Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mohit
More news from Mainpuri and nearby areas
- @छत्तीसगढ़ और झारखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। ताजा खबर झारखंड के रामगढ़ से सामने आई है। यहां के रामगढ़ वन प्रमंडल के कुजु वन क्षेत्र में हाथियों ने एक दिन में कुल 4 लोगों की हत्या कर दी।@1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक ओछा क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल क्षेत्र के ग्राम अंतपुर निवासी रवि पुत्र जय सिंह, मोनू उर्फ हरिभान पुत्र मान पाल बाइक से सवार होकर ओछा से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही लखौरा रोड पर पहुंचे तभी ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर किया है।1
- *कस्बा राजपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट ब तोड़फोड़ पीड़ित ने अमृतपुर थाने में दी तहरीर* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडरा निवासी गौरव पुत्र नरवीर ने अमृतपुर थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया। मैं दिनांक 19 12 2025 को समय करीब दोपहर 12:00 आदित्य पुत्र ना मालूम निवासी पिथनापुर थाना अमृतपुर से अपनी मजदूरी के ₹3000 मांगे तो इसी बात को लेकर आदित्य व शेखर पुत्रगढ़ ना मालूम व दर्शन पुत्र पंकज व सूरज पुत्र कल्लू निवासीगण पिथनापुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी वह लात घुसो से मारा पीटा। मारपीट की वजह से दौड़कर मैं मंगेश पुत्र लालाराम निवासी कोटियापुर थाना अमृतपुर की मोबाइल की दुकान की तरफ गया। जब मंगेश ने मुझे उपरोक्त लोगों से बचने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मंगेश को भी गाली गलौज दी वह दुकान पर लगे काउंटर को तोड़ दिया व मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके उपरांत उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़ित ने बताया की मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की। वही वीडियो को इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।2
- आरटीओ कानपुर के निरीक्षण के बाद भी जिला फर्रुखाबाद में ए आरटीओ ऑफिस में दलाली कम होने का नाम नहीं ले रही है जिला फर्रुखाबाद के कार्यवाहक आरटीओ की धर्मों करम पर चल रही हरियाणा व राजस्थान नंबर अबैध एंबुलेंसे1
- फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र मऊ दरवाजा में ढिलावल पास हुआ चेकिंग अभियान में कई वाहनों के चालान किए गए। फर्रुखाबाद पुलिस विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें और सुरक्षा के लिए तीन सवारी न बैठाएं। #farrukhabd #news ,#fbreel #subscribe #share1
- Post by Anish Yadav1
- Post by Thakur Sobran singh ptrkar1
- Post by Anish Yadav1
- बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज किसानों के लिए आए भगवान बनकर में सभी ने हाथ छोड़ दिया तब संत रामपाल जी महाराज ने थामा किसानों का हाथ1