*अधिवक्ता सभागार में अमर सृष्टि अखबार के ब्यूरो चीफ हरिओम सिंह के आयोजन में अमर सृष्टि नववर्ष 2026 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न* आपको बताते चलें कि अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील के अधिवक्ता सभागार में अमर सृष्टि अखबार के ब्यूरो चीफ हरिओम सिंह के आयोजन में अमर सृष्टि नववर्ष 2026 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर द्वारा अमर सृष्टि अखबार के प्रधान संपादक अनिल सिंह के साथ सरस्वती के चित्र पर पुष्प,धूप,दीप अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में अयोध्या जिले से अमर सृष्टि अखबार के रिपोर्टर व अन्य अखबार व इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टर मौजूद रहे,अमर सृष्टि परिवार द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा अमर सृष्टि का कलेंडर, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में वर्तमान में पत्रकारों की भूमिका विषय पर आयोजित गोष्ठी में आए हुए वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए,प्रभारी निरीक्षक बोले जो दिखता है, वहीं बिकता है,सत्यापित की गई खबरों का प्रकाशन किया जाना सर्वथा उचित है, मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष बोले आप लोग सच को जनता तक पहुंचाते हैं और हम लोग सच का परीक्षण कर असली सच जनता तक पहुंचाने का कार्य करते है,कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष, तहसील बीकापुर बार के अध्यक्ष अवधराम यादव,कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा “विनम्र” सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए,कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी पत्रकार के द्वारा किया गया,कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम में कई पत्रकारों ने अपने विचार व सुझाव रखे उसी कड़ी ,प्रभारी निरीक्षक बीकापुर अमरेंद्र बहादुर सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। जिस मौके पर विभिन्न संस्थानों के दर्जनों पत्रकार गण सामिल रहें।
*अधिवक्ता सभागार में अमर सृष्टि अखबार के ब्यूरो चीफ हरिओम सिंह के आयोजन में अमर सृष्टि नववर्ष 2026 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न* आपको बताते चलें कि अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील के अधिवक्ता सभागार में अमर सृष्टि अखबार के ब्यूरो चीफ हरिओम सिंह के आयोजन में अमर सृष्टि नववर्ष 2026 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर द्वारा अमर सृष्टि अखबार के प्रधान संपादक अनिल सिंह के साथ सरस्वती के चित्र पर पुष्प,धूप,दीप अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में अयोध्या जिले से अमर सृष्टि अखबार के रिपोर्टर व अन्य अखबार व इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टर मौजूद रहे,अमर सृष्टि परिवार द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा अमर सृष्टि का कलेंडर, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में वर्तमान में पत्रकारों की भूमिका
विषय पर आयोजित गोष्ठी में आए हुए वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए,प्रभारी निरीक्षक बोले जो दिखता है, वहीं बिकता है,सत्यापित की गई खबरों का प्रकाशन किया जाना सर्वथा उचित है, मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष बोले आप लोग सच को जनता तक पहुंचाते हैं और हम लोग सच का परीक्षण कर असली सच जनता तक पहुंचाने का कार्य करते है,कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष, तहसील बीकापुर बार के अध्यक्ष अवधराम यादव,कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा “विनम्र” सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए,कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी पत्रकार के द्वारा किया गया,कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम में कई पत्रकारों ने अपने विचार व सुझाव रखे उसी कड़ी ,प्रभारी निरीक्षक बीकापुर अमरेंद्र बहादुर सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। जिस मौके पर विभिन्न संस्थानों के दर्जनों पत्रकार गण सामिल रहें।
- विधानसभा गोसाईगंज के सम्मानित जनता जनार्दन से आग्रह है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माननीय लोकप्रिय जनप्रिय विधायक बड़े भैया परम आदरणीय श्री इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी जी के हाथों को मजबूत करें। और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें। 12 जनवरी समय 11.30 #मंगलसी चौराहा अयोध्या3
- जो दिखता है वही बिकता है,1
- delhi के MLA श्री अजय महावर जी अपने क्षेत्र को विकास कार्यों से आम जनता को हौसला बढ़ते हुए लाभ दे रहे हैं1
- Pramod Kumar Goswami. 11/01/20261
- *प्रेस नोट* *दिनांक 10.01.2026* *थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती* *नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झाँसा देकर ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को मुण्डेरवा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री अभिनन्दन* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री श्यामकान्त* के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रूधौली *श्री कुलदीप सिंह यादव* के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा *श्री प्रदीप कुमार सिंह* के नेतृत्व में मुण्डेरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 03/2025 धारा 137(2), 87, 351(3) BNS थाना मुण्डेरवा बस्ती से सम्बन्धित अभियुक्त राज पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र साकिन किठुरी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को मुखबीर की सूचना पर मुण्डेरवा रेलवे स्टेशन के बाहर से आज दिनांक 10.01.2026 को समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । विदित हो कि थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के वादी मुकदमा श्री रामदयाल द्वारा दिनांक 05.01.2026 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त राज व उनकी माता के द्वारा वादी मुकदमा की नाबालिग लड़की/अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री मुरलीधर मिश्र द्वारा की जा रही थी। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1. राज पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र साकिन किठुरी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष *गिरफ्तार करने वाली टीम* 1. थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 2. उ0नि0 श्री उ0नि0 मुरलीधर मिश्रा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 3. हे0का0 पुनित पाठक थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 4. का0 कामोद कुशवाहा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती1
- रामलीला मैदान की जमीन बना मौत का कारण, अरिया बाजार में युवक की हत्या #ambedkar_nagar1
- *बरगद के पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव* *अम्बेडकरनगर* आलापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर मंडप गांव में जयप्रकाश निषाद (45 वर्ष)का शव बरगद के पेड़ में फंदे से लटकता हुआ मिला। जयप्रकाश निषाद तालाब की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन जाते थे, आज रविवार को जयप्रकाश का शव मिला।जांच में जुटी पुलिस टीम नें शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव नें बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। *ब्यूरो रिपोर्ट वैभव सिंह*✍️1
- बाराबंकी जिले में घोर ठंड DM को स्कूलों में छुट्टी करना चाहिए आज से उतर भारत वर्ष में ठंड तेज हवा।।1