धरमजयगढ़ फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन, कोटछाल बना चैंपियन धरमजयगढ़ - दीप नगर बेहरपारा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। 15 सितम्बर 2015 से 21 सितम्बर 2025 तक चले इस टूर्नामेंट में लगभग 20 टीमों ने भाग लिया और दर्शकों ने पूरे सप्ताह रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रितुराज सिंह ठाकुर का स्वागत गाजे-बाजे और पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुतियों के बीच किया गया। इस दौरान मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष संतोष प्रधान, उपाध्यक्ष हुरदानंद यादव, सुरेश किसपोट्टा, गौरव सोनी, अखिलेश जैकब, पार्षद हाफिजुल्ला खान, राजीव अग्रवाल, मेराज खान, भवानी सोनी, राफेल टोप्पो , रोहित तिर्की जय यादव सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। रोमांचक फाइनल मुकाबले में कोटछाल की टीम ने विजय हाई स्कूल पतरापारा (धरमजयगढ़) को हराकर चैंपियनशिप खिताब जीता। उपविजेता रही पतरापारा की टीम के साहसिक खेल की भी सबने सराहना की। मुख्य अतिथि रितुराज सिंह ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है और यह युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक है । आयोजन समिति दीप नगर बेहरपारा ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सात दिनों तक चले इस टूर्नामेंट ने न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का अवसर दिया बल्कि खेल और संस्कृति को एक साथ जोड़ते हुए समाज को नई दिशा भी प्रदान की।
धरमजयगढ़ फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन, कोटछाल बना चैंपियन धरमजयगढ़ - दीप नगर बेहरपारा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। 15 सितम्बर 2015 से 21 सितम्बर 2025 तक चले इस टूर्नामेंट में लगभग 20 टीमों ने भाग लिया और दर्शकों ने पूरे सप्ताह रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाया। समापन अवसर पर
मुख्य अतिथि रितुराज सिंह ठाकुर का स्वागत गाजे-बाजे और पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुतियों के बीच किया गया। इस दौरान मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष संतोष प्रधान, उपाध्यक्ष हुरदानंद यादव, सुरेश किसपोट्टा, गौरव सोनी, अखिलेश जैकब, पार्षद हाफिजुल्ला खान, राजीव अग्रवाल, मेराज खान, भवानी सोनी, राफेल टोप्पो , रोहित तिर्की जय यादव सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। रोमांचक
फाइनल मुकाबले में कोटछाल की टीम ने विजय हाई स्कूल पतरापारा (धरमजयगढ़) को हराकर चैंपियनशिप खिताब जीता। उपविजेता रही पतरापारा की टीम के साहसिक खेल की भी सबने सराहना की। मुख्य अतिथि रितुराज सिंह ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग
है और यह युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक है । आयोजन समिति दीप नगर बेहरपारा ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सात दिनों तक चले इस टूर्नामेंट ने न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का अवसर दिया बल्कि खेल और संस्कृति को एक साथ जोड़ते हुए समाज को नई दिशा भी प्रदान की।
- Post by Hari Sharma Sharma1
- Post by Santosh Sao1
- लोखंडी तुरकाडी मर्ग पर दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर एक ट्रक चालक हुवा गंभीर रूप से घायल गुरुवार की रात 12.5 मिनट पर डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात 11.23 मिनट पर लोखंडी और तुरकाडी के बिच सडक पर दो ट्रकों की आपस मे जोर दार टक्कर हों गई जिसकी वजह से एक ट्रक का चालक केबिन मे ही दब गया घटना के तुरंत बाद डायल 112 को सूचना दी गयी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक घायल ट्रक चालक को केबिन से निकाल कर नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया एवं ट्रक चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है एवं ट्रक क्षतिग्रस्त अवस्था में घटना इस्थल पर ही पड़ा हुआ है1
- एनसीसी गुमला के 6 कैडेट साइकिल से दिल्ली के लिए हुए रवाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात2
- झारखंड के सबसे सुंदर जिला चाईबासा2
- छत्तीसगढ शासन मुख्य मंत्री सेतगंगा रिपोट्र्स मोबाइल नंबर 9209052534/77740525341
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष पर सतनाम संगठन द्वारा बोदरी चकरभाठा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा बुधवार की रात 11:00 बजे सतनाम संगठन चकरभाठा के सदस्य देवेंद्र उगरे जी से मिली जानकारी के अनुसार सतनाम धर्म के प्रवर्तक, सामाजिक समरसता और मानव समानता के महान संदेशवाहक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर सतनाम संगठन चकरभाठा द्वारा बुधवार की साम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक भव्य एवं गरिमामय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर अचानकरपुर चौक से रेलवे इस्टेशन रोड पर उत्तम इन तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। शोभा यात्रा में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों के दल द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य ने नगरवासियों का मन मोह लिया। ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य करते कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया। यात्रा के दौरान “मैखे-मैखे एक समान” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभा यात्रा में शामिल बाबा गुरु घासीदास की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों द्वारा सोल्पाहार का वितरण भी किया गया शोभायात्रा में आसपास गांव के भी समाज के लोग इकट्ठा हुए डीजे धूमल की धुन पर शोभा यात्रा में समाज के लोग झूमते नजर आए साथ ही शौर्य प्रदर्शन भी किया गया1
- गुमला *महामहिम राष्ट्रपति 30 दिसंबर को गुमला में, डीसी एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण* गुमला: गुमला जिले के रायडीह प्रखंड में आगामी 30 दिसंबर 2025 को कार्तिक जत्रा आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय जनसंस्कृतिकि समागम समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह महामहिम का पहला गुमला आगमन होगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति 30 दिसंबर 2025 को रायडीह स्थित शंख मोड़, बेरियर बगीचा माझाटोली परिसर पहुंचेंगी। डीसी प्रेरणा दीक्षित, एसपी हारीश बिन जमां ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।2