ब्रिक फील्ड चालू होते ही धरती की असीमित खुदाई शुरू हो गई जिम्मेदार लापरवाही से खोज रहे मिट्टी रिपोर्टर साजिद खान लखीमपुर खीरी लखीमपुर उत्तर प्रदेश के सभी बच्चे चालू होने की कगार पर हैं कुछ बच्चे तो चालू हो गए हैं जिन्होंने रॉयल्टी नहीं ली है और सरकार की अनुमति के बिना ही 12 से 15 फीट की खुदाई शुरू कर दी है खुदाई शुरू होते ही जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली और पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है जिससे कई जान भी जा चुकी हैं पिछली बार रामपुर में कितना युवक लड़की की जान भी चली गई थी जिसका आज तक कोई अता पता नहीं चला है ऐसे में हालात बस से बेहतर है खाना अधिकारी इस पर नजर नहीं डाल रहे हैं वह नीली नीली नोटों की गाड़ियों में मस्त रहते हैं बड़े अधिकारियों से जब शिकायत की जाती है तो वह कहते हैं कि आप अभी मैं उनको दिखाता हूं लेकिन उसका असर पर नहीं दिखाई देता है लेकिन उन्होंने इसका संज्ञा नहीं दिया रात दिन खनन चलने से पृथ्वी का संतुलन भी बिगड़ रहा है और सूखे जैसी स्थिति अभी पैदा हो रहे हैं फासले कम होती जा रहे हैं जो खत 1 साल खोदा जा रहा है और 3 साल तक सही नहीं हो पा रहा है ऐसे में किसान गरीब किसान क्या करें भुखमरी की कर पर किसान सरकार के गले के सारे पर जिंदा है अगर सरकार गला बंद कर दे तो किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा ऐसी स्थिति में उच्च अधिकारियों को एक्शन लेना जरूरी है अगर ऐसा करना लिया गया तो फिर गरीब आदमी कहीं का नहीं रहेगा
ब्रिक फील्ड चालू होते ही धरती की असीमित खुदाई शुरू हो गई जिम्मेदार लापरवाही से खोज रहे मिट्टी रिपोर्टर साजिद खान लखीमपुर खीरी लखीमपुर उत्तर प्रदेश के सभी बच्चे चालू होने की कगार पर हैं कुछ बच्चे तो चालू हो गए हैं जिन्होंने रॉयल्टी नहीं ली है और सरकार की अनुमति के बिना ही 12 से 15 फीट की खुदाई शुरू कर दी है खुदाई शुरू होते ही जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली और पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है जिससे कई जान भी जा चुकी हैं पिछली बार रामपुर में कितना युवक लड़की की जान भी चली गई थी जिसका आज तक कोई अता पता नहीं चला है ऐसे में हालात बस से बेहतर है खाना अधिकारी इस पर नजर नहीं डाल रहे हैं वह नीली नीली नोटों की गाड़ियों में मस्त रहते हैं बड़े अधिकारियों से जब शिकायत की जाती है तो वह कहते हैं कि आप अभी मैं उनको दिखाता हूं लेकिन उसका असर पर नहीं दिखाई देता है लेकिन उन्होंने इसका संज्ञा नहीं दिया रात दिन खनन चलने से पृथ्वी का संतुलन भी बिगड़ रहा है और सूखे जैसी स्थिति अभी पैदा हो रहे हैं फासले कम होती जा रहे हैं जो खत 1 साल खोदा जा रहा है और 3 साल तक सही नहीं हो पा रहा है ऐसे में किसान गरीब किसान क्या करें भुखमरी की कर पर किसान सरकार के गले के सारे पर जिंदा है अगर सरकार गला बंद कर दे तो किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा ऐसी स्थिति में उच्च अधिकारियों को एक्शन लेना जरूरी है अगर ऐसा करना लिया गया तो फिर गरीब आदमी कहीं का नहीं रहेगा
- दिल्ली की द्वारका विधानसभा में पूर्वांचलों की पहली पसंद है संदीप ठाकुर, राजपथ न्यूज़ से बातचीत में संदीप ठाकुर ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.... देखिए राजपथ न्यूज़ पर....1
- रिपोर्टर मुख्य संपादक अमृत मिश्रा की रिपोर्ट किराड़ी विधानसभा मैं आज भारतीय जनता पार्टी ने त्रिदेव सम्मेलन था इसमें बीजेपी के बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत जी मुख्य अतिथि थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने चुनावी घोषणा तैयार कर चुकी है जिसमें में आम पब्लिक दुकानदार और फैक्ट्री वाले को भी ध्यान में रखा गया है सबको बिजली सब्सिडी दिया जाएगा। सभी बुजुर्गों को पेंशन और आयुष्मान के तहत पांच लाख का मुफ्त इलाज सुद्ध पीने के लिए पानी तीस के एल मुफ्त, सस्ती पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भ्रष्टाचार मुक्त शाशन और महिलाओं को 25 सौ रुपये देने की योजना है। आने वाले दिनों में बीजेपी पार्टी सरकार बनाते ही जनता को लोकलुभावन तोहफा प्रदान करेगी। जिला अध्यक्ष रामशिया शरण ने त्रिदेव में ऊर्जा का संचार अपने ओजस्वी उद्बोधन से कर दिया। जिले के सभी पदाधिकारियों और प्रदेश पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे साथ ही जिले के आईटी प्रमुख सुमन ठाकुर भी मौजूद थे । किराड़ी विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता यहां पर मौजूद थे जैसे लग रहा था आज पूरा किरारी भगवामय था और कमल खिलाने को आतुर है।1
- स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट मैं मांगी रिपोर्ट2
- Trust Deals Real Estate Presents: Luxurious Floor For Sale Location: West Delhi , New Delhi Property Highlights: • 210 Sq Yards • Elegant Design • Lift Access • Dedicated Car And Bike Parking • Modern Bedrooms & Kitchen • Access to a Spacious 210 Sq Yard Roof • L Type Corner Price: DM Me For Price 🤑 Financing Available: Up to 90% of the property’s value with flexible loan options Contact Us: For more details, reach out to Mr Ishant Talwar at +91 9971309973 We’re here to help you find your dream home!1
- युवा चौपाल का आयोजन आज शुक्रवार , 21 दिसंबर 2024, को वार्ड 52, रोहिणी F के सेक्टर-9 “नाहरपुर गांव ” में शक्ति केंद्र के बूथ नंबर 103,110,111 और 112 के अंतर्गत एक युवा चौपाल का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी श्री अश्विनी शर्मा जी, मंडल महामंत्री श्री कृष राजपूत जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री भारत यादव जी और क्षेत्र के अन्य युवा साथियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह आयोजन युवा शक्ति को एक मंच पर लाने और समाजहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रेरित करने का एक सराहनीय प्रयास था। सभी उपस्थित साथियों का योगदान और उत्साह सराहनीय रहा 🙏8
- Street Style Momos shorts|| Best Delhi street side momos 🤤😋||1