Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kepe Goa area ka news
Dhanesh Singh
Kepe Goa area ka news
More news from Betul and nearby areas
- नेता बनने में सालों लगते हैं- राहुल, देश में दो नमूने हैं बताया योगीजी ने, समाजवादियों का कोडिन पर प्रदर्शन, हमने भी कमीशन लिया बोले माझी, बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए मार्च और 102 वर्षीय महिला ने लिया अय्यप्पा स्वामी का आशीर्वाद....देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- इंदौर में 'चिश्ती फाउंडेशन' के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, सैकड़ों मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ1
- बेटमा - बेटमा पुलिस ने अवैध शराब सहित वाहन को किया जप्त1
- सीहोर के आष्टा में करणी सैनिकों पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की, बाकियों की पहचान CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर होगी,100 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों पर बलवा तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है1
- थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र में हुई घटना के चिन्हित आरोपी गिरफ्तार दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की एवं वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस की सक्रियता से अब तक 04 आरोपियों 1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद 2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन 3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन 4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु आगे की कार्यवाही जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।2
- Location: Ashta, Sehore, Madhya Pradesh Date: December 21 Police and Karni Sena members threw stones at the Muslim community. In the Alipur area of Ashta, some Karni Sena members stopped their vehicles and urinated in public. Local residents objected, which led to a dispute.1
- *आष्टा पूर्ण बंद* करणी सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने तेईस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आष्टा नगर बंद का आह्वान किया था। नगर के सभी व्यवसाइयों ने अपना कारोबार बंद कर व्यापारी एकता का परिचय दिया l अस्पताल चौराहे से एक जुलूस प्रारंभ होकर बुधवारा, गल चौराहा, कालोनी चौराह होते हुए तहसील कार्यालय पहुचा और एसडीओ राजस्व को ज्ञापन सौंपा l2
- Post by Dvarka tumram1
- मनवाड़ा में हुए चचरे भाई की हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहले ही काट चुका था हत्या के मामले में सजा। एंकर नर्मदापुरम/ जिले के बाबई से लगे हुए ग्राम मनवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की विगत दिनों हत्या की गई थी। इस पूरे मामले को लेकर एसपी साई कृष्णा ने प्रेस वार्ता की, जिसमें पूरे हत्या के मामले में सम्मिलित पांच आरोपियों ने क्यों हत्या की थी इसकी जानकारी दी। मुख्य आरोपी पहले भी हत्या के मामले में सजा काट चुका है। यह पूरा मामला शराब पीने के बाद बढे विवाद से हुआ। जिसमें आरोपियों ने मिलकर पहले उन्हें अचेत किया और इसी अवस्था में ऑटो में डालकर बागरा तवा के जंगल ले गए। इसके बाद दोनों को अलग-अलग लोकेशन पर मार कर फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस को आरोपी ने गुमराह करते हुए पूरा मामला रेट कंपनी पर डाल दिया था, लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई। नर्मदापुरम एसपी साईं कृष्णा ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले के 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दोहरे हत्याकांड में गांव के ही केवल कीर से शराब पीने के बाद -विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। जिसके बाद केवल ने शुभम ओर करण कीर को अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर मारपीट की, साथ ही उन्हें यहां से बागरा तवा के जंगल में ले जाकर मारपीट की है, वही एक की मौत बागरा तवा के जंगल में हो गई और दूसरे को वह से 20 किमी दूर ले जाकर रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। जिससे करण की मौत रेल एक्सीडेंट से हो गई। दोनों की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने हर बिंदु पर जांच कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की , पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वही पूरी टीम को आई जी महोदय से निवेदन कर 25 हजार रुपए का ईमान दिलाया जाएगा।1