बलुआ बजाहुर में मिला एक युवती का शव हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी मिर्जापुर/चुनार थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बलुआ बजाहुर में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी गण व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच की गयी तो मृतका की पहचान अंशू चौरसिया पत्नी किशन चौरसिया निवासिनी अमरा थाना कंदवा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-22 वर्ष के रूप में हुई । मृतका की माता से संपर्क किया गया तो यह जानकारी मिली कि मृतका की पूर्व में 02 शादी हुई थी जो वर्तमान में अपने परिजन एवं ससुरालीजन से अलग रह रही थी, यह भी पता चला कि मृतका अपने किसी नजदीकी/परिचित के साथ यहां आयी थी जिसके साथ यह घटना हुई है । मृतका अंशु उपरोक्त के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । चन्दौली व मुगलसराय दोनों स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गयी है शीघ्र की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । *अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, मीरजापुर की बाइट-*
बलुआ बजाहुर में मिला एक युवती का शव हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी मिर्जापुर/चुनार थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बलुआ बजाहुर में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी गण व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच की गयी तो मृतका की पहचान अंशू चौरसिया पत्नी किशन चौरसिया निवासिनी अमरा थाना कंदवा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-22 वर्ष के रूप में हुई । मृतका की माता से संपर्क किया गया तो यह जानकारी मिली कि मृतका की पूर्व में 02 शादी हुई थी जो वर्तमान में अपने परिजन एवं ससुरालीजन से अलग रह रही थी, यह भी पता चला कि मृतका अपने किसी नजदीकी/परिचित के साथ यहां आयी थी जिसके साथ यह घटना हुई है । मृतका अंशु उपरोक्त के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । चन्दौली व मुगलसराय दोनों स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गयी है शीघ्र की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । *अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, मीरजापुर की बाइट-*
- Post by NEWS TIME UP1
- ढकवा गांव पहुंचे सांसद वीरेंद्र सिंह, मृतक आकाश निषाद के परिजनों से की मुलाकात1
- वाराणसी में स्पाइस जेट के खिलाफ वाराणसी में शिकायत स्पाइस जेट के यात्री ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर से की शिकायत लखनऊ में जबरिया उतार कर बस से यात्री को भेजा गया वाराणसी ।1
- विकास कार्यों की जांच करने पर पहुंचे अधिकारी मेजा प्रयागराज। विकास खंण्ड उरुवा के ग्राम सभा पकरी सेवार में उस समय खलबली मच गई जब विकास कार्यों की जांच करने अधिकारियों की टीम पहुंची।जिलाधिकारी के निर्देश पर पकरी सेवार ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता की जांच करने गुरुवार को टीम पहुंची। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा की अगुवाई में टीम सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। आंगनबाड़ी केंद्र में जांच अधिकारी व उनके साथ रहे एडीओ (एजी) नीरज सोनी ने जांच के समय मौजूद रहे ग्रामीणों को फटकार लगाकर हटा दिया। कहा कि मौके पर केवल ग्राम प्रधान व शिकायतकर्ता ही रहेंगे। अधिकारी के इस बर्ताव से ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने कहा कि जांच में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को शिकायतकर्ता के साथ रहना जरूरी है। आंगनबाड़ी की जांच करने के बाद जांच अधिकारी ग्राम पंचायत भवन पहुंच गए, जहां शिकायतकर्ता के सभी बिंदुओं पर वार्ता किया। शिकायतकर्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कि नाली निर्माण के लिएग्राम प्रधान द्वारा दोबारा धन निकाला गया है। जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद पंचायत सचिव अतुल गुप्ता से कहा कि वह कार्य की फोटो व बिल वाउचर लेकर तीन दिनों के भीतर उनके पास पहुंचे।ग्राम पंचायत भवन में हुई बैठक में शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी को बताया कि प्रधान रेनू पांडे को जांच के दौरान होना चाहिए था परंतु वह मौजूद नहीं। उनके सारे कार्य उनके पति मिथिलेश कुमार पांण्डेय करते हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है।जांच अधिकारी ने हैंडपंप रिबोर कीप्रधान जानकारी के लिए प्रधान प्रतिनिधि से पूछा तो इसकी जानकारी न तो प्रधान प्रतिनिधि दे सके और न ही वहाँ उपस्थित पंचायत सचिव अतुल गुप्ता इस पर प्रतिनिधि व पंचायत सचिव को फटकार लगाई। शिकायतकर्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी द्वारा केवल खानापूर्ति किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सही ढंग से धांधली की जांच नहीं की गई तो वह जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठेंगे।3
- करछना थाना क्षेत्र – धरवारा गांव धरवारा गांव में टोंस नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाया। 🚜 थाना प्रभारी अनूप सरोज के नेतृत्व में पुलिस ने जेसीबी से अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाला रास्ता खुदवाकर बंद कर दिया, जिससे खनन कार्य पूरी तरह ठप हो गया। 👮♂️ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ⚠️ स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अवैध खनन की सूचना तुरंत पुलिस को दें। 📲 अपने क्षेत्र की ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए पेज को फॉलो और पोस्ट को शेयर करें। #Prayagraj #Karchhana #Dharwara #IllegalMining #SandMining #UPPolice #BreakingNews1
- पति के गंजेपन और शिक्षा पर झूठ बोलने पर पत्नी ने FIR दर्ज कराई। मामले में धोखाधड़ी, मारपीट और 15 लाख रुपये छीनने के आरोप शामिल हैं।1
- यूपी में बेटियों की पढ़ाई को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अगर एक परिवार की दो बेटियां एक ही स्कूल में पढ़ेंगी तो दूसरी बेटी की फीस माफ होगी। यह सुविधा सरकारी और निजी स्कूलों दोनों पर लागू करने की तैयारी है। योजना से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी।1
- भदोही पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा – सपा और कांग्रेस को न ग्रामीण विकास की चिंता है, न बेरोज़गारी की, उन्हें समस्या ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम’ से है। SIR मुद्दे पर अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना। #Bhadohi #AkSharma #UPPolitics #BreakingNews1