मुगमा. निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह एनएच टू को पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से एक दिव्यांग युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.घटना बुधवार की देर शाम साढे सात बजे की है. घटना के बाद चालक ने ट्रक छोड़ कर भाग निकला. वहीं स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 19 के दोनों लने को जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लंबी लाईन लग गई. घटना की सूचना पर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची. --कैसे घटी घटना. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंचनडीह निवासी गुड्डन अंसारी (30) साइकिल से पैदल ही सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान निरसा की ओर से आ रही ट्रक संख्या जेएच 02 एआर- 3076 की चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लगों ने मृतक के परिजन को सरकरी लाभ व मुआवजा देने की मांग को लेकर एनएच के दोनों लेन को जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची निरसा पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. बताया जाता है कि मृतक एक पैर से अपंग था और इटली बेचने का काम करता था. वह किसी काम से सड़क पार धर जा रहा था. आक्रोशीत लोगों ने कहा कि इस जगह पर पहले भी दर्जनों बार दुर्घटना घट चुकी है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लाईट व ट्राफिक व्यवस्ता की मांग की गई लेकिन अबी तक किसी भी प्रकार का पहल प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. कहा कि जबतक उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तबतक सड़क जाम रहेगा. समाचार लिके जाने तक सड़क जाम है
मुगमा. निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह एनएच टू को पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से एक दिव्यांग युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.घटना बुधवार की देर शाम साढे सात बजे की है.
घटना के बाद चालक ने ट्रक छोड़ कर भाग निकला. वहीं स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 19 के दोनों लने को जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लंबी लाईन लग गई. घटना की सूचना
पर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची. --कैसे घटी घटना. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंचनडीह निवासी गुड्डन अंसारी (30) साइकिल से पैदल ही सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान निरसा की ओर से आ रही ट्रक संख्या जेएच
02 एआर- 3076 की चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लगों ने मृतक के परिजन को सरकरी लाभ व मुआवजा देने की मांग को लेकर एनएच के दोनों लेन को
जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची निरसा पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. बताया जाता है कि मृतक एक पैर से अपंग था और इटली बेचने का काम करता
था. वह किसी काम से सड़क पार धर जा रहा था. आक्रोशीत लोगों ने कहा कि इस जगह पर पहले भी दर्जनों बार दुर्घटना घट चुकी है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लाईट व ट्राफिक व्यवस्ता की मांग
की गई लेकिन अबी तक किसी भी प्रकार का पहल प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. कहा कि जबतक उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तबतक सड़क जाम रहेगा. समाचार लिके जाने तक सड़क जाम है
- Post by प्रेम कुमार साव1
- बाघमारा। कतरास के कतरास कॉलेज में प्राचार्य वीरेंद्र कुमार द्वारा अर्थशास्त्र की शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में अखिला भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। और प्राचार्य वीरेंद्र कुमार को इस्तीफा देने की मांग कर रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनिश्चितकालीन धरना को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह कतरास कॉलेज पहुंची और धरना दे रहे छात्रों से बात की। वहीं शारदा सिंह ने कतरास कॉलेज का निरीक्षण किया। जिसके बाद शारदा सिंह से पत्रकारों से बात की और कहा कि कतरास कॉलेज की स्थिति काफी दयनीय है। यहां दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। वहीं शिक्षिका के साथ अगर दुर्व्यवहार होता है तो बच्चियां कहां से सुरक्षित रहेंगी। इस मुद्दे से राज्यपाल महोदय को अवगत कराउंगी। शारदा सिंह ने कतरास कॉलेज की स्थिति को लेकर कहा कि निरीक्षण करने के बाद देखा कि यहां सुविधा का अभाव है। गंदगी है , साफ पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं होता है। कार्यालय की स्थिति भी ठीक नहीं है। सभी बिंदु पर उचित फोरम में बात रखूंगी। वहीं बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव कतरास कॉलेज कतरास पहुंचे और आंदोलन कर रहे छात्रों से बात की और सकारात्मक आश्वासन दिया कि उक्त घटना की जांच की जाएगी। सभी पक्षों के बातों को रिकॉर्ड में लिया जाएगा। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ लक्ष्मण यादव के आश्वासन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता ने कहा कि बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव के आश्वासन पर धरना को समाप्त किया गया। हमे जो आश्वासन दिया गया है अगर वह पूरा नहीं होता है तो हम बाध्य होकर फिर आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही प्रशासन और महाविद्यालय प्रबंधन की होगी।1
- कामाख्या जंक्शन से कोलकाता वंदे भारत ट्रेन चलाया गया#jharkhand #asma #india#bihar News #crime#suppet1
- Post by Pradip Manjhi1
- Mera Gardi Mera Bangla1
- ऐसा ही गाना अगर कोई सिंगर गाया तो video तुरंत वायरल हो जाता।1
- कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू। निरसा श्रीमद् भागवत कथा उत्सव समिति माड़मा शिव मंदिर कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ बुधवार से शुरू हुआ। यज्ञ स्थल से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चियां गाजे बाजे के साथ सांगमहल स्थित खुदिया नदी नदी पहुंचे। पूरे वैदिक विधि विधान के साथ वरुण देवता का आह्वान कर कलश में जल संग्रह कर यज्ञ स्थल पर लाया गया। यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया। श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायनी -साध्वी निष्ठा अवस्थी श्रीमद् भागवत के महात्म पर चर्चा करते हुए वृंदावन से आई कथा वाचिका साध्वी निष्ठा अवस्थी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को पापों से मुक्त कर भक्ति, ज्ञान और वैराग्य प्रदान करती है। इसे मोक्षदायिनी माना गया है, जो सात दिनों में आत्मा का शुद्धिकरण करके ईश्वर से मिलाती है। यह भागवत कलयुग में पापों का नाश कर अकाल मृत्यु टालती है और आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है। भागवत महापुराण के अनुसार, यह कथा कल्पवृक्ष के समान है, जो सभी इच्छाओं की पूर्ति करती है।श्रीमद्भागवत कथा महज एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि साक्षात भगवान कृष्ण का स्वरूप है। यह जीव के उद्धार के लिए, विशेषकर कलयुग में, सबसे सरल और प्रभावी मार्ग माना गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमद् भागवत कथा उत्सव समिति के सदस्यों की भूमिका रही।3
- पति सामने -पत्नी को छेड़ छाड़ बिहार के कुछ बिहारी दुष्कर्म बुद्धि देखिये #jharkhand #bihar #india #news1
- Post by Pradip Manjhi1