि ठंड से आराम मिल सके उपस्थित लोग राम जी दीक्षित अंकित वर्मा शिवम पटेल4
- जागो बस ट्रक वाहन चालक सावधान रहे शीत लहर में अपनी वाहन को कोहरा में सड़क पर तेज गति से नहीं चलाए ,,सतर्क सावधान गाड़ी चालक वाहन अपनी गाड़ी शीत लहर में तेज गति से गाड़ी बिल्कुल सावधानी पूर्वक चलाये अपनी सावधानी बरते और दूसरों का ख्याल रखें।।।।। ।।। आज सुबह टाइम्स।। ।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,।। ।।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1
- #डुमरियागंज नगर पंचायत अध्यक्ष अतीक उर रहमान साहब के घर चोरी, #इस साल ठंडक की ये पहली चोरी है ,और लाखो का सामान चोरी हो गया है l #jantakiawaz6471
- Post by Sadaf khatoon1