गलारपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से मारपीट; 6 घायल* *गलारपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से मारपीट; 6 घायल* *अमृतपुर,फर्रुखाबाद* कस्बा गलारपुर में मंगलवार को बच्चों के विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रथम पक्ष से शिशुपाल पुत्र रूपलाल, नितिन पुत्र शिशुपाल, जूली पुत्री नितिन और दामिनी पुत्री शिशुपाल घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र पुत्र रामेश्वर और कांति देवी घायल बताए गए हैं। मारपीट की सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में लिखित तहरीर नहीं दी थी। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बनाए हुए है।
गलारपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से मारपीट; 6 घायल* *गलारपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से मारपीट; 6 घायल* *अमृतपुर,फर्रुखाबाद* कस्बा गलारपुर में मंगलवार को बच्चों के विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में
अफरा-तफरी मच गई। प्रथम पक्ष से शिशुपाल पुत्र रूपलाल, नितिन पुत्र शिशुपाल, जूली पुत्री नितिन और दामिनी पुत्री शिशुपाल घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र पुत्र रामेश्वर और कांति देवी घायल बताए गए हैं। मारपीट की सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए राजेपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में लिखित तहरीर नहीं दी थी। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बनाए हुए है।
- Post by Govind Prajapti1
- ब्लॉक भरखनी ग्राम पंचायत सेमर झाला मजरा गजियापुर में सरकारी पानी टांकी पानी पाइप लाइन लीकेज है एक जगह नहीं कई जगह लीकेज है ग्राम प्रधान वा जिम्मेदार लोग मौन है कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है लीक पाइप से पानी निकल रह है जिससे घर में रखा गेंहू धान आटा चावल अन्य ग्रहस्ती नुकसान हो रहा है कई बार शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया2
- हर गांव हर घर जन संपर्क सोमवीर कुशवाहा जी के साथ1
- बोगस जीएसटी फर्म बनाकर 10.77 करोड़ की कर चोरी, दो गिरफ्तार1
- कलेक्ट्रेट कर्मी अनूप सक्सेना के निधन पर शोकसभा, दो मिनट का मौन शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट शाहजहांपुर में वर्ष 1992 से कार्यरत प्रधान सहायक अनूप कुमार सक्सेना (59) के असामयिक निधन से कलेक्ट्रेट परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार देर रात्रि 12/13 जनवरी 2026 को उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अनूप कुमार सक्सेना का निधन कलेक्ट्रेट परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि दिवंगत कर्मचारी अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार और सरल स्वभाव के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। इस दुखद घड़ी में कलेक्ट्रेट परिवार पूरी मजबूती के साथ उनके परिजनों के साथ खड़ा है।1
- शाहजहांपुर के तिलहर स्थित ग्राम रटा में गर्रा नदी से जम कर हो रहा है #बालू_का_खनन! मानक बिना, नदी से बालू खनन कर नदी को छलनी किया जा रहा है! बताया जा रहा है, खनन माफियाओं के बालू खनन करने का परमिट तो नहीं है लेकिन उसके बाद भी ग्राम रटा, आजमाबाद, बिहारीपुर समेत कई ग्रामीण इलाकों से (जो नदी के करीब हैं) रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए अवैध रूप से बालू का खनन कर प्रतिदिन परिवहन किया जा रहा है! रात के अंधेरे में बालू भरे वाहनों की आवाज से क्षेत्र में खलल पड़ने से आसपास के ग्रामीण ऐतराज करते शिकायत करते लेकिन खनन माफियाओं पर जहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता तो वहीं तमाम शिकायते एवं खबरों के छपने के बाद, प्रशासन भी मूक दर्शक बना बैठा है!ऐसे उपकृत मामलों में जिलाधिकारी महोदय काफी सख्त है लेकिन निचले स्तर पर, DM के निर्देशों का असर न होते देख खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है!1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट ट्रेन की चपेट में आया युवक पैर कटा हालत गंभीर1
- 8°C और अधिकतम 20-21°C के आसपास रहने का अनुमान है; सुबह के समय हल्की ठंड और कोहरा होगा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा और शाम को ठंड बढ़ेगी, जो कि सर्दियों का सामान्य मौसम है. आज का मौसम (13 जनवरी, 2026): तापमान: न्यूनतम लगभग 7-8°C, अधिकतम 20-21°C. आकाश: सुबह धुंधला, दिन में साफ. अनुभव: सुबह और रात में ठंड महसूस होगी, दिन में थोड़ी राहत मिलेगी.3
- शाही गांव में जन संपर्क किया1