Shuru
Apke Nagar Ki App…
फुलपरास से कांग्रेस नेता अभिनव पाठक के गाड़ी को बस ने मारा टक्*कर, अभिनव पाठक ने लगाया मंत्री शिला मंडल पर एक्सी*डेंट करवाने का गंभीर आरोप.... #Abhinawpathak #Congress #Leader #Phulparas #Ghoghardia #Benibaad #NH #NH27 #Highway #Accident #News
Wasim Reporter
फुलपरास से कांग्रेस नेता अभिनव पाठक के गाड़ी को बस ने मारा टक्*कर, अभिनव पाठक ने लगाया मंत्री शिला मंडल पर एक्सी*डेंट करवाने का गंभीर आरोप.... #Abhinawpathak #Congress #Leader #Phulparas #Ghoghardia #Benibaad #NH #NH27 #Highway #Accident #News
More news from बिहार and nearby areas
- मधुबनी। राजनगर।हथियार के बल पर दिन दहाड़े शिक्षक से बाइक, ए टी एम कार्ड, नकद, मोबाइल फोन की लूट। घर से विद्यालय जाने के क्रम में हुई वारदात राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट एवं सर्वाडीह रांटी के बीच चौर में तीन नकाबपोश हथियार से लैश लुटेरों ने एक शिक्षक से दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित शिक्षक द्वारा राजनगर थाना में आवेदन दिया गया।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार राजनगर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय समाधि राघोपुर बलाट में पदस्थापित शिक्षक सिमरा झंझारपुर निवासी मनोज कुमार मण्डल अपने अस्थायी निवास रांटी से लगभग नौ बजे विद्यालय के लिए निकले थे। सर्वाडीह से नीचे उत्तर कीओर रास्ते से बलाट के लिए निकले शिक्षक जब सवा नौ बजे मनोज कुमार मण्डल निर्माणाधीन भारत माला परियोजना सड़क के डायवर्सन के पास पहुंचा तभी तीन दुबला पतला नकाबपोश हथियारधारी युवक उक्त शिक्षक को रोककर सिर में दोनों ओर से कट्टा सटाकर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 32 ए एस 3753,दो सिम कार्ड लगा मोबाइल फोन, 600 रुपया नकद, 3 ए टी एम कार्ड,एक बैग जिसमें कई कागजात था। सभी छीन लिया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चन्द्र किशोर टुड्डू स्वयं घटना के तफ्तीश में जुट गए।1
- Har Har Mahadev 🙏 🙏 Mahadev ki Nagri mai 23 Dec 2025 ko Manniye Shree Ashutosh Kumar Ji dwara ek Itihaas racha gaya 🙏🙏1
- पांच को घोंपा चाकू, दो की मौत, परिवार में छाया मातम, रो रोकर बुरा हाल।1
- Darbhanga में बाईपास बवाल! अलाइनमेंट बदलकर बिल्डरों को बचाने का आरोप, किसानों का फूटा गुस्सा! देखिए #DarbhangaNews #darbhangamithila #darbhangadiaries #NewsUpdate #BigUpdate #BJPNEWS #Darbhangapolice #dmdarbhanga #fourlanehighway #roadprojects #roadconstruction #landscaping #Expressway #BiharGovernment #NitishKumarCM #NitishKumar #ModiGovernment #BJPGovernment #BJP4IND BJP Bihar Nitish Kumar Narendra Modi Sanjay Saraogi Samrat Choudhary1
- nayagaon under 19 Olympic🤸♀️🥇🏆 keoti darbhanga1
- दरभंगा में शोभन बाईपास सड़क चौड़ीकरण को लेकर बवाल, किसानों ने लगाया अलाइनमेंट बदलकर बिल्डरों को बचाने का आरोप दरभंगा - जिले के शोभन–एकमी बाईपास सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण का सर्वे पूरा कर लिया गया है, लेकिन ग्रामीणों और किसानों का आरोप है कि इस प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं और कुछ खास बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए सड़क का अलाइनमेंट बदला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शोभन–एकमी बाईपास कोरी डोर सड़क निर्माण के दौरान शोभन चौक स्थित अट्टालिका भवनों को बचाने के उद्देश्य से पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर अलाइनमेंट में बदलाव किया जा रहा है। जबकि पूर्व में घोषणा की गई थी कि मौजूदा बाईपास सड़क को ही सीधा रखते हुए चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। अलाइनमेंट बदलने से सैकड़ों छोटे किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि सड़क निर्माण की भेंट चढ़ जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की दिशा बदलने से शोभन से लगभग तीन किलोमीटर दूर कंसी चौक से होकर वाहनों को घूमकर दरभंगा और सीतामढ़ी (मकिया रोड) जाना पड़ेगा, जिससे यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। साथ ही दो चौकों का निर्माण करीब 200 फीट की दूरी पर हो जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ेगी और सोलिस गेट बंद हो जाने से एनएच-27 के दोनों ओर जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है। इसका सीधा असर किसानों की खेती पर पड़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि दरभंगा जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग कुछ अवैध रूप से निर्मित बिल्डिंगों को बचाने के लिए आम किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। जबकि बिहार सरकार द्वारा भेजी गई सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट टीम (पटना) ने सर्वे के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया था कि केवल सीधा बाईपास सड़क का ही चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। उस बैठक में अंचलाधिकारी, भू-अर्जन अमीन समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। अब ग्रामीणों का कहना है कि सोशल इम्पैक्ट टीम की रिपोर्ट को दरकिनार कर किसानों को धोखा देने की साजिश रची जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घरों के विस्थापन पर रोक लगाने और उपजाऊ कृषि भूमि को अधिग्रहण से बाहर रखने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।1
- देखें पूरी वीडियो आ रही है बंगाल टाइगर।1
- मधुबनी विधायक माधव आनंद ने लोगों की समस्या सुनते हुए बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं। लोहत चीनी रैयाम चीनी मिल चालू करना। पंडोल में फैक्ट्री लगाना शहर में पोखरी का सौंदर्य करण एवं कई महत्वपूर्ण कार्य करने हैं जिसके लिए मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी से सहयोग लेकर इस दिशा में कार्य किया जा रहे हैं उन्होंने बताया की नई बस स्टैंड स्टेडियम एवं शहर की सड़कों के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें पदाधिकारी का भी सहयोग मिलना प्रारंभ हो गया है जल्द ही मधुबनी विकास के रास्ते पर दौड़ता हुआ नजर आएगा।1