Shuru
Apke Nagar Ki App…
hedline
Vikrambhardwaj Faridabad
hedline
More news from Haryana and nearby areas
- Natkhat boy viyan sehgal of faridabad /1
- डीग गांव के लोकेश ने किया फरीदाबाद जिले और देश का नाम रोशन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल गांव में खुशी का माहौल देखें लाइव.....1
- अब चालान काटेगी जनता, सरकार देगी इनाम अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर रखेगी जनता! एक नए नियम के तहत अगर कोई व्यक्ति सड़क पर किसी का वीडियो बनाकर सरकार को भेजता है, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ा जा रहा हो, तो सरकार उस व्यक्ति को इनाम देगी। यह स्कीम delhi और कुछ अन्य शहरों में शुरू हो चुकी है, जहां पब्लिक वॉच सिस्टम के तहत आम नागरिकों को ट्रैफिक पुलिस की मदद के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पहल का मकसद है — डिजिटल निगरानी और सामूहिक जिम्मेदारी के ज़रिए ट्रैफिक सुधारना।1
- लायंस क्लब का ब्लड टेस्टिंग सेंटर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान का काम करेगा खेल मंत्री गौरव गौतम पलवल लायंस क्लब पलवल ने समाज सेवा मे एक और अग्रणी कदम बढाया है। क्लब की तरफ से ब्लड टेस्टिंग सेंटर की शुरूआत की गई है। जहां बाजार रेट से 65 प्रतिशत कम रेट पर सभी टेस्ट किए जाएंगे। रविवार को खेल मंत्री गौरव गौतम ने इस सेंटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के जनपद गवर्नर ओमकार सिंह रेनू विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अजनीत कालडा ने की व मंच संचालन बंसीधर मख्रीजा ने किया। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि यह ब्लड टेस्टिंग सेंटर उन जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान का काम करेगा जो पैसो के अभाव में अपनी बिमारियो की जांच नही करवा पाते है। इसके लिए लायंस क्लब की मानव सेवा का ये सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में क्लब के प्रधान अजनीत कालडा ने बताया कि क्लब में पहले से चार प्रोजेक्ट चल रहे है जिसमें निशुल्क आंखो की जांच व निशुल्क आप्रेशन, महिलाओ के लिए सिलाई कढाई व ब्यूटी पार्लर का कोर्स और अंग्रेजी बोलना व लिखना शामिल है। अब ये पाचचां प्रोजेक्ट ब्लड टेस्टिंग सेंटर की शुरूआत शहर की मशहूर केसी प्रशांत लैब से टाइअप करके खोला गया है। लायंस भवन में रोजाना सुबह दस से 12 बजे तक कोई भी व्यक्ति ब्लड टेस्ट करवा सकता है। उन्होने बताया कि लायंस क्लब पलवल की स्थापना जुलाई 1976 में हुई थी और क्लब इस वर्ष अपनी गोल्डन जृृबली मनाएगा। लायंस क्लब पलवल के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कालडा ने सभी को क्लब की गतिविधियो से अवगत कराया। इस मौके पर छात्राओ ने अपने हाथ से बनाए हुए परिधानो की प्रदर्शनी भी लगाई जिसे खेल मंत्री सहित सभी मेहमानो ने सराहा। इसके इलावा परीक्षा में उर्तीण प्रथम , द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को समाज सेवी प्रतिमा की तरफ से निशुल्क सिलाई मशीन उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में डा. राजीव अग्रवाल, डा. प्रशांत गुप्ता, मार्किट कमेटी पलवल के चेयरमैन पंकज विरमानी, अर्जुन विरमानी, विजय आर्य, लायन संदीप कुमार, डा. प्रतिभा अग्रवाल, राकेश कुमार जगगी, जनपद सचिव योगेश गुप्ता, रिजन चेयरमैन राहुल सिंगल, स्किल विभाग के अध्यक्ष योगेन्द्र तेवतिया , रेडक्रास पलवल से अंजलि भयाना, एसडी कालेज की प्रोफेसर वंदना कालडा, गीता भवन ट्रस्ट से कमल कालडा, मनीष जैन, तरूण जुनेजा, खुशाल गांधी, अमित चुटानी, अशोक सरदाना, कृष्ण छाबडा, रश्मि मंगला आदि विशेष अतिथियो ने छात्राओ का हौसला बढाया। इसके इलावा छात्राओ को सिलाई कढाई का कोर्स करवाने वाली कल्पना डागर, पार्लर का कोर्स करवाने वाली सोनिया सेनी और तथा छात्राओ को अंग्रेजी का कोर्स करवाने वाली चाहत मनचंदा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब पलवल के सचिव अजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष पराग कालडा, डा. सुभाष गोयल, संजय खत्री, विनोद बसंल, पदम जैन, ब्रिजमोहन तायल, आसानंद छाबडा, नितिन जैन, विपिन सिंगला, कनुज खुराना, निपुन मलिक, राहुल डंग, राहुल गुप्ता, पुनित कालडा, आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।1
- हरदोई के डीएम राजघाट का किया निरीक्षण और मकर सक्रांति की तैयारी1
- Post by IndiaNews 9Live1
- रेखा सिंह दिल्ली 🌳⚪🧡3
- Shubh somwar / har har mahadev / viyan sehgal of Faridabad1